Spotted: बांग्लादेश से लौटे सलमान और कैटरीना, स्टाइल में नज़र आए रणबीर कपूर और जान्हवी!
बॉलीवुड सेलेब्स के दीदार का इंतज़ार करते रहने वाले सख्त फैन्स के लिए आज खुद ठंडा दिन रहा। आज बॉलीवुड की जनता बहुत ज्यादा संख्या में शहर में नहीं नज़र आए, लेकिन रणबीर कपूर, जान्हवी कपूर, सनी सिंह और सोनाली सेगल जैसे सितारे आज शहर में नज़र आए। रणबीर कपूर की यलो टीशर्ट और जान्हवी कपूर की ड्रेस ने स्टाइल का तापमान काफी बढाया। मगर दिन की सबसे बड़ी हाईलाइट रहे सलमान और कैटरीना। सलमान और कैटरीना बांग्लादेश प्रीमियर लीग में परफॉर्म करने के लिए बांग्लादेश गए थे। देखिए तस्वीरें