समाज की सोच पर झन्नाटेदार 'थप्पड़' है तापसी पन्नू की फिल्म का ये ट्रेलर

    समाज की सोच पर झन्नाटेदार 'थप्पड़' है तापसी की फिल्म का ट्रेलर

    समाज की सोच पर झन्नाटेदार 'थप्पड़' है तापसी पन्नू की फिल्म का ये ट्रेलर

    इस साल तापसी पन्नू की कई फिल्में देखने को मिलेंगी। इन्हीं में से एक है 'थप्पड़'। फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो गया है। तापसी एक बार फिर महिला सशक्तिकरण का टॉपिक स्क्रीन पर लेकर आई हैं। एक शादीशुदा लड़की जिंदगी में उसके हक क्या होते हैं। इस बात का साफ जिक्र ट्रेलर मे है।

    तापसी को फिल्म में वैसे तो सिर्फ एक थप्पड़ लगता है। लेकिन ये थप्पड़ उनको इस कदर अंदर तक झकझोर देता है कि वो अब सीधा तलाक लेना चाहती हैं। लेकिन इस बात के बाद जो समाज में होता है वहीं सारी चीजें इस ट्रेलर मे हैं। जैसे- एक थप्पड़ ही तो है एडजस्ट कर लो, हो जाता है, लड़की पर डायवर्स का टैग लग जाएगा वगैरह वगैरह।

    लेकिन तापसी हैं कि वो अपनी जिद से पीछे नहीं हट रही हैं। पहले तो उनकी मां साथ नहीं देती दिख रही हैं लेकिन उनके पिता पूरा साथ दे रहे हैं। थप्पड़ को एक जगह एक्प्रेशन ऑफ लव तक बताया जा रहा है। लेकिन जब दोनों तरफ से केस फाइल हो ही जाता है तो वकील ये साबित करते हैं कि उन्हें थप्पड़ लगा ही नहीं।

    तापसी आखिर में अपने थप्पड़ को एक्सप्लेन करने हुए जो बात कहती हैं वो वाजिब भी लगती हैं। वो कहती हैं कि इस थप्पड़ ने वो सारी अनफेयर चीजें याद दिला दीं जिसे वो अनदेखा करके आगे बढ़ रही थीं। तापसी के अलावा फिल्म में राम कपूर, पवेल गुलाटी, रतना पाठक शाह और कुमुद मिश्रा भी अहम रोल मे हैं।

    सामाजिक मुद्दे पर बनी सोशल ड्रामा थप्पड़ का ट्रेलर तो काफी सही है। फिल्म को अनुभव सिन्हा ने डायरेक्ट किया है और ये 28 फरवरी 2020 को रिलीज हो रही है। लेकिन फिलहाल फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो गया है, वो आप यहां देख सकते हैं।