Spotted: अजय देवगन, रोहित शेट्टी, सैफ अली खान के साथ लॉन्च किया 'तानाजी' का ट्रेलर, भंसाली के ऑफिस पहुँचीं आलिया!
- मार्टीनी शॉट्स
- अपडेट:
- लेखक: Zinia Bandyopadhyay (एडिटोरियल टीम)
बॉलीवुड सेलेब्स के दीदार के लिए तरसती फैन्स की आँखों को आज कुछ ज्यादा ही दुकूं पहुंचा। अजय देवगन, सैफ अली खान, रोहित शेट्टी जैसे बड़े सितारे आज शहर में नज़र आए। अजय ने अपनी अगली फिल्म ‘तानाजी’ का ट्रेलर लॉन्च अपने खास दोस्त रोहित शेट्टी और फिल्म के अपने कोएक्टर सैफ अली खान के साथ किया। वैसे आपको बता दें कि ये ट्रेलर बहुत ज़बरदस्त है और इसे चारों तरफ से बहुत तारीफें मिल रही हैं। इनके अलावा वरुण धवन और श्रद्धा कपूर जैसे सितारे भी आज नज़र आए। यहाँ देखिए तस्वीरें:
- 1/14
अजय देवगन और रोहित शेट्टी
बॉलीवुड के ये दोनों खास दोस्त फिल्म 'तानाजी' के ट्रेलर लॉन्च पर पहुंचे!
- 2/14
आदित्य रॉय कपूर
इन्हें डायरेक्टर मोहित सूरी के ऑफिस के बाहर देखा गया!
- 3/14
सैफ अली खान
सैफ भी 'तानाजी' के ट्रेलर लॉन्च पर नज़र आए!
- 4/14
मौनी रॉय
मौनी रॉय को आनंद पंडित के ऑफिस के बाहर देखा गया, ऐसा माना जा रहा है कि वो इमरान हाशमी और अमिताभ बच्चन की फिल्म 'चेहरे' में कृति खरबंदा को रिप्लेस कर सकती हैं!
- 5/14
शाहिद कपूर
शाहिद को रोजाना की तरह जिम से निकलते देखा गया!
- 6/14
करीना कपूर
करीना को आज एअरपोर्ट पर देखा गया!
- 7/14
'तानाजी' ट्रेलर लॉन्च
अजय देवगन, सैफ अली खान फिल्म 'तानाजी' के ट्रेलर लॉन्च पर!
- 8/14
कृति सेनन
कृति सेनन तो आज एकदम देसी लुक में दिखीं!
- 9/14
वरुण धवन
वरुण को एअरपोर्ट पर देखा गया!
- 10/14
आलिया भट्ट
आलिया को संजय लीला भंसाली के ऑफिस के बाहर देखा गया!
- 11/14
फरहान अख्तर
फरहान को उनकी पूर्व पत्नी के सैलून के बाहर देखा गया!
- 12/14
शरद केलकर
शरद भी 'तानाजी' में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं, ट्रेलर लॉन्च पर वो भी मौजूद थे!
- 13/14
टीम पागलपंती
अनिल कपूर, जॉन अब्राहम, पुलकित सम्राट, इलियाना, कृति खरबंदा और उर्वशी रौतेला अपनी फिल्म के प्रोमोशन पर जी तोड़ मेहनत कर रहे हैं!
- 14/14
श्रद्धा कपूर
श्रद्धा भी एयरपोर्ट के बाहर बाज़ार आईं!
- share
- Tweet
रिलेटेड कंटेंट
Ajeeb Daastaans रिव्यू
लस्ट स्टोरीज, घोस्ट स्टोरीज के बाद करण जौहर की प्रोडक्शन कंपनी 'अजीब दास्तांस' ले आई है। और यकीन मानिए ह... और देखें
The Big Bull रिव्यू
अभिषेक बच्चन स्टारर ‘द बिग बुल’ रिलीज़ हो चुकी है और इस फिल्म के डायरेक्टर कुकी गुलाटी ने जिस हिम्मत (य... और देखें
Hello Charlie रिव्यू
आदर जैन लंबे समय से अपनी फिल्म 'हेलो चार्ली' को लेकर सुर्खियों में बने हुए थे। पिछले दिनों फिल्म का ट्... और देखें