टीवी एक्ट्रेस मोहिना कुमारी ने इस मंत्री के बेटे संग की शादी, खुद शाही परिवार से रखती हैं ताल्लुक !
- मार्टीनी शॉट्स
- अपडेट:
- लेखक: Usha Shrivas (एडिटोरियल टीम)
टीवी सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है में कीर्ति सिंघानिया के किरदार में नज़र आ चुकी एक्ट्रेस मोहिना कुमारी ने सोमवार को शादी कर ली है। मोहिना उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री और आध्यात्मिक गुरु सतपाल महाराज के छोटे बेटे सुयश रावत संग सात फेरे लिए। शादी की सभी रस्में उत्तराखंड के हरिद्वार में शाही तरीके से हुई।
मोहिना खुद राजघराने से ताल्लुक रखती हैं। वो रीवा (मध्य प्रदेश) के महाराजा पुष्पराज सिंह जूदेव की बेटी हैं। मोहिना ने अपने करियर की शुरुआत डांस रियलिटी शो ‘डांस इंडिया डांस’ से की थी। इसके बाद उन्होंने एक्टिंग में किस्मत अजमाई। मोहिना टीवी सीरियल के अलावा रेमो डिसूज़ा की फिल्म ‘ABCD: एनी बडी कैन डांस’ में नज़र आ चुकी हैं।
देखिये मोहिना की शादी की ये खूबसूरत तस्वीरें -
- 1/13
मोहिना की शाही शादी
मोहिना ने कैबिनेट मंत्री और आध्यात्मिक गुरु सतपाल महाराज के छोटे बेटे सुयश रावत संग सात फेरे लिए हैं !
- 2/13
मोहिना की शाही शादी
ये शादी हरिद्वार में शाही अंदाज़ में पूरी हुई !
- 3/13
मोहिना की शाही शादी
ऐसे रथ पर सवार हो कर मोहिना को लेना पहुंचे सुयश !
- 4/13
मोहिना की शाही शादी
लाल जोड़े में दुल्हन बनी मोहिना बेहद खूबसूरत लग रही थीं !
- 5/13
मोहिना की शाही शादी
शाही जोड़े में आई नज़र !
- 6/13
मोहिना की शाही शादी
मोहिना ने लाल जोड़े के साथ खानदानी जेवेलरी पहनी हुई थी !
- 7/13
मोहिना की शाही शादी
सुयश संग फेरे लेती मोहिना !
- 8/13
मोहिना की शाही शादी
मोहिना की शादी संजय लीला भंसाली की किसी फिल्म से कम नहीं थी !
- 9/13
मोहिना की शाही शादी
मोहिना को अगले हर जन्म के लिए अपना बनाते सुयश !
- 10/13
मोहिना की शाही शादी
इस शाही शादी में बाबा योग गुरु बाबा रामदेव भी नवविवाहित जोड़े को आशीर्वाद देने पहुंचे थे !
- 11/13
मोहिना की शाही शादी
इस शाही शादी की धूम पूरे शहर में थी !
- 12/13
मोहिना की शाही शादी
अपनों के साथ मोहिना कुमारी
- 13/13
मोहिना की शाही शादी
शाही शादी !
- share
- Tweet
The Big Bull रिव्यू
अभिषेक बच्चन स्टारर ‘द बिग बुल’ रिलीज़ हो चुकी है और इस फिल्म के डायरेक्टर कुकी गुलाटी ने जिस हिम्मत (य... और देखें
Hello Charlie रिव्यू
आदर जैन लंबे समय से अपनी फिल्म 'हेलो चार्ली' को लेकर सुर्खियों में बने हुए थे। पिछले दिनों फिल्म का ट्... और देखें
Saina रिव्यू
स्पोर्ट्स बायोपिक को बॉलीवुड का सबसे सुरक्षित फार्मूला माना जा सकता है। 'साइना' में भी कमोबेश वही मसाल... और देखें