बॉक्स-ऑफिस कलेक्शन : फरहान की 'लखनऊ सेंट्रल' को पीछे छोड़ आगे निकली कंगना की 'सिमरन' !

    बॉक्स-ऑफिस कलेक्शन : फरहान की 'लखनऊ सेंट्रल' को पीछे छोड़ आगे निकली कंगना की 'सिमरन' !

    इस हफ्ते कंगना रनौत और फरहान अखतर की फ़िल्में लखनऊ सेंट्रल और सिमरन बॉक्स-ऑफिस पर टकराई हैं। यूं तो इन दोनों ही फिल्मों से लोगों को उम्मीदें थीं लेकिन कंगना की 'सिमरन' ने कमाई के मामले में फरहान अख्तर की 'लखनऊ सेंट्रल' को पछाड़ दिया है। रिलीज के दूसरे दिन कंगना की फिल्म की कमाई में पहले दिन के मुकाबले 35.74% की बढ़त देखने को मिली। ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक फिल्म ने दूसरे दिन 3.76 करोड़ रुपये की कमाई की। इसी के साथ फिल्म का अब तक का कलेक्शन 6.53 करोड़ रुपये हो चुका है।

    दूसरी ओर फरहान अख्तर की 'लखनऊ सेंट्रल' धीमी रफ्तार से बॉक्स-ऑफिस पर दौड़ रही है। दूसरे दिन फिल्म के खाते में 2.82 करोड़ रुपये आए। इसी के साथ फरहान की फिल्म ने शुरुआती दो दिनों में 4.86 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है। शुरुआती दो दिनों की कमाई के मामले में कंगना, फरहान से आगे निकली गयी हैं।

    बता दें कि कंगना ने अपनी फिल्‍म 'सिमरन' का जोर-शोर से प्रमोशन कियाहै। प्रमोशनल इंटरव्यू में अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़ी बातों पर खुलकर बातचीत कर, उन्होंने जमकर सुर्खियां भी बटोरीं। हालांकि कंगना के इन्‍हीं इंटरव्‍यूज़ के चलते उनकी फिल्म 'सिमरन' कुछ हद तक साइड लाइन भी हुई। फिल्‍म 'सिमरन' में कंगना गुजराती लड़की प्रफुल पटेल का किरदार निभा रही हैं, जो अटलांटा में रहती हैं। फिल्म 'सिमरन' का निर्देशन हंसन मेहता ने किया है। वहीं फरहान अख्‍तर की 'लखनऊ सेंट्रल' कुछ कैदियों के जेल से भागने की कहानी है। फरहान के साथ इस फिल्‍म में डायना पेंटी, दीपक डोबरियाल और रोइट रॉय हैं। 'लखनऊ सेंट्रल' का निर्देशन रंजीत तिवारी ने किया है।