ये बॉलीवुड एक्टर्स फिल्मों में खुद ही करते हैं अपने स्टंट्स !
- मार्टीनी शॉट्स
- अपडेट:
- लेखक: Subodh Mishra (एडिटोरियल टीम)
बॉलीवुड फिल्मों के फैंस को एक्शन देखना बहुत पसंद है, इसलिए हर साल यहां ढेर सारी एक्शन फिल्में बनाई जाती हैं। लेकिन एक्शन सीन और स्टंट करना भी हर किसी के बस की बात नहीं होती। भले ही फिल्मों में एक्टर्स कितनी ही सुरक्षा के साथ एक्शन करते हों, लेकिन एक्शन सीन्स करने में हमेशा चोट लगने और जान जाने तक का खतरा रहता है। इस डर का इलाज बॉलीवुड ने यह निकाला कि फिल्मों में एक्शन सीन्स की शूटिंग के लिए बॉडी-डबल रखे जाने लगे। लेकिन इससे एक्शन सीन्स में एकदम असली वाला फील नहीं आता। इसलिए बॉलीवुड के कई एक्टर्स फिल्म को रियल बनाने के लिए एक्शन सीन और स्टंट खुद ही करते हैं।
आइए आपको बताते हैं बॉलीवुड के उन एक्टर्स के बारे में जो अपने स्टंट्स खुद ही करते हैं-
- 1/15
अजय देवगन
स्क्रीन पर अजय की एंट्री ही एक्शन सीन से हुई थी और वो दो बाइक्स पर एक साथ सवारी कर रहे थे, अजय बॉलीवुड के बेस्ट एक्शन हीरोज़ में से एक हैं !
- 2/15
अक्षय कुमार
अक्षय मार्शल आर्ट्स एक्सपर्ट हैं और बॉलीवुड में एक्शन का स्टाइल बदलने का क्रेडिट उन्हें ही जाता है !
- 3/15
विद्युत् जामवाल
विद्युत् जामवाल ने 'फ़ोर्स' और कमांडो जैसी फिल्मों में ज़बरदस्त एक्शन किया था, वो भी बिना किसी बॉडी-डबल के !
- 4/15
टाइगर श्रॉफ
टाइगर की हाल ही में रिलीज़ हुई फ़िल्म 'बाग़ी 2' में हॉलीवुड की टक्कर का एक्शन था !
- 5/15
ऋतिक रौशन
ऋतिक रौशन को अपने एक्शन सीन खुद करने का शौक है, इसलिए उन्हें कई बार चोट भी लग चुकी है !
- 6/15
जॉन अब्राहम
जॉन ने अपना एक्शन खुद करते हुए तब हद कर दी, जब उन्होंने 'फ़ोर्स' फिल्म में बिना रोप्स के ही 150 किलो की बाइक उठा डाली !
- 7/15
प्रियंका चोपड़ा
प्रियंका बॉलीवुड की उन चुनिंदा एक्ट्रेसेज़ में से हैं जो अपने स्टंट खुद करती हैं !
- 8/15
रणवीर सिंह
रणवीर को तो जाना ही उनकी एनर्जी के लिए जाता है !
- 9/15
शाहिद कपूर
शाहिद कपूर बॉलीवुड के सबसे टैलेंटेड कलाकारों में से एक हैं और अपने स्टंट भी वो खुद ही करते हैं !
- 10/15
शाहरुख़ खान
शाहरुख़ को अपने एक्शन खुद करने की जिद है और इसके चलते वो कई बार ऑपरेशन करवा चुके हैं !
- 11/15
तापसी पन्नू
इस यंग एक्ट्रेस को करियर के शुरुआत में ही अक्षय कुमार जैसे एक्शन स्टार के साथ काम करने का मौका मिला और इन्होने अपना सारा एक्शन खुद किया !
- 12/15
सोनाक्षी सिन्हा
सोनाक्षी ने फिल्म 'अकीरा' में ज़बरदस्त एक्शन सीन किए और ये सारे स्टंट उन्होंने खुद ही किए !
- 13/15
श्रद्धा कपूर
टाइगर श्रॉफ के साथ फिल्म 'बाग़ी' में श्रद्धा ने भी एक्शन सीन किए थे, इसके लिए उन्होंने बाकायदा ट्रेनिंग ली थी !
- 14/15
कैटरीना कैफ
कैटरीना बॉलीवुड की सबसे फिट एक्ट्रेसेज़ में से एक हैं, उन्होंने कई फिल्मों में एक्शन सीन किए हैं और इसके लिए उन्होंने बाकायदा ट्रेनिंग भी ली !
- 15/15
अमिताभ बच्चन
बॉलीवुड लीजेंड अमिताभ ने जबतक एक्शन फिल्में कीं, उन्होंने अपने सीन खुद ही किए और फिल्म 'कुली' में ऐसे ही एक एक्शन सीन के दौरान उन्हें बहुत गंभीर चोट भी आई थी !
- share
- Tweet
रिलेटेड कंटेंट
The White Tiger रिव्यू
मैंने कई सालों पहले अरविंद अडिगा की ‘द व्हाइट टाइगर’ पढ़ी थी। ‘मैन बुकर प्राइज़’ विनिंग ये नॉवेल तब भ... और देखें
Wonder Woman 1984 रिव्यू
कहते हैं न ‘बी केयरफुल व्हाट यू विश फॉर’ (यानि सोच समझकर मांगें)... मेरे खयाल से वंडरवुमन के सीक्वल... और देखें
Shakeela रिव्यू
ऋचा चड्ढा और पंकज त्रिपाठी जैसे धांसू परफॉर्मर, साउथ की एडल्ट फिल्म स्टार के संघर्ष की रियल लाइफ कहानी औ... और देखें