बॉलीवुड में हीरो-हीरोइन की जोड़ियों से ज़्यादा पॉपुलर थीं ये हीरो-हीरो की जोड़ियां !
- मार्टीनी शॉट्स
- अपडेट:
- लेखक: Subodh Mishra (एडिटोरियल टीम)
अंग्रेजी में एक मुहावरा होता है- ‘हंटिंग इन पेयर’, यानी जोड़े में शिकार करना। बॉलीवुड फिल्मों में भी एक्टर्स बॉक्स-ऑफिस पर जोड़े में कमाई करते हैं। अमिताभ-रेखा और धर्मेन्द्र-हेमा मालिनी की जोड़ियों को कौन भूल सकता है भला ! लेकिन ऐसा नहीं है कि फिल्मों में सिर्फ हीरो-हीरोइन की जोड़ियां ही कमाई का फार्मूला होती हैं। बॉलीवुड में बहुत सारी हीरो और हीरो की जोड़ियां भी ऐसी हैं, जिनके साथ काम करने का मतलब होता था कि फिल्म अच्छी चलेगी।
आइए आपको बताते हैं बॉलीवुड के हीरोज़ की सबसे आइकॉनिक जोड़ियों के बारे में-
- 1/16
अनिल कपूर-जैकी श्रॉफ
1984 में इन दोनों एक्टर्स ने फिल्म 'अन्दर बाहर' में साथ काम किया था, इनकी जोड़ी इतनी बढ़िया जमी कि दोनों ने अब तक 10 से ज़्यादा फिल्मों में साथ काम किया है !
- 2/16
संजय दत्त-गोविंदा
इनकी जोड़ी दर्शकों को इतनी पसंद थी कि इन्हें लेकर 'जोड़ी नंबर 1' नाम से एक फिल्म ही बना दी गई !
- 3/16
अक्षय कुमार-सैफ अली खान
'मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी' फिल्म की इस जोड़ी को कौन भूल सकता है भला !
- 4/16
सलमान खान-संजय दत्त
सलमान और संजय ने एक साथ काम करते हुए 'साजन' जैसी हिट फिल्म दी है, ये दोनों ऑफ स्क्रीन भी बहुत अच्छे दोस्त हैं !
- 5/16
अमिताभ बच्चन-शशि कपूर
'दीवार' फिल्म में इन दोनों एक्टर्स की एक्टिंग को कौन भूल सकता है भला, इन दोनों ने 15 से ज़्यादा फिल्मों में साथ काम किया है !
- 6/16
अमिताभ बच्चन-विनोद खन्ना
10 से ज़्यादा फिल्मों में एक साथ काम करने वाली इस जोड़ी को बहुत पसंद किया जाता था !
- 7/16
धर्मेन्द्र-जीतेंद्र
'धर्म वीर' में इन दोनों की जोड़ी को लोगों ने खूब सराहा, उसके बाद ये दोनों कई फिल्मों में साथ काम किया !
- 8/16
अमिताभ बच्चन-शत्रुघ्न सिन्हा
ऑफ स्क्रीन ज़बरदस्त दोस्ती रखने वाली इस जोड़ी ने 'काला पत्थर' और 'दोस्ताना' जैसी शानदार फिल्में की हैं !
- 9/16
सुनील शेट्टी-अक्षय कुमार
'वक़्त हमारा है' फिल्म से साथ आने वाले इन एक्टर्स ने भी 10 से ज़्यादा फिल्मों में साथ काम किया और दर्शकों ने इन्हें बहुत पसंद किया !
- 10/16
राजेश खन्ना-अमिताभ बच्चन
इस सुपर जोड़ी ने बॉलीवुड को 'आनंद' जैसी आइकॉनिक फिल्म दी है !
- 11/16
अमिताभ बच्चन-ऋषि कपूर
अपनी जवानी में कई फिल्मों साथ काम करने वाली ये जोड़ी, एक बार फिर फिल्म '102 नॉट आउट' में साथ नज़र आने वाली है !
- 12/16
अक्षय कुमार-जॉन अब्राहम
बॉलीवुड के मॉडर्न वक़्त में इस जोड़ी को वो पॉपुलैरिटी मिली, जो कभी अमिताभ और धर्मेन्द्र की जोड़ी को मिली थी !
- 13/16
अमिताभ बच्चन-धर्मेन्द्र
'शोले' फिल्म की इस पॉपुलर जोड़ी को इनकी ज़बरदस्त कॉमिक-टाइमिंग के लिए याद किया जाता है !
- 14/16
गोविंदा-कादर खान
गोविंदा और कादर खान साहब जिस फिल्म में साथ होते, उसमें ज़बरदस्त कॉमेडी होना 101% तय था !
- 15/16
अमोल पालेकर-उत्पल दत्त
इस जोड़ी ने बॉलीवुड को 'गोलमाल' जैसी कई आइकॉनिक कॉमेडी फिल्म्स दी हैं !
- 16/16
ओम पुरी-नसीरुद्दीन शाह
ये दोनों लाजवाब एक्टर्स थिएटर के ज़माने से साथ हैं, इन्होने बहुत सारी ज़बरदस्त फिल्मों में साथ काम किया है !
- share
- Tweet
रिलेटेड कंटेंट
Wonder Woman 1984 रिव्यू
कहते हैं न ‘बी केयरफुल व्हाट यू विश फॉर’ (यानि सोच समझकर मांगें)... मेरे खयाल से वंडरवुमन के सीक्वल... और देखें
Shakeela रिव्यू
ऋचा चड्ढा और पंकज त्रिपाठी जैसे धांसू परफॉर्मर, साउथ की एडल्ट फिल्म स्टार के संघर्ष की रियल लाइफ कहानी औ... और देखें
AK vs AK रिव्यू
अनुराग कश्यप ने सालों अनिल कपूर को दो फिल्में ऑफर की थीं, लेकिन बात नहीं बनी, इस बार बात बन गई है औ... और देखें