मरजावां: ये ट्रेलर देखेगा तो मर जाएगा, दोबारा यूट्यूब खोलने से डर जाएगा!

    मरजावां: ये ट्रेलर देखेगा तो मर जाएगा, दोबारा यूट्यूब खोलने से डर जाएगा!

    मरजावां: ये ट्रेलर देखेगा तो मर जाएगा, दोबारा यूट्यूब खोलने से डर जाएगा!

    मैं मारूंगा मर जाएगा... दोबारा जन्म लेने से डर जाएगा... ये एक ऐसी लाइन है जो मरजावां ट्रेलर देखने के बाद आपके दिमाग में छप जाएगी। मिलाप मिलान जावेरी ने फिल्म के डायलॉग ही राइमिंग में लिखे हैं और ये उनमें से एक है। ट्रेलर की शुरुआत ही आपको धाकड़ लगेगी। आपको सीधे सिद्धार्थ मल्होत्रा का दमदार एक्शन देखने को मिलेगा।

    थोड़ी मारपीट और दमदार एक्शन देखने के बाद आपको रोमेंटिक अंदाज मिलेगा। लेकिन इसके बाद जो आप देखेंगे, उससे आपका रियेक्शन पक्का बदलने वाला है। खासतौर पर विलेन रितेश देशमुख को। जिस तरह से उन्हें धाकड़ लेकिन बौना विलेन दिखाया गया है। उसे देखकर आपको विलेन वाली फिल्म नहीं आएगी बल्कि हंसी आ जाएगी।

    विलेन के रूप में जबरदस्ती बौना करके दिखाया गया है। उसके बाद एक के बाद एक राइमिंग वाले डायलॉग तो फिल्म का कुछ और ही कर रहे हैं। रितेश अगर नॉर्मल अपनी हाइट के विलेन बनते तभी भी बेहतर लगता लेकिन ये विलेन तो हजम नहीं हो रहा।

    सिद्धार्थ और तारा सुतारिया के प्यार को जब आप देखेंगे तो ध्यान देने वाली बात है कि तारा इसमें बोल नहीं सकतीं। सिर्फ उनके अंदर की आवाज आती हैं। ये भी आपको राइमिंग में ही सुनने को मिलेंगे।

    ट्रेलर में आखिर में जाकर आपको सस्पेंस भी देखने को मिलेगा कि सिद्धार्थ तारा पर क्यों गोली चलाते हैं। हो सकता है कि किसी और ने गोली चलाई है और बंदूक उनके हाथ मे है। ये फिल्म 8 नवंबर को इसी साल रिलीज हो रही है। इसका ट्रेलर आप यहां देख सकते हैं।