Celebs Spotted: फिल्म प्रोमोशन में जुटे कार्तिक आर्यन, अनन्या पांडे, भूमि पेडनेकर, 'पागलपंती' वाले भी नहीं पीछे!
- मार्टीनी शॉट्स
- अपडेट:
- लेखक: Subodh Mishra (एडिटोरियल टीम)
बॉलीवुड सेलेब्स के दीदार के लिए नज़रें जमाए बैठी जनता के उद्धार के लिए हम आ गए हैं। आज बॉलीवुड स्टार्स अपनी फिल्मो के प्रोमोशन में जी जान से जुटे हुए नज़र आए। अनिल कपूर, पुलकित सम्राट, इलियाना और य्र्वाशी रौतेला अपनी फिल्म ‘पागलपंती’ के प्रोमोशन पर नज़र आए और हर बार की तरह अनिल कपूर को देखकर सब सोचते दिखे कि इनकी जवानी कब तक चलेगी। वहीँ कार्तिक आर्यन, अनन्या पांडे और भूमि पेडनेकर अपनी फिल्म ‘पति पत्नी और वो’ के प्रोमोशन पर मिले। वहीँ बाकी लोग अपने रूटीन काम करते नज़र आए। आइए आपको दिखाते हैं तस्वीरें:
- 1/13
अनिल कपूर
इनकी जवानी का सेक्रेटर अपने आप में एक रहस्य है!
- 2/13
इलियाना डी'सूजा
इन्हें फिल्म 'पागलपंती' के प्रोमोशन में जुटे हुए देखा गया!
- 3/13
जान्हवी कपूर
जान्हवी को जिम के बाहर देखा गया!
- 4/13
करिश्मा कपूर
करिश्मा को मनीष पॉल के टीवी शो पर देखा गया!
- 5/13
कृति खरबंदा
कृति भी 'पागलपंती' के प्रोमोशन में नज़र आईं!
- 6/13
मलायका अरोड़ा
मलायका को भी मनीष पॉल के शो पर देखा गया!
- 7/13
कार्तिक आर्यन, अनन्या पांडे और भूमि पेडनेकर
ये तीनों अपनी फिल्म 'पति पत्नी और वो' के प्रोमोशन में जुट चुके हैं!
- 8/13
पुलकित सम्राट
पुलकित की जैकेट में तो सारे रंग हैं!
- 9/13
रोहित शेट्टी और सारा
ये दोनों मनीष पॉल के शो पर देखे गए!
- 10/13
सारा अली खान
सारा हमेशा ही इतनी खूबसूरत लगती हैं!
- 11/13
सिद्धार्थ मल्होत्रा और तारा सुतारिया
ये दोनों भी अपनी फिल्म 'मरजावां' के प्रोमोशन पर थे!
- 12/13
टाइगर श्रॉफ
टाइगर को बांद्रा में देखा गया!
- 13/13
उर्वशी रौतेला
उर्वशी भी फिल्म प्रोमोशन पर थीं!
- share
- Tweet
रिलेटेड कंटेंट
Ajeeb Daastaans रिव्यू
लस्ट स्टोरीज, घोस्ट स्टोरीज के बाद करण जौहर की प्रोडक्शन कंपनी 'अजीब दास्तांस' ले आई है। और यकीन मानिए ह... और देखें
The Big Bull रिव्यू
अभिषेक बच्चन स्टारर ‘द बिग बुल’ रिलीज़ हो चुकी है और इस फिल्म के डायरेक्टर कुकी गुलाटी ने जिस हिम्मत (य... और देखें
Hello Charlie रिव्यू
आदर जैन लंबे समय से अपनी फिल्म 'हेलो चार्ली' को लेकर सुर्खियों में बने हुए थे। पिछले दिनों फिल्म का ट्... और देखें