ऐसे शुरू हुई थी सिंगर नेहा कक्कड़ और एक्टर हिमांश कोहली लव स्टोरी !
- मार्टीनी शॉट्स
- अपडेट:
- लेखक: Subodh Mishra (एडिटोरियल टीम)
हम मस्त लोग हैं, किसी की जिंदगी में ख़ुशी आए तो उसके साथ हम भी मुफ्त में खुश हो लेते हैं। तो अब एक बार हम फिर से खुश हैं। क्योंकि बॉलीवुड सिंगर नेहा कक्कड़ और उनके बॉयफ्रेंड, एक्टर हिमांश कोहली ने अपना रिलेशनशिप कन्फर्म कर दिया है। और वो भी बहुत धमाकेदार तरीके से। जैसा कि आपको पता ही होगा नेहा कक्कड़, टीवी का मशहूर रियलिटी शो ‘इंडियन आइडल’ जज कर रही हैं। हिमांश और नेहा ने इस शो पर ही सारी दुनिया के सामने इज़हार-ए-इश्क किया।
आइए आपको बताते हैं नेहा कक्कड़ और हिमांश कोहली के रिलेशनशिप के बारे में सबकुछ-
- 1/17
नेहा कक्कड़ और हिमांश कोहली की लव स्टोरी !
फिल्म 'यारियां' के गाने 'आज ब्लू है पानी' से हिमांश और नेहा पहली बार मिले थे और उनमें दोस्ती हुई थी !
- 2/17
नेहा कक्कड़ और हिमांश कोहली की लव स्टोरी !
इसके बाद हिमांश और नेहा में अच्छी दोस्ती हो गई, हिमांश ने कहा कि उन्हें नेहा के साथ वक़्त बिताना बहुत पसंद है !
- 3/17
नेहा कक्कड़ और हिमांश कोहली की लव स्टोरी !
नेहा और हिमांश एक दूसरे के सबसे अच्छे दोस्त बन गए, इन दोनों ने एक साथ और भी ज्यादा वक़्त बिताना शुरू कर दिया !
- 4/17
नेहा कक्कड़ और हिमांश कोहली की लव स्टोरी !
लेकिन ये दोनों लिंक-अप की अफवाहों से दूर बने रहे और इन्होंने हमेशा यही कहा कि वो केवल बहुत अच्छे दोस्त हैं !
- 5/17
नेहा कक्कड़ और हिमांश कोहली की लव स्टोरी !
इसके बाद हिमांश और नेहा का दूसरा गाना 'हमसफ़र' आया, और इन दोनों के अफेयर की अफवाहों की वजह से लोग रिलीज़ से पहले ही इस गाने में दिलचस्पी लेने लगे!
- 6/17
नेहा कक्कड़ और हिमांश कोहली की लव स्टोरी !
गाना आने के बाद इन दोनों की केमिस्ट्री ने लोगों को हैरान कर दिया और गाना रातों-रात हिट हो गया !
- 7/17
नेहा कक्कड़ और हिमांश कोहली की लव स्टोरी !
इस गाने की पॉपुलैरिटी के बाद लोग हिमांश ने ये भी कहा कि वो नेहा के साथ फिल्म में काम करना चाहते हैं क्योंकि लोग उनकी केमिस्ट्री को बहुत पसंद करते हैं !
- 8/17
नेहा कक्कड़ और हिमांश कोहली की लव स्टोरी !
- 9/17
नेहा कक्कड़ और हिमांश कोहली की लव स्टोरी !
लेकिन जल्द ही हिमांश ने ये माना कि 'यारियां' के बाद से उन दोनों के बांड के बारे में चल रही बातें सही हैं और अब वो दोनों 'हमसफ़र' हो चुके हैं क्योंकि वो साथ में ट्रेवल करते हैं !
- 10/17
नेहा कक्कड़ और हिमांश कोहली की लव स्टोरी !
- 11/17
नेहा कक्कड़ और हिमांश कोहली की लव स्टोरी !
इन दोनों ने एक साथ किस डे सेलिब्रेट किया, हालांकि इन्होंने दोस्तों की तरह एक दूसरे को गाल पर किस किया !
- 12/17
नेहा कक्कड़ और हिमांश कोहली की लव स्टोरी !
इन दोनों को बहुत सारे त्योहारों पर एक साथ देखा गया और इन्होंने साथ में सेलिब्रेट करते हुए अपनी तस्वीरें सोशल मीडिया पर भी शेयर कीं !
- 13/17
नेहा कक्कड़ और हिमांश कोहली की लव स्टोरी !
नॉर्मल लोगों की तरह इनकी लड़ाई के किस्से भी पब्लिक में आते रहे, एक बार तो नेहा ने गुस्से में हिमांश के बारे में कुछ बुरा सा लिख दिया लेकिन फिर उन्होंने इसके लिए पब्लिकली माफ़ी भी मांगी !
- 14/17
नेहा कक्कड़ और हिमांश कोहली की लव स्टोरी !
- 15/17
नेहा कक्कड़ और हिमांश कोहली की लव स्टोरी !
- 16/17
नेहा कक्कड़ और हिमांश कोहली की लव स्टोरी !
- 17/17
नेहा कक्कड़ और हिमांश कोहली की लव स्टोरी !
- share
- Tweet
रिलेटेड कंटेंट
The White Tiger रिव्यू
मैंने कई सालों पहले अरविंद अडिगा की ‘द व्हाइट टाइगर’ पढ़ी थी। ‘मैन बुकर प्राइज़’ विनिंग ये नॉवेल तब भ... और देखें
Wonder Woman 1984 रिव्यू
कहते हैं न ‘बी केयरफुल व्हाट यू विश फॉर’ (यानि सोच समझकर मांगें)... मेरे खयाल से वंडरवुमन के सीक्वल... और देखें
Shakeela रिव्यू
ऋचा चड्ढा और पंकज त्रिपाठी जैसे धांसू परफॉर्मर, साउथ की एडल्ट फिल्म स्टार के संघर्ष की रियल लाइफ कहानी औ... और देखें