एनर्जी और इमोशन्स का भरपूर डोज है कंगना रनौत की फिल्म 'पंगा' का टाइटल टैक
- मार्टीनी शॉट्स
- अपडेट:
- लेखक: रोहित मौर्य (एडिटोरियल टीम)
कंगना रनौत और जस्सी गिल स्टारर फिल्म पंगा का टाइटल ट्रैक रिलीज हुआ है। ये गाना काफी एनर्जेटिक है। इसमें कंगना को कबड्डी में दोबारा कमबैक करने की तैयारी करते दिखाया गया है। 2.20 मिनट के इस गाने कंगना को एक कामकाजी महिला से दोबारा प्लेयर बनते दिखाया गया है।
कमाल की बात है कि जस्सी गिल यानी फिल्म में उनके पति तो कंगना का साथ दे रही रहे हैं बल्कि उनका बेटा भी कंगना की तैयारी में उनका साथ दे रहा है। ये पूरा गाना देखने में तो प्रेरणा दे ही रहा है साथ ही सुनते वक्त एक एनर्जी पैदा कर रहा है। गाने और वीडियो का तालमेल काफी बढ़िया है। ये वो गाना तो नहीं जो डिस्को में बजेगा लेकिन फिल्म के थीम सॉन्ग के हिसाब से फिट है।
ऑडियो की बात करें तो गाने को हर्षदीप कौर, दिव्या कुमार और सिद्धार्थ महादेवन ने गाया है। जबकि इसे जावेद अख्तर ने लिखा है। गाने के बोल भी प्रेरित कर रहे हैं। रिवाजों से, समाजों से, बंधनों से.. ऐसे ऐसे चीजों से पंगा लेने की बात गाने के लिरिक्स मे है। जो हर किसी को इंस्पायर कर दे।
'पंगा' गाने में पंगा लेते हुए तो दिखाया गया है साथ ही इस पंगे की क्या कीमत चुकानी होती है ये भी दिखाया गया है। लेकिन एक स्ट्रगल के बाद जो खुशी मिलती है। उससे न सिर्फ कंगना बल्कि जस्सी और उनके बेटे को जो खुशी मिलती दिखाई गई है वो इस स्ट्रगल से कहीं ज्यादा है।
अश्विनी अय्यर तिवारी ने फिल्म को डायरेक्ट किया है। वो ही कंगना को पंगा दिला रही हैं। फिल्म का ट्रेलर तो बेहतरीन था ही। ये गाना भी काफी बेहतरीन है। जब ये गाना फिल्म में देखने को मिलेगा तो और बढ़िया लगेगा। 'पंगा' 24 जनवरी को रिलीज होगी। लेकिन फिलहाल आप ये 'पंगा' गाना यहां सुन सकते हैं।
- share
- Tweet
रिलेटेड कंटेंट
Wonder Woman 1984 रिव्यू
कहते हैं न ‘बी केयरफुल व्हाट यू विश फॉर’ (यानि सोच समझकर मांगें)... मेरे खयाल से वंडरवुमन के सीक्वल... और देखें
Shakeela रिव्यू
ऋचा चड्ढा और पंकज त्रिपाठी जैसे धांसू परफॉर्मर, साउथ की एडल्ट फिल्म स्टार के संघर्ष की रियल लाइफ कहानी औ... और देखें
AK vs AK रिव्यू
अनुराग कश्यप ने सालों अनिल कपूर को दो फिल्में ऑफर की थीं, लेकिन बात नहीं बनी, इस बार बात बन गई है औ... और देखें