एल मैगज़ीन के लिए अनन्या पांडे का बेहद ग्लैमरस फोटोशूट आपका दिन बना देगा !
- मार्टीनी शॉट्स
- अपडेट:
- लेखक: Pallavi Jaiswal (एडिटोरियल टीम)
करण जौहर की फिल्म स्टूडेंट ऑफ़ द ईयर 2 से अपना बॉलीवुड डेब्यू करने जा रही एक्ट्रेस अनन्या पांडे ने एल मैगज़ीन के साथ अपना पहला फोटोशूट करवाया है। अनन्या अप्रैल महीने के लिए एल की कवर गर्ल हैं और उनका बेहद फैशनेबल और ग्लैमरस अंदाज़ इस फोटोशूट में देखते ही बन रहा है। अनन्या ने मैगज़ीन से बात करते हुए बताया है कि कैसे वे अपने बॉलीवुड डेब्यू के लिए बेहद उत्साहित हैं और कैसे वे सोशल मीडिया पर अपने फैन्स से बात करने के लिए इंतज़ार कर रही हैं।
अनन्या, फिल्म स्टूडेंट ऑफ़ द ईयर में टाइगर श्रॉफ के साथ नज़र आएँगी। इसमें उनके साथ एक्ट्रेस तारा सुतारिया भी डेब्यू कर रही हैं। अनन्या के डेब्यू फोटोशूट में उनके एक्सप्रेशन और अदाएं देखकर आपका दिन ज़रूर बनने वाला है। देखिये इस फोटोशूट की तस्वीरें यहां -
- 1/15
अनन्या पांडे एल इंडिया फोटोशूट
चंकी पांडे की बेटी अनन्या पांडे ने अपना पहला मैगज़ीन फोटोशूट करवाया है। ये फोटोशूट बेहद ग्लैमरस है।
- 2/15
अनन्या पांडे एल इंडिया फोटोशूट
अनन्या ने फोटोशूट के साथ ही मैगज़ीन से अपने बॉलीवुड डेब्यू और फैन फॉलोइंग के बारे में बात की।
- 3/15
अनन्या पांडे एल इंडिया फोटोशूट
अनन्या टाइगर श्रॉफ और तारा सुतारिया स्टारर फिल्म स्टूडेंट ऑफ़ द ईयर से डेब्यू कर रही हैं।
- 4/15
अनन्या पांडे एल इंडिया फोटोशूट
उनका ये नया फोटोशूट बेहद खूबसूरत है। उन्होंने एल इंडिया से बात करते हुए कहा कि वे हमेशा से एक एक्टर बनना चाहती थीं और दुनिया को ये बताना चाहती थीं कि वे एक्टिंग कर सकती हैं।
- 5/15
अनन्या पांडे एल इंडिया फोटोशूट
एल इंडिया के मुताबिक अनन्या हंसमुख, मिलनसार और अपने ड्रीम डेब्यू पर बहुत फोकस्ड हैं।
- 6/15
अनन्या पांडे एल इंडिया फोटोशूट
ये बेहद खूबसूरत फोटोशूट इटली में किया गया है। आप अनन्या को इटली की बेहद खूबसूरत लोकेशन्स पर घूमते और तस्वीरें खिंचवाते देख सकते हैं।
- 7/15
अनन्या पांडे एल इंडिया फोटोशूट
अनन्या ने मैगज़ीन से बात करते हुए कहा कि उन्होंने अभी तक अपने फैन्स से कोई बात नहीं की है और वे इन्स्टाग्राम पर अपनी ज़िन्दगी के बारे में ज्यादा कुछ नहीं बताती हैं। वे अपनी फिल्म के रिलीज़ होने का इंतज़ार कर रही हैं, जिसके बाद वे अपने फैन्स से बातचीत शुरू करेंगी।
- 8/15
अनन्या पांडे एल इंडिया फोटोशूट
अनन्या चाहती हैं कि उनके फॉलोवर्स को उनके बारे में पता चले कि वे असल ज़िन्दगी में कैसी इन्सान हैं। साथ ही वे चाहती हैं कि लोग उनकी फिल्म को देखें।
- 9/15
अनन्या पांडे एल इंडिया फोटोशूट
अनन्या को कम्फ़र्टेबल कपड़े पसंद हैं और वे बड़े साइज़ की स्वेटशर्ट और स्नीकर्स पहनना पसंद करती हैं।
- 10/15
अनन्या पांडे एल इंडिया फोटोशूट
नाईट आउट और घूमने के लिए अनन्या को टाइगर जीन्स और बॉडी सूट और हाई हील पहनना पसंद करती हैं। उन्हें डांसिंग का भी बेहद शौक है।
- 11/15
अनन्या पांडे एल इंडिया फोटोशूट
अनन्या का कहना है कि वे सिर्फ महत्वपूर्ण चीजों के पीछे जाती हैं। उन्हें स्टूडेंट ऑफ़ द ईयर फिल्म इतनी पसंद थी कि उन्होंने इस फिल्म को अपनी ज़िन्दगी का हिस्सा बना लिया।
- 12/15
अनन्या पांडे एल इंडिया फोटोशूट
अनन्या को सोशल मीडिया पर बुरे कमेंट्स और लोगों की नफरत से कोई फर्क नहीं पड़ता। वे सभी से प्यार करती हैं और उन्हें लगता है कि वे किसी को भी सहज मेह्न्सूस करवा सकती हैं।
- 13/15
अनन्या पांडे एल इंडिया फोटोशूट
उनकी फिल्म स्टूडेंट ऑफ़ द ईयर 10 मई 2019 को रिलीज़ हो रही है।
- 14/15
अनन्या पांडे एल इंडिया फोटोशूट
अनन्या ने इस फोटोशूट में खूब मस्ती की है और उनका ये लुक बेहद फ्रेश है।
- 15/15
अनन्या पांडे एल इंडिया फोटोशूट
उनकी स्माइल बहुत सुन्दर है।
- share
- Tweet
रिलेटेड कंटेंट
Ajeeb Daastaans रिव्यू
लस्ट स्टोरीज, घोस्ट स्टोरीज के बाद करण जौहर की प्रोडक्शन कंपनी 'अजीब दास्तांस' ले आई है। और यकीन मानिए ह... और देखें
The Big Bull रिव्यू
अभिषेक बच्चन स्टारर ‘द बिग बुल’ रिलीज़ हो चुकी है और इस फिल्म के डायरेक्टर कुकी गुलाटी ने जिस हिम्मत (य... और देखें
Hello Charlie रिव्यू
आदर जैन लंबे समय से अपनी फिल्म 'हेलो चार्ली' को लेकर सुर्खियों में बने हुए थे। पिछले दिनों फिल्म का ट्... और देखें