बॉलीवुड और टीवी के इन 10 सेलेब्स के लिए खराब रही साल 2019 की शुरुआत !
- मार्टीनी शॉट्स
- अपडेट:
- लेखक: Subodh Mishra (एडिटोरियल टीम)
फिल्मों और टीवी की तरह जिंदगी में भी कम ड्रामा, इमोशन, रोमांस, एक्शन और हार्ट-ब्रेक नहीं होता। और ये हमारे एक्टर्स की जिंदगी भी उतनी ही रियल होती है जितनी हमारी। ऐसे में किसके साथ क्या हो कुछ नहीं कहा जा सकता।
जहां एक तरफ विक्की कौशल और रणवीर सिंह जैसे एक्टर्स के लिए साल 2019 की शुरुआत बहुत शानदार रही। वहीँ दूसरी तरफ एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के कुछ लोग ऐसे भी हैं जिनके लिए इस नए साल की शुरुआत बहुत अच्छी नहीं रही। बल्कि सही कहें तो इनके लिए ये साल काफी बुरी तरह से शुरू हुआ।
आइए आपको बताते हैं बॉलीवुड और टीवी के उन सेलेब्स के बारे में जिनके लिए साल 2019 की शुरुआत खराब रही:
- 1/10
सोनू सूद
पहले तो सोनू के साथ फिल्म 'मणिकर्णिका' को लेकर काफी कंट्रोवर्सी हुई। और फिर बी एम सी ने उन्हें नोटिस भेज दिया कि उन्होंने एक रिहायशी बिल्डिंग की जगह पर 6 मंजिल का होटल बनाया है !
- 2/10
आदित्य पंचोली
पंचोली पर बकाया पैसे न देने और जान से मारने की धमकी देने का क्रिमिनल चार्ज लगा है !
- 3/10
अमृता सिंह
वकीलों के हिसाब से देहरादून में अमृता का प्रॉपर्टी विवाद का केस जल्दी ख़त्म होता नहीं दिखता और लंबा चल सकता है !
- 4/10
राजकुमार हिरानी
दर्शकों के सबसे चहेते डायरेक्टर्स में से एक राजकुमार हिरानी पर मी टू मूवमेंट में आरोप लगने से पूरा देश सकते में आ गया। एक असिस्टेंट डायरेक्टर ने यौन शोषण का आरोप लगाया है !
- 5/10
तापसी पन्नू
तापसी पन्नू को एक एक्ट्रेस के तौर पर जितनी इज्ज़त मिली है, उसे देखते हुए जब उन्हें फिल्म 'पति पत्नी और वो' से बिना नोटिस के अलग कर दिया गया तो उन्हें काफी झटका लगा !
- 6/10
अक्षय खन्ना
हाल ही में अपनी मां को खो चुके इस एक्टर की फिल्म 'द एक्सीडेंटल प्राइममिनिस्टर' भी नहीं चली !
- 7/10
मनीष नागदेव और सृष्टि रोड़े
टीवी के इस प्यारे कपल ने अपनी सगाई तोड़ दी !
- 8/10
नेहा कक्कड़
अपने बॉयफ्रेंड हिमांश कोहली के साह ब्रेकअप के बाद नेहा इन दिनों काफी बुरे दौर से गुज़र रही हैं !
- 9/10
गोविंदा
पहले तो बॉलीवुड लीजेंड स्वर्गीय कादर खान के बेटे ने गोविंदा को झाड़ लगा दी। उसके बाद उन्होंने अपने भांजे को हार्ट-अटैक की वजह से खो दिया। ऊपर से उनकी फिल्म 'रंगीला राजा' को लेकर भी उन्हें काफी सुनना पड़ा !
- 10/10
स्पेशल मेंशन: हार्दिक पांड्या
हार्दिक न तो टीवी से हैं न ही बॉलीवुड से। मगर उनका विशेष ज़िक्र इसलिए भी बनता है कि उन्होंने कूल लगने के चक्कर में अपना करियर लगभग तबाह कर ही लिया था !
- share
- Tweet
रिलेटेड कंटेंट
The White Tiger रिव्यू
मैंने कई सालों पहले अरविंद अडिगा की ‘द व्हाइट टाइगर’ पढ़ी थी। ‘मैन बुकर प्राइज़’ विनिंग ये नॉवेल तब भ... और देखें
Wonder Woman 1984 रिव्यू
कहते हैं न ‘बी केयरफुल व्हाट यू विश फॉर’ (यानि सोच समझकर मांगें)... मेरे खयाल से वंडरवुमन के सीक्वल... और देखें
Shakeela रिव्यू
ऋचा चड्ढा और पंकज त्रिपाठी जैसे धांसू परफॉर्मर, साउथ की एडल्ट फिल्म स्टार के संघर्ष की रियल लाइफ कहानी औ... और देखें