जैकी भगनानी के बर्थडे पर पहुंचे वरुण धवन-नताशा दलाल, कार्तिक आर्यन और नोरा फतेही ने जमाया माहौल!
- मार्टीनी शॉट्स
- अपडेट:
- लेखक: Subodh Mishra (एडिटोरियल टीम)
प्रोड्यूसर-एक्टर जैकी भगनानी इस क्रिसमस अपना 35वां जन्मदिन मना रहे हैं। वैसे, क्रिसमस के दिन बर्थडे होने पर एक्साइटमेंटकितनी ज्यादा होती होगी न! तो जैकी के एक्साइटिंग बर्थडे को सेलिब्रेट करने के लिए एक शानदार पार्टी रखी गई और इस पार्टी में बॉलीवुड के स्टार्स ने खूब रौनक जमाई। वरुण धवन इस पर्टी में अपनी गर्लफ्रेंड नताशा दलाल के साथ पहुंचे, तो वहीँ उन्होंने ‘स्ट्रीट डांसर 3डी’ की अपनी को-स्टार नोरा फतेही के साथ भी जमकर पोज़ मारे। कार्तिक आर्यन हमेशा की तरह अपनी खतरनाक एनर्जी से भरे हुए नज़र आए, तो वहीँ भूमि पेडनेकर अपनी बहन समीक्षा के साथ पार्टी में पहुँचीं। देखिए जैकी की पार्टी में पहुंचे बॉलीवुड सेलेब्स की तस्वीरें:
- 1/11
आदित्य रॉय कपूर
आदित्य बहुत कैज़ुअली तैयार होकर पहुंचे थे!
- 2/11
भूमि पेडनेकर
भूमि अपनी बहन समीक्षा के साथ पार्टी में पहुँचीं थीं!
- 3/11
कार्तिक आर्यन
कार्तिक आर्यन का मूड और एनर्जी एकदम आसमान पर थे!
- 4/11
दिनेश विजन और कार्तिक आर्यन
ये दोनों पार्टी में साथ ही पहुंचे थे!
- 5/11
नितेश तिवारी और अश्विनी अय्यर तिवारी
ये डायरेक्टर कपल भी पार्टी में नज़र आया!
- 6/11
रकुलप्रीत सिंह
रकुल के ग्लैमर का अलग ही जलवा नज़र आ रहा था!
- 7/11
सोफी चौधरी
ओफी चौधरी ने भी पार्टी में आए लोगों के साथ तस्वीरें खिंचवाईं!
- 8/11
तुषार कपूर
तुषार कपूर भी बहुत कैजुअल होकर पार्टी में पहुंचे थे!
- 9/11
वरुण धवन और नताशा दलाल
वरुण और नताशा काफी दिनों बाद किसी इवेंट आर एक साथ नज़र आए!
- 10/11
नोरा फतेही और वरुण धवन
'स्ट्रीट डांसर 3 डी' में साथ काम कर रहे इन दोनों एक्टर्स ने खूब मस्ती की!
- 11/11
यामी गौतम
यामी की खूबसूरती का कोई जवाब ही नहीं है!
- share
- Tweet
रिलेटेड कंटेंट
Ajeeb Daastaans रिव्यू
लस्ट स्टोरीज, घोस्ट स्टोरीज के बाद करण जौहर की प्रोडक्शन कंपनी 'अजीब दास्तांस' ले आई है। और यकीन मानिए ह... और देखें
The Big Bull रिव्यू
अभिषेक बच्चन स्टारर ‘द बिग बुल’ रिलीज़ हो चुकी है और इस फिल्म के डायरेक्टर कुकी गुलाटी ने जिस हिम्मत (य... और देखें
Hello Charlie रिव्यू
आदर जैन लंबे समय से अपनी फिल्म 'हेलो चार्ली' को लेकर सुर्खियों में बने हुए थे। पिछले दिनों फिल्म का ट्... और देखें