तस्वीरें: ये रहा सबूत कि प्रियंका चोपड़ा का ससुराल हम साथ साथ हैं के राम किशनजी के परिवार का अमेरिकन वर्जन है !
- मार्टीनी शॉट्स
- अपडेट:
- लेखक: Pallavi Jaiswal (एडिटोरियल टीम)
कितने संस्कार बहुत ज्यादा संस्कार होते हैं? एक घर के संस्कार और भारतीय परिवार की वैल्यूज को समझना है तो आपको हम साथ साथ हैं के राम किशनजी के परिवार पर ध्यान देना चाहिए। अगर आपने उस परिवार के संस्कारों के लेवल को छू लिया तो समझ लेना आपकी ज़िन्दगी सूरज बड़जात्या ने अप्रूव कर दी है।
जहां हम अपनी पूरी ज़िन्दगी इस हमेशा पिकनिक करने वाले बड़े परिवार के दिए संस्कारों को मैच करने की कोशिश में निकाल रहे हैं, वहीं प्रियंका चोपड़ा का ससुराल सही में इस परिवार को टक्कर दे चुका है। अगर आप थोड़ा ध्यान दें तो आपको पता चलेगा कि जोनस परिवार असल में हम साथ साथ है के राम किशनजी के परिवार का अमेरिकन वर्जन है। विश्वास नहीं होता? तो देखिये ये तस्वीरें -
- 1/9
फिल्म की शुरुआत जैसा माहौल
प्रियंका और निक हाल ही में मियामी में छुट्टियाँ मनाने गये थे और वहां से आई उनकी तस्वीर हम साथ साथ हैं के ओपनिंग क्रेडिट्स वाले गाने फूलों में खुशबू के कूल वर्जन जैसा है!
- 2/9
स्विट्ज़रलैंड चलें
आपको याद है कैसे तब्बू ने पूरे परिवार को अपने हनीमून का हिस्सा बना लिया था और उन्हें अपने गाँव रामपुर ले गयी थी? हमें लगता है ऐसा ही कुछ हुआ था जब पूरा चोपड़ा और जोनस परिवार प्रियंका और निक के साथ उनकी शादी के बाद उनके पहले वेकेशन पर स्विट्ज़रलैंड गया!
- 3/9
हम साथ साथ हैं
आप इस तस्वीर के लिए कोई और अच्छा कैप्शन सोच ही नहीं सकते!
- 4/9
बेहद ख़ुशी
अरे भाई, घर के सबसे छोटे बच्चे का ग्रेजुएट होना सही में बड़ी बात होती है!
- 5/9
पहला कॉन्सर्ट
जी हाँ, प्रियंका के साथ पूरा जोनस परिवार उनके पहले जोनस बदर्स कॉन्सर्ट पर गया था!
- 6/9
एक और फॅमिली वेकेशन
क्या ये लोग कभी अलग-अलग छुट्टियाँ मनाने भी जाते हैं या नहीं?
- 7/9
परिवार जो साथ खाता है, साथ रहता है
मैं पापा जोनस को अलोक नाथ के किरदार का फिल्म में बोला डायलॉग बोलता सुन सकती हूँ जब वो कहते हैं कि एक परिवार जो साथ खाता है, साथ रहता है!
- 8/9
जिंगल बेल्स
दिवाली पर राम किशनजी का परिवार = क्रिसमस पर जोनस परिवार
- 9/9
सभी साथ में !
- share
- Tweet
रिलेटेड कंटेंट
The White Tiger रिव्यू
मैंने कई सालों पहले अरविंद अडिगा की ‘द व्हाइट टाइगर’ पढ़ी थी। ‘मैन बुकर प्राइज़’ विनिंग ये नॉवेल तब भ... और देखें
Wonder Woman 1984 रिव्यू
कहते हैं न ‘बी केयरफुल व्हाट यू विश फॉर’ (यानि सोच समझकर मांगें)... मेरे खयाल से वंडरवुमन के सीक्वल... और देखें
Shakeela रिव्यू
ऋचा चड्ढा और पंकज त्रिपाठी जैसे धांसू परफॉर्मर, साउथ की एडल्ट फिल्म स्टार के संघर्ष की रियल लाइफ कहानी औ... और देखें