जानिए बॉलीवुड का कौन सा एक्टर निभा सकता है 'महाभारत' फिल्म में कौन सा किरदार !
- मार्टीनी शॉट्स
- अपडेट:
- लेखक: Subodh Mishra (एडिटोरियल टीम)
बॉलीवुड में अगर कोई ऐसा ‘बड़ा’ प्रोजेक्ट है जिसे अभी तक शुरू नहीं किया जा सका है, तो वो है ‘महाभारत।’ भारत का सबसे बड़ा महाकाव्य कहे जाने वाले महाभारत पर फिल्म बनाने का सपना बहुत लोगों ने देखा और बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान तो कई बार इसे अपना ड्रीम-प्रोजेक्ट बता चुके हैं। आमिर काफ़ी सालों से ‘महाभारत’ बनाने का सपना पाले बैठे हैं, लेकिन इसे पूरा करने के लिए बहुत बड़े बजट की ज़रूरत होगी। हाल ही में ये खबर आई थी कि इंडिया के सबसे बड़े बिज़नेसमैन मुकेश अम्बानी, आमिर के इस ड्रीम-प्रोजेक्ट के लिए 1000 करोड़ देने को तैयार हैं। इससे ये उम्मीद हुई है कि शायद आमिर अब जल्द ही इस प्रोजेक्ट को शुरू कर सकते हैं।
आइए आपको बताते हैं कि अगर बॉलीवुड में ‘महाभारत’ फ़िल्म बनती है तो कौन सा एक्टर, किस किरदार को अच्छे से निभा सकता है-
- 1/11
अर्जुन- ऋतिक रोशन
बॉलीवुड के ग्रीक गॉड ऋतिक रोशन से अच्छा इस किरदार को शायद ही कोई निभा पाए, ऋतिक के लुक्स और उनकी एक्टिंग इस किरदार के लिए परफेक्ट है !
- 2/11
युधिष्ठिर- अक्षय कुमार
फिल्म 'OMG' में कृष्ण बन चुके अक्षय युधिष्ठिर के रोल में भी परफेक्ट लगेंगे !
- 3/11
भीम- संजय दत्त
संजय दत्त की लम्बाई, चौड़ाई और उनका मज़बूत शरीर 'भीम' के किरदार के लिए उन्हें फ़िट बनाता है !
- 4/11
सहदेव- सिद्धार्थ मल्होत्रा
'सहदेव' के किरदार के लिए जो धैर्य चाहिए, वो सिद्धार्थ मल्होत्रा में काफ़ी दिखता है !
- 5/11
नकुल- वरुण धवन
'नकुल' के किरदार में वरुण धवन से परफेक्ट और कोई भी नहीं हो सकता !
- 6/11
भीष्म पितामह- अमिताभ बच्चन
बॉलीवुड के महानायक अमिताभ से अच्छा इस किरदार को शायद ही कोई निभा पाए !
- 7/11
दुर्योधन- शाहरुख़ खान
कौरवों में सबसे बड़े भाई का किरदार शाहरुख़ अच्छे से निभा सकते हैं और वो नेगेटिव कैरेक्टर्स कितने बेहतरीन निभाते हैं ये हम सब जानते हैं !
- 8/11
द्रौपदी- प्रियंका चोपड़ा
महाभारत के सबसे मज़बूत पात्रों में से एक 'द्रौपदी' का किरदार प्रियंका से अच्छा शायद ही कोई निभा पाए !
- 9/11
शकुनी मामा- नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी
जिस तरह की एक्टिंग नवाज़ करते हैं, वो भीड़ में भी सबसे अलग नज़र आते हैं, इसलिए उनसे बेहतर इस पात्र को कोई नहीं निभा सकता !
- 10/11
कर्ण- अजय देवगन
अजय ने फिल्म 'राजनीति' में 'कर्ण' से मिलता-जुलता किरदार निभाया था और इस किरदार में वो बेहद जमे थे, इसलिए उनसे बेहतर इस किरदार को कोई और नहीं निभा सकता !
- 11/11
कृष्ण- आमिर खान
बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट 'कृष्ण' के किरदार में वो सारे रूप दिखा सकते हैं, जो भगवान कृष्ण में हैं !
- share
- Tweet
रिलेटेड कंटेंट
The White Tiger रिव्यू
मैंने कई सालों पहले अरविंद अडिगा की ‘द व्हाइट टाइगर’ पढ़ी थी। ‘मैन बुकर प्राइज़’ विनिंग ये नॉवेल तब भ... और देखें
Wonder Woman 1984 रिव्यू
कहते हैं न ‘बी केयरफुल व्हाट यू विश फॉर’ (यानि सोच समझकर मांगें)... मेरे खयाल से वंडरवुमन के सीक्वल... और देखें
Shakeela रिव्यू
ऋचा चड्ढा और पंकज त्रिपाठी जैसे धांसू परफॉर्मर, साउथ की एडल्ट फिल्म स्टार के संघर्ष की रियल लाइफ कहानी औ... और देखें