'मरजावां' के 'एक तो कम जिंदगानी' गाने में फीका रह गया नोरा फतेही का जलवा

    'मरजावां' के 'एक तो कम जिंदगानी' गाने में फीका रह गया नोरा फतेही का जलवा

    'मरजावां' के 'एक तो कम जिंदगानी' गाने में फीका रह गया नोरा फतेही का जलवा

    पोकर का गेम जमा है। दूसरी तरफ रिंग में बॉक्सिंग हो रही है और उसके बाद सामने आ जाती हैं नोरा फतेही जिन्हें देखकर वहां मौजूद कर एक मर्द जो जैसा था वहीं रुक जाता है। देखकर तो लगेगा कि अब कुछ धमाका होने वाला है। इसके बाद नोरा फतेही का डायलॉग कि कल मेरी शादी है और आज आजादी। एक्साइटमेंट नहीं कंफ्यूजन बढ़ाता है।

    'एक तो कम जिंदगानी' गाना मरजावां का कम और नोरा फतेही का ज्यादा कहला रहा है। लेकिन गाने में वो नोरा का वो दिलकश अंदाज थोड़ा फीका लगता है क्योंकि दिलबर और साकी साकी गाने में नोरा ने ज्यादा कहर ढाया था।

    गाने में सिद्धार्थ मल्होत्रा भी हैं जो अपना रफ टफ लुक देते नजर आ रहे हैं और नोरा को कोई भाव नहीं देते। लेकिन आखिर में आकर हाथ चूम कर जो वो शादी की मुबारकबाद देते हैं उससे थोड़ी सा सस्पेंस जरूर क्रिएट होता है।

    नोरा अपनी सफेद ड्रेस में पूरी हॉटनेस फैलाने की कोशिश करती हैं। लेकिन जैसा कि हमने कहा कि उनका ये जलवा पिछले दो गानों के मुकाबले थोड़ा फीका है। फिर भी हॉटनेस की कमी न हो इसलिए गाने के आखिर में पानी की जो बौछारे उड़ाई गई हैं वो सीन आप खुद देखकर अंदाजा लगा लीजिए कि उससे क्या फर्क आया है।

    ये एक रिक्रियेट किया हुआ गाना है जिसमें तनिष्क बागची की छाप साफ समझ आती है। नेहा कक्कड़ और यश ने इसे गाया है। मरजावां के इस नए गाने को आप यहां सुन सकते हैं।