Spotted: करीना और तैमुर ऑस्ट्रेलिया से लौटते हुए ट्विन करते आए नज़र, शाहिद ने फैन्स के साथ खिंचवाईं तस्वीरें!
- मार्टीनी शॉट्स
- अपडेट:
- लेखक: Subodh Mishra (एडिटोरियल टीम)
2019 के आखिरी दो महीनों में बॉलीवुड की कई फ़िल्में रिलीज़ के लिए लाइन में लगी हुई हैं। और इसीलिए मुंबई के दिन आजकल फिल्म प्रोमोट करते हुए सितारों से रोशन रहते है। चाहे फिल्म प्रोमोशन के मुश्किल शिड्यूल हों या शहर के एक कोने से दूसरे कोने में होने वाले इंटरव्यू, जॉन अब्राहम, अनिल कपूर, सिद्धार्थ मल्होत्रा, कार्तिक आर्यन, रकुलप्रीत सिंह, अनन्या पांडे, इलियाना डी’क्रूज़ और कृति खरबंदा जैसे बॉलीवुड सितारे अपनी फिल्मों ‘पागलपंती’, ‘मरजावां’ और ‘पति पत्नी और वो’ प्रोमोट करते नज़र आ रहे हैं। दूसरी तरफ हैं शाहिद कपूर और जान्हवी कपूर जैसे कलाकार जो जिम के रूटीन में रेगुलर बने रहे। आइए आपको दिखाते हैं तस्वीरें;
- 1/14
अदिति राव हैदरी
अदिति अपने इस प्यारे दोस्त के साथ लंच पर निकलीं!
- 2/14
अनन्या पांडे
अनन्या 'पति पत्नी और वो' की डबिंग के लिए सनी सुपर साउंड पर नज़र आईं!
- 3/14
अनिल कपूर
इन दोनों को फिल्म 'पागलपंती' के प्रोमोशन पर देखा गया!
- 4/14
जान्हवी कपूर
जान्हवी को आज भी हमेशा की तरह जिन के बाहर देखा गया!
- 5/14
कार्तिक आर्यन
कार्तिक मुंबई एअरपोर्ट पर नज़र आए!
- 6/14
कृति खरबंदा
इन्हें भी फिल्म 'पागलपंती' के प्रोमोशन पर देखा गया!
- 7/14
रितेश, सिद्धार्थ और तारा
ते तीनों भी अपनी फिल्म 'मरजावां' का प्रोमोशन जोर-शोर से करने में लगे हुए हैं!
- 8/14
जॉन अब्राहम, अरशद वारसी, पुलकित सम्राट, इलियाना डी'क्रूज़
'पागलपंती' के ये सारे एक्टर्स प्रोमोशन्स पर काफी मस्ती करते नज़र आ रहे हैं!
- 9/14
शाहिद कपूर
शहीद और मीरा पिछले कुक दिनों से साथ में जिम जाते नज़र आ रहे हैं!
- 10/14
शनाया कपूर
अपने 21वें जन्मदिन के बाद शनाया को एक मीटिंग से निकलते देखा गया!
- 11/14
सूरज पंचोली
ये भी अपनी फिल्म 'सैटेलाईट शंकर' के प्रोमोशन में जुटे हुए हैं!
- 12/14
- 13/14
दीपिका पादुकोण
इन्हें बांद्रा में डॉक्टर के क्लिनिक से निकलते हुए देखा गया!
- 14/14
करीना कपूर
सिडनी, ऑस्ट्रेलिया से लौटते हुए करीना को तैमुर के साथ एअरपोर्ट पर देखा गया!
- share
- Tweet
रिलेटेड कंटेंट
Ajeeb Daastaans रिव्यू
लस्ट स्टोरीज, घोस्ट स्टोरीज के बाद करण जौहर की प्रोडक्शन कंपनी 'अजीब दास्तांस' ले आई है। और यकीन मानिए ह... और देखें
The Big Bull रिव्यू
अभिषेक बच्चन स्टारर ‘द बिग बुल’ रिलीज़ हो चुकी है और इस फिल्म के डायरेक्टर कुकी गुलाटी ने जिस हिम्मत (य... और देखें
Hello Charlie रिव्यू
आदर जैन लंबे समय से अपनी फिल्म 'हेलो चार्ली' को लेकर सुर्खियों में बने हुए थे। पिछले दिनों फिल्म का ट्... और देखें