बॉलीवुड कैलंडर 2019: इस साल आपके त्यौहारों पर रिलीज़ हो रही हैं ये फ़िल्में !
- मार्टीनी शॉट्स
- अपडेट:
- लेखक: Usha Shrivas (एडिटोरियल टीम)
साल 2018 बॉलीवुड फिल्मों के लिए बेहद खास रहा। जहाँ छोटे बजट की फिल्मों को ऑडियंस ने खूब पसंद किया। लेकिन 2019 भी कई अलग और कहानियों की फिल्मों से भरा हुआ है। जो इस साल रिलीज़ होने वाली हैं। खास बात ये है कि ये फ़िल्में खास मौकों पर रिलीज़ की जा रही हैं, जिससे ज्यादा और अच्छा रिस्पांस मिलें। वैसे ये तो हम जानते ही है कि फेस्टिवल बॉलीवुड सेलेब्स कितना जरुरी है। ईद हमेशा से सलमान के लिए लकी रही है। तो सलमान की ज़्यादातर फ़िल्में ईद पर रिलीज़ होती हैं। वहीं क्रिसमस, दीवाली भी बुक हो चुके हैं।
तो ये हैं वो फ़िल्में जो साल 2019 में फेस्टिवल पर रिलीज़ होनी वाली हैं-
- 1/9
गणतंत्र दिवस/26 जनवरी
कंगना रनौत की फिल्म मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ़ झांसी' इसी महीने 26 जनवरी को रिलीज़ हो रही है!
- 2/9
गणतंत्र दिवस/26 जनवरी
बालठाकरे की बायोपिक पर आधारित फिल्म भी इस साल 26 जनवरी पर रिलीज़ हो रही हैं !
- 3/9
वैलेंटाइन डे
रणवीर सिंह और आलिया भट्ट स्टारर फिल्म 'गली बॉय' आपके वैलेंटाइन डे को और स्पेशल करने आ रही है !
- 4/9
होली
अक्षय कुमार की केसरी इस होली को और रंगीन करने आ रही है ! इस फिल्म में परिणीती चोपड़ा भी एक अहम् किरदार में होंगी !
- 5/9
स्वतंत्रता दिवस/15 अगस्त
जॉन इस साल भी मारधाड़ वाली फ़िल्में लेकर आने वाले हैं और एक बार फिर वो पुलिस ऑफिसर की भूमिका में नज़र आयेंगे ! फिल्म बटला हाउस एक असल कहानी पर आधारित है जो इस 15 अगस्त पर रिलीज़ हो रही है !
- 6/9
स्वतंत्रता दिवस/15 अगस्त
वैसे इसी दिन अक्षय कुमार भी अपनी फिल्म मिशन मंगल लेकर आ रहे हैं !
- 7/9
ईद
ईद का चाँद, बिरयानी, सिवइयां और सल्लू की ईदी मतलब उनकी फिल्म ! इस ईद पर सलमान भारत लेकर आ रहे हैं !
- 8/9
दिवाली
ये दीवाली हाउसफुल 4 के साथ मनाई जाएगी !
- 9/9
क्रिसमस
इस क्रिसमस पर रणबीर, आलिया अमिताभ बच्चन सहित बहुत से और स्टार्स देखने के लिए मिलने वाले हैं फिल्म ब्रह्मास्त्र में!
- share
- Tweet
रिलेटेड कंटेंट
Ajeeb Daastaans रिव्यू
लस्ट स्टोरीज, घोस्ट स्टोरीज के बाद करण जौहर की प्रोडक्शन कंपनी 'अजीब दास्तांस' ले आई है। और यकीन मानिए ह... और देखें
The Big Bull रिव्यू
अभिषेक बच्चन स्टारर ‘द बिग बुल’ रिलीज़ हो चुकी है और इस फिल्म के डायरेक्टर कुकी गुलाटी ने जिस हिम्मत (य... और देखें
Hello Charlie रिव्यू
आदर जैन लंबे समय से अपनी फिल्म 'हेलो चार्ली' को लेकर सुर्खियों में बने हुए थे। पिछले दिनों फिल्म का ट्... और देखें