सोहेल खान की पार्टी में एक साथ पहुंचे सलमान खान और यूलिया वेंतुर, देखिए पार्टी की तस्वीरें !
- मार्टीनी शॉट्स
- अपडेट:
- लेखक: Subodh Mishra (एडिटोरियल टीम)
एक्टर, डायरेक्टर और प्रोड्यूसर सोहेल खान ने कल रात अपने घर पर एक शानदार हाउस पार्टी रखी। इस पार्टी में उनके भाई सलमान खान, अरबाज़ खान और परिवार के लोग पहुंचे। सोहेल के परिवार और दोस्तों के बीच इस पार्टी की हाईलाइट रहे सलमान और यूलिया। सलमान अपनी कथित गर्लफ्रेंड यूलिया के साथ एक ही गाड़ी में पहुंचे। सलमान के भाई, अरबाज़ खान और उनकी गर्लफ्रेंड जॉर्जिया भी एक साथ इस पार्टी में पहुंचे।
आइए आपको दिखाते हैं सोहेल खान की इस पार्टी की तस्वीरें:
- 1/9
सलीम खान
सोहेल के पिता सलीम खान पार्टी में आते हुए !
- 2/9
डेज़ी शाह
डेज़ी शाह सलमान के करीबी दोस्तों में से हैं, वो भी पार्टी में पहुँचीं !
- 3/9
काफी बदली सी लगीं डेज़ी शाह
डेज़ी को देखकर लग रहा था कि उन्होंने कुछ वज़न घटाया है !
- 4/9
अरबाज़ खान के बेटे
अरबाज़ और मलाइका के बेटे अरहान खान भी पार्टी में थे !
- 5/9
सुनील ग्रोवर
सलमान के साथ 'भारत' में कम कर चुके सुनील अपने बेटे के साथ पहुंचे !
- 6/9
सलीम साहब की दूसरी पत्नी हेलन
ये एक परफेक्ट फैमिली पिक्चर लग रही है !
- 7/9
अरबाज़ और जॉर्जिया
- 8/9
चंकी पांडे
पार्टी में आते चंकी पांडे !
- 9/9
सलमान और यूलिया
- share
- Tweet
रिलेटेड कंटेंट
Wonder Woman 1984 रिव्यू
कहते हैं न ‘बी केयरफुल व्हाट यू विश फॉर’ (यानि सोच समझकर मांगें)... मेरे खयाल से वंडरवुमन के सीक्वल... और देखें
Shakeela रिव्यू
ऋचा चड्ढा और पंकज त्रिपाठी जैसे धांसू परफॉर्मर, साउथ की एडल्ट फिल्म स्टार के संघर्ष की रियल लाइफ कहानी औ... और देखें
AK vs AK रिव्यू
अनुराग कश्यप ने सालों अनिल कपूर को दो फिल्में ऑफर की थीं, लेकिन बात नहीं बनी, इस बार बात बन गई है औ... और देखें