श्रद्धा कपूर की आने वाली ये 5 फ़िल्में निर्धारित करेंगी बॉलीवुड में उनका भविष्य !
- मार्टीनी शॉट्स
- अपडेट:
- लेखक: Pallavi Jaiswal (एडिटोरियल टीम)
बॉलीवुड की सबसे बेहतरीन एक्ट्रेसेज़ में से एक मानी जाने वाली एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर के भविष्य पिछले साल की शुरुआत तक बेशक काफी उज्वल था। लेकिन बाद में ये बात बदल गयी क्योंकि श्रद्धा ने एक के बाद एक फ्लॉप फ़िल्में देना शुरू किया। अब आगे उनका क्या होगा ?
बॉलीवुड के सबसे फेमस विलेन शक्ति कपूर की बेटी श्रद्धा ने अपने करियर की शुरूआत फिल्म 'लव का द एन्ड' से की थी। ये फिल्म यश राज फिल्म्स के बैनर के तहत बनी थी और फ्लॉप हुई थी। लेकिन श्रद्धा की दूसरी फिल्म 'आशिकी 2' के हिट होते ही उनकी सारी शिकायतें दूर हो गयीं। श्रद्धा ने 'आशिक़ी 2' के लिए अपार सराहना पायी। 2014 में उनका बढ़िया करियर और बेहतरीन हो गया। जहाँ उस साल की सबसे सराही जाने वाली फिल्म 'हैदर' थी तो वहीं श्रद्धा को फिल्म 'एक विलेन' से अपनी कमर्शियल अपील वापस मिली। 2015 और 2016 में आयी उनकी फ़िल्में 'ABCD 2' और 'बाग़ी' भी कमाल की गयी थीं।
लेकिन उसके बाद उनका करियर ऊँचाईओं से नीचे आने लगा। उनकी फिल्म 'रॉक ऑन 2' और 'ओके जानू' के असफल होने से उनका बॉलीवुड में दर्जा सवालों के बीच घिर गया। अब श्रद्धा के पास अपना करियर वापस ट्रैक पर लाने का मौका दोबारा आ गया है। आइये आपको बताएं कौन-सी फिल्मों से उनके भविष्य का निर्णय हो सकता है:
साहो

बाहुबली प्रभास और एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर हैं साथ में फिल्म 'साहो' में काम कर रहे हैं। श्रद्धा इस फिल्म में डबल रोल निभा रही हैं और इस फिल्म की शूटिंग ज़ोरों-शोरो से हैदराबाद में हो रही है।
साइना

श्रद्धा ने साइना नेहवाल की बायोपिक में उनका किरदार पाया है। बैडमिंटन की खिलाड़ी साइना के जीवन पर बनने वाली इस फिल्म का नाम भी साइना ही होगा। इसे अमोल गुप्ते डायरेक्ट करेंगे और भूषण कुमार प्रोड्यूस करेंगे। इस फिल्म का काम बीच में कुछ समय के लिए रुक गया था, मगर अब इसपर फिर से काम शुरू हो गया है। इस फिल्म के 2019 के अंत तक रिलीज़ होने की उम्मीद है।
छिछोरे

डायरेक्टर नितेश तिवारी की इस फिल्म में श्रद्धा पहली बार सुशांत सिंह राजपूत के साथ काम करेंगी। इस फिल्म में इन दोनों के अलावा वरुण शर्मा और ताहिर राज भसीन भी होंगे।
स्ट्रीट डांसर

'ए बी सी डी 2' के बाद श्रद्धा एक बार फिर वरुण धवन के साथ इस फिल्म में नज़र आएंगी। 'स्ट्रीट डांसर' भारत की पहली 4डी डांस फिल्म होगी और इसे काफी बड़े पैमाने पर बनाया जाएगा। फिल्म के डायरेक्टर रेमो डिसूज़ा होंगे।
बाग़ी 3

'बाग़ी 2' से बाहर रहने के बाद इसके सीक्वल में श्रद्धा को एक बार फिर जगह मिलेगी और परदे पर टाइगर श्रॉफ के साथ उनकी हॉट जोड़ी फिर से देखने को मिलेगी।
- share
- Tweet
रिलेटेड कंटेंट
The Big Bull रिव्यू
अभिषेक बच्चन स्टारर ‘द बिग बुल’ रिलीज़ हो चुकी है और इस फिल्म के डायरेक्टर कुकी गुलाटी ने जिस हिम्मत (य... और देखें
Hello Charlie रिव्यू
आदर जैन लंबे समय से अपनी फिल्म 'हेलो चार्ली' को लेकर सुर्खियों में बने हुए थे। पिछले दिनों फिल्म का ट्... और देखें
Saina रिव्यू
स्पोर्ट्स बायोपिक को बॉलीवुड का सबसे सुरक्षित फार्मूला माना जा सकता है। 'साइना' में भी कमोबेश वही मसाल... और देखें