बिग बॉस 13: सलमान खान ने रश्मि के सामने अरहान की खोली पोल कहा, इनका एक बच्चा भी है !
- मार्टीनी शॉट्स
- अपडेट:
- लेखक: Usha Shrivas (एडिटोरियल टीम)
आज वीकेंड के वॉर में सलमान घरवालों की क्लास लेने वाले हैं। अब शाम तक वेट करने से पहले ऑडियंस की एक्साइटमेंट बढ़ाने के लिए आज के एपिसोड का नया प्रोमो सामने आ गया है। इस प्रोमो में सलमान गुस्से में अरहान और रश्मि पर चिल्लाते नज़र आ रहे हैं।
सलमान अरहान से कहते नज़र आ रहे हैं कि उन्हें बहुत शौंक है बाहर की बातें घर में करने का। फिर वो रश्मि को बताते हैं उनके परिवार में उनके पेरेंट्स और भाई-बहन के लिए बच्चा भी है। जिसे सुनकर रश्मि के होश उड़ जाते हैं।
अब सलमान सच में अरहान के बच्चे के बारे में बात कर रहे हैं या ये कोई मजाक है, सच तो आज के एपिसोड में ही पता चलेगा। लेकिन अरहान की बाहरी जिंदगी घर के बाहर काफी चर्चा में बनी हुई है। हाल में सामने आई एक लड़की ने उन पर धोखा देने का आरोप लगाया था। अब इसमें कितनी सच्चाई है ये तो वक़्त पर ही पता चलेगा। लेकिन ये बात तो अच्छी है कि अरहान के वापस जाने से रश्मि का गेम पूरी तरह से बदल गया है।
- share
- Tweet
रिलेटेड कंटेंट
Ajeeb Daastaans रिव्यू
लस्ट स्टोरीज, घोस्ट स्टोरीज के बाद करण जौहर की प्रोडक्शन कंपनी 'अजीब दास्तांस' ले आई है। और यकीन मानिए ह... और देखें
The Big Bull रिव्यू
अभिषेक बच्चन स्टारर ‘द बिग बुल’ रिलीज़ हो चुकी है और इस फिल्म के डायरेक्टर कुकी गुलाटी ने जिस हिम्मत (य... और देखें
Hello Charlie रिव्यू
आदर जैन लंबे समय से अपनी फिल्म 'हेलो चार्ली' को लेकर सुर्खियों में बने हुए थे। पिछले दिनों फिल्म का ट्... और देखें