इन 5 बातों की वजह से आमिर और अमिताभ की 'ठग्स ऑफ़ हिंदोस्तान' ने हमें बहुत निराश किया !

    इन 5 बातों की वजह से आमिर और अमिताभ की 'ठग्स ऑफ़ हिंदोस्तान' ने हमें बहुत निराश किया !

    आमिर खान और अमिताभ बच्चन की फिल्म ‘ठग्स ऑफ़ हिंदोस्तान’ शुक्रवार को रिलीज़ हो गई और आपको जल्द से जल्द रिव्यू बताने के लिए हमने सुबह 8 बजे का शो देखा। मतलब एक तो दिवाली का त्यौहार, जिसमें देर रात ही नहीं बल्कि अल-सुबह तक हम जागते है और सेलिब्रेट करते हैं। ऊपर से अगली सुबह तड़के साढ़े-पांच बजे उठके, डेढ़ घंटे ट्रेवल कर के, आप एक फिल्म देखनी जाएं। वो भी ऐसी फिल्म जिसमें आमिर खान और अमिताभ बच्चन हों। और तब भी मज़ा न मिले ! तो सोचना तो बनता है कि आखिर उस फिल्म में ऐसी क्या कमी थी। आइए आपको बताते हैं 5 ऐसी बातें जिसकी वजह से ‘ठग्स ऑफ़ हिंदोस्तान’ ने हमें निराश किया-

    1. बिना ड्रामे का एक्शन

    ईमानदारी से कहें तो ‘ठग्स ऑफ़ हिंदोस्तान’ में एक्शन सीन्स की कमी नहीं है। लेकिन सिर्फ एक्शन का आप क्या करेंगे अगर लड़ाई की कोई बेहद सॉलिड वजह न हो। जैसे कि बहुत जगह आपको ऐसा लगेगा, ‘ये लड़ाई आखिर चल क्यों रही है?’

    इन 5 बातों की वजह से आमिर और अमिताभ की ठग्स ऑफ़ हिंदोस्तान' ने हमें बहुत निराश किया !

    2. उबासी वाली कॉमेडी

    फिल्म में ‘सनीचर’ (जीशान अयूब) के किरदार को छोड़ दें तो कॉमेडी के नाम पर कुछ भी अच्छा नहीं है। आमिर खान की कॉमेडी टाइमिंग भी घटिया पंच वाली कॉमेडी को नहीं बचा सकी।

    इन 5 बातों की वजह से आमिर और अमिताभ की ठग्स ऑफ़ हिंदोस्तान' ने हमें बहुत निराश किया !

    3. बेहद कमज़ोर डायलॉग

    ‘ठग्स ऑफ़ हिंदोस्तान’ के डायलॉग सुनकर आपको ऐसा लगेगा जैसे आप 30-40 साल पुरानी फिल्म देख रहे हैं। सबसे बड़ी अजीब बात, फिल्म के लीड एक्टर आमिर खान के पास ही ढंग के डायलॉग नहीं थे। दंगल गर्ल, फातिमा सना शेख की बेहतरीन एक्टिंग के बावजूद उनके पास डायलॉग न होने की वजह से, उनका किरदार उतना नहीं खिल सका जितना खिल सकता था।

    इन 5 बातों की वजह से आमिर और अमिताभ की ठग्स ऑफ़ हिंदोस्तान' ने हमें बहुत निराश किया !

    4. बिना ज़रूरत के गाने

    फिल्म के गाने न ही अच्छे हैं और न ही किसी भी तरह कहानी में इन गानों का योगदान है। कैटरीना कैफ़ का डांस वाकई बहुत बढ़िया है। लेकिन आपको ऐसा लगता रहेगा कि इस गाने की ज़रूरत क्या थी। और इस वजह से कैटरीना को भी उनकी मेहनत के हिसाब से पूरी तारीफ़ नहीं मिल पाएगी।

    इन 5 बातों की वजह से आमिर और अमिताभ की ठग्स ऑफ़ हिंदोस्तान' ने हमें बहुत निराश किया !

    5. घटिया क्लाइमेक्स

    फ्फिल्म के क्लाइमेक्स में कुछ भी नया नहीं था। इससे ज़्यादा ख़राब क्लाइमेक्स पिछले दिनों किसी फिल्म में हमने नहीं देखा। आपको क्लाइमेक्स से पहले सब पता होगा कि क्या होने वाला है। लेकिन फिर भी आपको बैठे रहना पड़ेगा। क्योंकि इत्ता महंगा टिकट कभी तो खरीदा है !

    इन 5 बातों की वजह से आमिर और अमिताभ की ठग्स ऑफ़ हिंदोस्तान' ने हमें बहुत निराश किया !