Spotted: आयुष्मान ने दिल्ली आने से पहले अक्षय कुमार के साथ किया पोज़, कंगना ने रेलवे स्टेशन पर बेचे टिकट!
- मार्टीनी शॉट्स
- अपडेट:
- लेखक: Subodh Mishra (एडिटोरियल टीम)
सोमवार आ चुका है और हमारी ही तरह हमारे फेवरेट सेलेब्स भी एकदम धुआंधार काम में जुट चुके हैं। वैसे, क्रिसमस आ गया है और हमारे सेलेब्स क्रिसमस की पार्टियों से पहले अधकतर काम निपटा लेना चाहते हैं। जहाँ आयुष्मान खुराना आज अपनी वाइफ ताहिरा कश्यप के साथ नेशनल अवार्ड्स में शामिल होने के लिए दिल्ली रवाना हुए और उन्होंने रास्ते में अक्षय कुमार के साथ पोज़ भी किया, वहीँ कंगना रानौत ने अपनी आने वाली फिल्म ‘पंगा’ का प्रोमोशन बहुत अनोखे अंदाज़ में शुरू किया और वो मुंबई के एक रेलवे स्टेशन पर टिकट बांटतीं नज़र आईं।
देखिए तस्वीरें:
- 1/11
सारा अली खान
इन्हें मैडोक प्रोडक्शन के ऑफिस के बाहर हां गया!
- 2/11
आमिर खान
आमिर खान का तकिया उनका फैशन स्टेटमेंट बनता जा रहा है!
- 3/11
कियारा अडवाणी
इन्हें एक कैफ़े के बाहर देखा गया!
- 4/11
दीपिका पादुकोण
दीपिका जी-जान से अपनी फिल्म 'छपाक' की प्रोमोशन में जुटी हुई हैं!
- 5/11
आयुष्मान खुराना
आयुष्मान अपनी पत्नी ताहिरा के साथ नेशनल अवार्ड लेने दिल्ली रवाना हुए!
- 6/11
आयुष्मान और अक्षय कुमार
नेशनल अवार्ड के लिए निकलते वक़्त आयुष्मान ने अक्षय के साथ भी पोज़ किया!
- 7/11
मलाइका अरोड़ा
इन्हें हमेशा की तरह दिवा योग के बाहर देखा गया!
- 8/11
करण वाही और युवराज सिंह
ये एक्टर-क्रिकेटर आज साथ में नज़र आए!
- 9/11
कंगना रानौत
अपनी अगली फिल्म 'पंगा' के प्रोमोशन के लिए कंगना रेलवे स्टेशन पर टिकट बांटतीं नज़र आईं!
- 10/11
ईशान खट्टर और नेहा धूपिया
ईशान आज नेहा धूपिया के शो की शूटिंग के लिले पहुंचे!
- 11/11
एली अबराम
इन्हें भी एक कैफ़े के बाहर देखा गया!
- share
- Tweet
रिलेटेड कंटेंट
Ajeeb Daastaans रिव्यू
लस्ट स्टोरीज, घोस्ट स्टोरीज के बाद करण जौहर की प्रोडक्शन कंपनी 'अजीब दास्तांस' ले आई है। और यकीन मानिए ह... और देखें
The Big Bull रिव्यू
अभिषेक बच्चन स्टारर ‘द बिग बुल’ रिलीज़ हो चुकी है और इस फिल्म के डायरेक्टर कुकी गुलाटी ने जिस हिम्मत (य... और देखें
Hello Charlie रिव्यू
आदर जैन लंबे समय से अपनी फिल्म 'हेलो चार्ली' को लेकर सुर्खियों में बने हुए थे। पिछले दिनों फिल्म का ट्... और देखें