अर्जुन कपूर, संजय दत्त और कृति सेनन स्टारर 'पानीपत' की स्पेशल स्क्रीनिंग में जुटे बॉलीवुड के बड़े सितारे, देखिए तस्वीरें!
- मार्टीनी शॉट्स
- अपडेट:
- लेखक: Subodh Mishra (एडिटोरियल टीम)
अर्जुन कपूर, कृति सेनन और संजय दत्त स्टारर फिल्म ‘पानीपत’ की रिलीज़ को अब बस एक दिन बचा है और ये फिल्म दर्शकों के सामने टेस्ट के लिए हाज़िर होगी। डायरेक्टर आशुतोष गोवारिकर की इस फिल्म में पानीपत के तीसरे युद्ध पर आधारित कहानी है जिसमें मराठा सेनाओं की भिड़ंत अफ़गानी शासक अब्दुल शाह अब्दाली की सेना से हुई थी।
जहाँ अर्जुन कपूर फिल्म में मराठा सेनापति सदाशिव राव भाऊ की भूमिका में हैं, वहीं संजय दत्त अब्दाली के रोल में एक बार फिर नेगेटिव रंग में नज़र आएँगे और कृति सेनन भाऊ की पत्नी पारवती बाई के किरदार में हैं। बुधवार शाम को मुंबई के यशराज फिल्म्स स्टूडियो में ‘पानीपत’ की एक स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गई जिसे बॉलीवुड के बड़े सेलेब्स ने अटेंड किया। इस मौके पर फिल्म इंडस्ट्री के बड़े नाम इस स्क्रीनिंग में पहुंचे। देखिए तस्वीरें:
- 1/21
अजय-अतुल
इस धमाकेदार म्यूजिक कम्पोज़र जोड़ी ने ही 'पानीपत' का म्यूजिक दिया है!
- 2/21
अक्षय कुमार
अक्षय कुमार बहुत दिन बाद किसी स्क्रीनिंग में पहुंचे !
- 3/21
अन्शुला कपूर
अर्जुन की बहन अन्शुला भी थीं मौजूद!
- 4/21
अनु मलिक
म्यूजिक कम्पोज़र अनु अपनी फैमिली के साथ पहुंचे!
- 5/21
आशुतोष गोवारिकर
'पानीपत' के डायरेक्टर इस वक़्त काफी एक्साइटेड होंगे!
- 6/21
चंकी पांडे
चंकी और साजिद खान एक साथ पहुंचे!
- 7/21
हरमन बवेजा
प्रोड्यूसर-एक्टर हरमन बवेजा भी स्क्रीनिंग में मौजूद थे!
- 8/21
इला अरुण
स्क्रीनिंग पर इस बेहतरीन अदाकारा को भी देखा गया!
- 9/21
मधुर भंडारकर
डायरेक्टर मधुर अपनी वाइफ के साथ पहुंचे!
- 10/21
मोहित मारवाह
अर्जुन के कज़िन मोहित ने भी फिल्म देखी!
- 11/21
मोहनीश बहल
मोहनीश का फिल्म में एक अहम् किरदार है!
- 12/21
मुकेश छाबड़ा
कास्टिंग डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा भी इवेंट में पहुंचे!
- 13/21
नुपुर सेनन और वरुण शर्मा
कृति सेनन की बहन नुपुर और एक्टर वरुण शर्मा काफी मस्ती के मूड में थे!
- 14/21
प्रनुतन बहल
'नोटबुक' की एक्ट्रेस प्रनुतन भी मौजूद थीं!
- 15/21
साजिद खान
डायरेक्टर साजिद खान काफी समय बाद किसी इवेंट पर नज़र आए!
- 16/21
शशांक खेतान
डायरेक्टर शशांक खेतान भी थे मौजूद!
- 17/21
सिद्धांत कपूर
सिद्धांत का फिल्म में एक अहम् किरदार है!
- 18/21
सिद्धार्थ रॉय कपूर
प्रोड्यूसर सिद्धार्थ रॉय कपूर!
- 19/21
सोनाली कुलकर्णी
'पानीपत' में सोनाली भी काम कर रही हैं!
- 20/21
विपुल अमृतलाल शाह
'नमस्ते लन्दन' के प्रोड्यूसर काफी समय बाद नज़र आए!
- 21/21
जीनत अमान
अपने ज़माने की बेहतरीन अदाकारा जीनत 'पानीपत' में एक अहम् किरदार निभा रही हैं!
- share
- Tweet
रिलेटेड कंटेंट
Ajeeb Daastaans रिव्यू
लस्ट स्टोरीज, घोस्ट स्टोरीज के बाद करण जौहर की प्रोडक्शन कंपनी 'अजीब दास्तांस' ले आई है। और यकीन मानिए ह... और देखें
The Big Bull रिव्यू
अभिषेक बच्चन स्टारर ‘द बिग बुल’ रिलीज़ हो चुकी है और इस फिल्म के डायरेक्टर कुकी गुलाटी ने जिस हिम्मत (य... और देखें
Hello Charlie रिव्यू
आदर जैन लंबे समय से अपनी फिल्म 'हेलो चार्ली' को लेकर सुर्खियों में बने हुए थे। पिछले दिनों फिल्म का ट्... और देखें