अरबाज़ खान के नए घर के जश्न में भाई सलमान सहित पहुंचा परिवार !
- मार्टीनी शॉट्स
- अपडेट:
- लेखक: Usha Shrivas (एडिटोरियल टीम)
सलमान खान के घर अक्सर सेलिब्रेशन का माहौल बना रहता है। अपने बिजी शेड्यूल के बाद भी खान परिवार ज़्यादातर समय एक दूसरे के साथ ही बिताते हैं। अब ऐसा ही कुछ हुआ जब एक बार फिर खान परिवार एक साथ जश्न में नज़र आया। ये मौका था अरबाज़ के नए घर का। हाल में अरबाज़ ने अपने लिए एक नया घर खरीदा है। इस नए घर को लेने का जश्न उन्होंने अपने पूरे परिवार के साथ मनाया।
अरबाज़ के नए घर लेने के सेलिब्रेशन में उनके परिवार सहित कुछ खास दोस्त आये नज़र -
- 1/8
सलमान खान
भाई अरबाज़ के नए घर में देर से पहुंचे सलमान खान !
- 2/8
यूलिया वंतूर
सलमान की खास दोस्त यूलिया वंतूर भी आई नज़र !
- 3/8
सोहेल खान
सोहेल बहन अपने दोनों बेटों निर्वान और योहान के साथ पहुंचे !
- 4/8
आयुष शर्मा
- 5/8
अर्पिता खान
बहन अर्पिता भी नए घर की पार्टी में शामिल हुई !
- 6/8
अतुल अग्निहोत्री और अलवीरा खान
बहन अलवीरा खान और जीजा अतुल अग्निहोत्री इस पार्टी का हिस्सा बने !
- 7/8
आयुष और अर्पिता
अर्पिता यहाँ अकेले नहीं बल्कि पति आयुष और बेटे आहिल के साथ पहुंची !
- 8/8
बहन अलवीरा
इन भाई बहन के अलावा परिवार के आधे सदस्य नहीं थे पार्टी में शामिल !
- share
- Tweet
रिलेटेड कंटेंट
Wonder Woman 1984 रिव्यू
कहते हैं न ‘बी केयरफुल व्हाट यू विश फॉर’ (यानि सोच समझकर मांगें)... मेरे खयाल से वंडरवुमन के सीक्वल... और देखें
Shakeela रिव्यू
ऋचा चड्ढा और पंकज त्रिपाठी जैसे धांसू परफॉर्मर, साउथ की एडल्ट फिल्म स्टार के संघर्ष की रियल लाइफ कहानी औ... और देखें
AK vs AK रिव्यू
अनुराग कश्यप ने सालों अनिल कपूर को दो फिल्में ऑफर की थीं, लेकिन बात नहीं बनी, इस बार बात बन गई है औ... और देखें