सीरियल 'क्यों उत्थे दिल छोड़ आए' में यश टोंक निभा रहे हैं लाला बृजकिशोर का किरदार, जानिए
- मार्टीनी शॉट्स
- अपडेट:
- लेखक: Usha Shrivas (एडिटोरियल टीम)
अपने शो 'ये उन दिनों की बात है' की जबरदस्त सफलता के बाद शशि सुमीत प्रोडक्शन सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन पर एक और शो 'क्यों उत्थे दिल छोड़ आए' लेकर आ रहे हैं। इस शो में मशहूर एक्टर यश टोंक एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाते नजर आएंगे। यश को कई बॉलीवुड फिल्मों और्त्व सीरियल में देखा जा चुका है। लेकिन उनका ये किरदार अलग होगा। इसी शो के साथ यश लंबे समय बाद टीवी पर भी वापसी कर रहे हैं। सोनी चैनल का नए शो 'क्यों उत्थे दिल छोड़ आए' में लाला बृजकिशोर के रोल के साथ अपनी वापसी को लेकर बेहद उत्साहित हैं।

1947 में विभाजन से पहले के भारत स्थित लाहौर की पृष्ठभूमि पर आधारित 'क्यूं उत्थे दिल छोड़ आए' तीन जवान लड़कियों - अमृत, वश्मा और राधा की कहानी है। इसमें देश की आजादी की कगार पर खड़ी इन लड़कियों के सपनों, उम्मीदों, अरमानों और नए-नए प्यार की दास्तान है। इस शो में यश टोंक 59 वर्षीय लाला बृजकिशोर के किरदार में नजर आएंगे, जिनका दिमाग 9 साल के बच्चे जैसा है। लाला बृजकिशोर हमेशा यह सोचते हैं कि सारी दुनिया उनके खिलाफ है। जब भी उनके लिए कोई कुछ करता है, तो वो उसमें खामियां निकालने लगते हैं। उनकी तुलना हमेशा उनके बड़े भाई से की जाती है और इसके चलते वो अपने भाई को लेकर हीन भावना के शिकार हो जाते हैं।
View this post on Instagram
अपने किरदार के बारे में बताते हुए यश टोंक कहते हैं, "एक बार फिर टेलीविजन के लिए शूटिंग करके बहुत अच्छा लग रहा है। सोनी टीवी के साथ तो यह घर वापसी जैसा है। देश के विभाजन से पूर्व की उथल-पुथल भरी पृष्ठभूमि पर आधारित 'क्यों उत्थे दिल छोड़ आए' तीन लड़कियों की कहानी है, जिन्होंने 1940 के दौर में एक असंभव-सा सपना देखने की हिम्मत की! मेरा किरदार लाला बृजकिशोर भोला-भाला लेकिन आक्रमक इंसान हैं। वो हर उस व्यक्ति से टकराता है, जिससे वो सहमत नहीं होता। सेट पर सभी का व्यवहार बहुत अच्छा है और हमारे बीच पहले ही एक परिवार की तरह रिश्ता बन गया है।" ये सीरियल 25 जनवरी से, हर सोमवार से शुक्रवार रात 9 बजे, सिर्फ सोनी एंटरटेनमेंट टीवी पर टेलीकास्ट होगा।
- share
- Tweet
रिलेटेड कंटेंट
The White Tiger रिव्यू
मैंने कई सालों पहले अरविंद अडिगा की ‘द व्हाइट टाइगर’ पढ़ी थी। ‘मैन बुकर प्राइज़’ विनिंग ये नॉवेल तब भ... और देखें
Wonder Woman 1984 रिव्यू
कहते हैं न ‘बी केयरफुल व्हाट यू विश फॉर’ (यानि सोच समझकर मांगें)... मेरे खयाल से वंडरवुमन के सीक्वल... और देखें
Shakeela रिव्यू
ऋचा चड्ढा और पंकज त्रिपाठी जैसे धांसू परफॉर्मर, साउथ की एडल्ट फिल्म स्टार के संघर्ष की रियल लाइफ कहानी औ... और देखें