बॉलीवुड की इन लव स्टोरीज़ के अंत में न हीरो बचा न हीरोइन !
- मार्टीनी शॉट्स
- अपडेट:
- लेखक: Subodh Mishra (एडिटोरियल टीम)
बॉलीवुड में अगर फिल्मों का कोई एक फ़्लेवर सबसे ज़्यादा पसंद किया जाता है, तो वो है लव स्टोरी। बाकी किसी भी तरह की फिल्मों के मुकाबले लव-स्टोरीज़ की पॉपुलैरिटी भी ज़्यादा होती है और कमाई भी। लोग एक अच्छी प्रेम कहानी देखने के लिए हॉल में खूब जाते हैं, जहां हीरो-हीरोइन में ढेर सारा प्यार और रोमांस देखने को मिले। एक लव-स्टोरी में बहुत सारी दिक्कतें भी आती हैं और विलेन भी, लेकिन आखिरकार फिल्म के लास्ट में हीरो-हीरोइन मिल ही जाते हैं और फिल्म की हैप्पी एन्डिंग होती है। लेकिन हर बार लव-स्टोरीज़ की हैप्पी एन्डिंग ही हो, ऐसा तो असली जिंदगी जे भी नहीं होता न। इसलिए बॉलीवुड में भी बहुत सारी लव-स्टोरी वाली फ़िल्में ऐसी भी हैं जिसके लास्ट में हीरो और हीरोइन दोनों ही मर जाते हैं।
आइए आपको बताते हैं इन फिल्मों के बारे में-
- 1/11
इशकजादे
लखनऊ के बैकग्राउंड पर बनी इस फिल्म से अर्जुन कपूर ने डेब्यू किया था, फिल्म के लास्ट में अर्जुन कपूर और परिणीति चोपड़ा दोनों के मौत हो जाती है !
- 2/11
मिर्ज़या
हर्षवर्धन कपूर और सैयामी खेर ने अपना डेब्यू इस लीजेंड लव-स्टोरी से किया था, अंत में दोनों के किरदार मर जाते हैं !
- 3/11
दिल से
शाहरुख़ खान और मनीषा कोइराला की इस फिल्म को कल्ट स्टेटस दिया जाता है, फिल्म के लास्ट में ये दोनों मर गए थे !
- 4/11
क़यामत से क़यामत तक
इस फिल्म को आमिर खान और जूही चावला की डेब्यू फिल्म कहा जाता है, फिल्म के अंत में दोनों के ही किरदार जिंदा नहीं बचे !
- 5/11
राम-लीला
इस गैंगस्टर लव-स्टोरी में दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह, दोनों मर गए थे !
- 6/11
लैला-मजनूं
भारत की सबसे पॉपुलर लव-स्टोरी के फिल्म वर्ज़न में ऋषि कपूर और रंजीता कौर के किरदार अंत में मर जाते हैं !
- 7/11
पद्मावत
हाल ही में आई फिल्म पद्मावत में महाराज और महारानी के किरदार में दीपिका पादुकोण और शाहिद कपूर दोनों मर जाते हैं !
- 8/11
एक दूजे के लिए
कमल हासन और रति अग्निहोत्री की इस फिल्म को लीजेंड लव-स्टोरी कहा जाता है, इसके अंत में ये दोनों ही मर गए थे !
- 9/11
गैंगस्टर
प्रेम त्रिकोण पर बनी इस कहानी में शाइनी आहूजा, इमरान हाशमी और कंगना रानौत, तीनों के किरदार मर जाते हैं !
- 10/11
अंजाम
शाहरुख़ की सबसे शानदार फिल्मों में गिनी जाने वाली इस फिल्म में शाहरुख़ और माधुरी दीक्षित दोनों मर गए थे !
- 11/11
नूरी
फ़ारुख शेख़ और पूनम ढिल्लों की इस फिल्म को क्लासिक लव स्टोरी माना जाता है, इनके किरदार भी फिल्म के अंत में मर गए थे !
- share
- Tweet
रिलेटेड कंटेंट
Mumbai Saga रिव्यू
जॉन अब्राहम और इमरान हाशमी फिल्म ‘मुंबई सागा’ आज रिलीज़ हो गई है। संजय गुप्ता के डायरेक्शन में बनी इस ... और देखें
Sandeep Aur Pinky Faraar रिव्यू
‘संदीप और पिंकी फरार’ टाइटल सुनकर पहले तो आपको ये लगेगा कि संदीप नाम लड़के का होगा और पिंकी लड़की क... और देखें
Roohi रिव्यू
राजकुमार राव, वरुण शर्मा और जान्हवी कपूर की स्टारर फ़िल्म ‘रूही’ का लंबे समय से इंतज़ार हो रहा था। आज य... और देखें