चीन में बॉलीवुड फ़िल्मों के हिट होने का क्या है राज़? जानिए यहां !

    चीन में बॉलीवुड फ़िल्मों के हिट होने का क्या है राज़? जानिए यहां !

    आमिर खान की ज़बरदस्त फिल्म 'दंगल' के चीन में कई रिकार्ड्स तोड़ने और दुनिया के दुसरे सबसे बड़े मार्किट में लगभग 2000 करोड़ रुपये कमाने के बाद उनकी दूसरी फिल्म 'सीक्रेट सुपरस्टार' ने भी बढ़िया कमाई की है। लगभग 1000 करोड़ की कमाई के साथ फिल्म 'सीक्रेट सुपरस्टार' ने चीन के बॉक्स-ऑफिस पर अपनी भारतीय कमाई से लगभग 20 गुना ज़्यादा पैसा कमा लिया है। इससे साबित होता है की चीन के दर्शकों को भारतीय फिल्मों से जुड़ने का कारण मिल गया है। जी नहीं, वो कारण आमिर खान नहीं बल्कि कुछ और है।

    बॉलीवुड की इन 7 फिल्मों ने दुनियाभर में की 500 करोड़ से ज़्यादा की कमाई !

    जहां बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान को चीन के मार्किट में भारतीय फ़िल्मों को स्थापित करने और उनके परिचय देने का श्रेय जाता है वहीं आगे क्या होगा ये सिर्फ आमिर पर निर्भर नहीं करता। सलमान खान की फिल्म 'बजरंगी भाईजान' ने भी कुछ दिनों पहले 100 करोड़ का मार्क क्रॉस किया है और कुछ ही हफ़्तों में एक और सफलता की कहानी हमें दी है।

    चीन में बॉलीवुड फ़िल्मों के हिट होने का क्या है राज़? जानिए यहां !

    अगर चीन के दर्शकों द्वारा दिये गये रिस्पांस की प्रामाणिक स्टडी पर ध्यान दिया जाये तो हो सकता है कि भारतीय फिल्मों का इमोशनल फैक्टर चीन के दर्शकों के दिल को छू रहा है। क्योंकि ये चीन और पश्चिम में बनने वाली फ़िल्मों के कंटेंट से काफी अलग है। फ़िल्में जैसे पीके, दंगल, सीक्रेट सुपरस्टार और अब बजरंगी भाईजान ने चीन की जनता को ऐसी स्टोरीज़ में विश्वास दिलाया है, जो ना सिर्फ सच हैं बल्कि दर्शकों की भावनाओं के साथ भी जुड़ती हैं और लोगों के दिल में बस जाती है।

    ये 15 फिल्में चाहे जितनी बार देखें, ये आपको हर बार रुला देती हैं !

    चीन के कई हीरोज़ की सफलता की कहानी भी भारत की ही तरह ज़मीन से जुड़ी और प्रेरणादायक हैं। लोगों का संघर्ष, उनकी सामाजिक लड़ाईयां आदि ये याद दिलाती हैं कि चीन और भारत दोनों देशों के पास एक जैसी ही कहानियां हैं। हालांकि चीन की जनता को वो कंटेंट नहीं मिल रहा था, जिसे उसकी तलाश थी। और अब उस तलाश को भारतीय फ़िल्मों ने पूरा कर दिया है।

    कभी रिलीज़ नहीं हुई सलमान खान की ये 15 फिल्में !

    इस बात से हम एक बेहद महत्वपूर्ण पॉइंट पर पहुंचे हैं कि भारतीय डिस्ट्रीब्युटर्स को चीन के मार्किट में मिलने वाली सफलता के साथ बहना नहीं चाहिए। जहां कुछ समझदार लोग बहुत सोच समझकर देश में चीन के प्रोडक्ट को आने दे रहे हैं वहीं ये बहुत ज़रूरी है कि फिल्मों से हमारा बेस मज़बूत किया जाए। फिल्म 'दंगल' और 'सीक्रेट सुपरस्टार' ने लगभग पूरे चीन का परिचय बॉलीवुड से करवा दिया है और आगे आने वाले समय में चीन के दर्शकों को और बढ़िया फ़िल्में देखने को मिलेंगी जो उन्हें हमारे साथ और बांधेगी।