इन आइकॉनिक फिल्मों की कमाई बताती है, कि लव-ट्रायंगल में फंसा प्यार लोगों को बहुत भाता है !
- मार्टीनी शॉट्स
- अपडेट:
- लेखक: Subodh Mishra (एडिटोरियल टीम)
बॉलीवुड को रोमांस से बहुत प्यार है। हर साल बॉलीवुड में बनने वाली सैकड़ों फिल्मों में से अधिकतर रोमांटिक फ़िल्में यानी लव-स्टोरी होती हैं। लेकिन लव स्टोरी देख-देख के जनता बोर न हो और हर नई फिल्म को राज़ी होकर देखे, इसके लिए रोमांस में भी कुछ न कुछ नया तड़का लगाना ज़रूरी होता है। इसलिए रोमांस में जो सबसे ज्यादा पॉपुलर फ़ॉर्मूला है, वो है लव ट्रायंगल। यानी प्रेम-त्रिकोण। इस शुक्रवार रिलीज़ हुई अनुराग कश्यप की फिल्म ‘मनमर्ज़ियां’ एक बेहतरीन लव-ट्रायंगल है। इस फिल्म से लोगों को अच्छी कमाई की उम्मीद है क्योंकि बॉलीवुड की आइकॉनिक लव-ट्रायंगल वाली फिल्मों ने बॉक्स-ऑफिस पर भी अच्छा बिज़नेस किया है।
आइए आपको बताते हैं आइकॉनिक लव-ट्रायंगल फिल्मों ने बॉक्स-ऑफिस पर कितनी कमाई की-
- 1/11
बर्फी
एक ऐसा लड़का जो बोल-सुन न सकता हो, उसे आटिज्म से पीड़ित एक लड़की से प्यार हो जाता है। लेकिन एक नार्मल लड़की को उस लड़के से बहुत प्यार है। रणबीर कपूर, प्रियंका चोपड़ा और इलियाना डीक्रूज़ की इस शानदार फिल्म ने बॉक्स-ऑफिस पर 105 करोड़ का बिज़नेस किया था।
- 2/11
कॉकटेल
सैफ अली खान, दीपिका पादुकोण और डायना पेंटी की इस बेहतरीन फिल्म को इसके मॉडर्न लव-ट्रायंगल की वजह से जाना जाता है। डायरेक्टर होमी अदजानिया की इस फिल्म को सबसे आइकॉनिक लव स्टोरीज़ में से एक माना जता है। इस फिल्म ने 74.48 करोड़ की कमाई कर के सबको हैरान कर दिया था।
- 3/11
रांझणा
साउथ के सुपरस्टार धनुष को इससे बढ़िया डेब्यू फिल्म नहीं मिल सकती थी। इस फिल्म के गानों से लेकर, एक-एक डायलॉग तक, आज भी दर्शकों को जुबानी याद हैं। इस फिल्म की कमाई 61.63 करोड़ थी।
- 4/11
स्टूडेंट ऑफ़ द ईयर
करण जौहर ने इस फिल्म से एक बहुत बड़ा रिस्क लिया था। इस फिल्म से उन्होंने 3 नए चेहरों आलिया भट्ट, सिद्धार्थ मल्होत्रा और वरुण धवन को एक साथ बॉलीवुड में लॉन्च किया था।इस फिल्म से आए ये तीनों एक्टर आज बॉलीवुड में अपनी अच्छी पहचान बना चुके हैं। इस फिल्म ने बॉक्स-ऑफिस पर कुल 62.94 करोड़ की कमाई की थी ।
- 5/11
चांदनी
'चांदनी' आज भी सबसे पॉपुलर लव-स्टोरीज़ में से एक है । श्रीदेवी, ऋषि कपूर और विनोद खन्ना की इस फिल्म को बेहतरीन गानों की वजह से भी याद किया जाता है।इस फिल्म ने अपने समय में 8 करोड़ से ज्यादा की कमाई की थी, जिसे गर आज के हिसाब से देखा जाए तो लगभग 61 करोड़ बनते हैं ।
- 6/11
कुछ कुछ होता है
शाहरुख़ खान, काजोल और रानी मुखर्जी की इस फिल्म को कौन भूल सकता है भला।हम में से आधे से ज्यादा लोगों ने इसी फिल्म को देखकर पहली बार प्यार व्यार महसूस किया था। इस फिल्म की कमाई 47 करोड़ के बहुत करीब थी ।
- 7/11
कल हो न हो
एक जानलेवा बीमारी से पीड़ित लड़के को, ऐसी लड़की से प्यार हो जाता है जिसे लोग बिल्कुल भी कूल नहीं समझते बल्कि डब्बा समझते हैं। लेकिन उस लड़की का एक दोस्त पहले से उसके प्यार में हैं मगर बता नहीं पाता। शाहरुख़ खान की सबसे बेहतरीन फिल्मों में से एक इस फिल्म ने 38.55 करोड़ की कमाई की थी ।
- 8/11
तनु वेड्स मनु
पिछले कुछ सालों में इस फिल्म को एक कल्ट का दर्जा मिल चुका है। इस फिल्म का एक-एक किरदार, डायलॉग और गाने सब अपने आप में सुपरहिट थे। इस फिल्म ने बॉक्स-ऑफिस पर 38.52 करोड़ की कमाई की थी ।
- 9/11
दिल तो पागल है
- 10/11
हम दिल दे चुके सनम
- 11/11
ताल
- share
- Tweet
रिलेटेड कंटेंट
Wonder Woman 1984 रिव्यू
कहते हैं न ‘बी केयरफुल व्हाट यू विश फॉर’ (यानि सोच समझकर मांगें)... मेरे खयाल से वंडरवुमन के सीक्वल... और देखें
Shakeela रिव्यू
ऋचा चड्ढा और पंकज त्रिपाठी जैसे धांसू परफॉर्मर, साउथ की एडल्ट फिल्म स्टार के संघर्ष की रियल लाइफ कहानी औ... और देखें
AK vs AK रिव्यू
अनुराग कश्यप ने सालों अनिल कपूर को दो फिल्में ऑफर की थीं, लेकिन बात नहीं बनी, इस बार बात बन गई है औ... और देखें