Spotted: वरुण धवन, श्रद्धा कपूर जमकर कर रहे हैं 'स्ट्रीट डांसर 3डी' का प्रोमोशन, अब भी 'छपाक' प्रोमोट कर रही हैं दीपिका!
- मार्टीनी शॉट्स
- अपडेट:
- लेखक: Subodh Mishra (एडिटोरियल टीम)
बॉलीवुड सेलेब्स का दीदार करने वालों के लिया हम आज का माल लेकर आ गए हैं। आज शहर में एक से एक बड़े स्टार नज़र आए, जिनमें से कुछ अपनी फिल्मों के प्रोमोशन पर थे और कुछ शायद अपनी नयी फिल्म के लिए दौड़ लगा रहे थे। राजकुमार राव, कियारा अडवाणी, यामी गौतम और सयानी गौतम बारी-बारी से मैडॉक फिल्म्स के ऑफिस के बाहर नज़र आए। प्रोडक्शन हाउस के बाहर नज़र आने का सीधा मतलब ये है कि किसी फिल्म पर बातचीत चल रही है और शायद जल्द ही किसी नयी फिल्म की अनाउन्समेंट सुनने को मिले। वहीँ वरुण धवन, श्रद्धा कपूर और दीपिका पादुकोण अपनी-अपनी फिल्मों के प्रोमोशन पर दिखे। देखिए तस्वीरें:
- 1/12
वरुण धवन और श्रद्धा कपूर
ये दोनों अपनी फिल्म 'स्ट्रीट डांसर 3डी' प्रोमोट करने रेडियो मिर्ची के ऑफिस पहुंचे!
- 2/12
दीपिका पादुकोण
दीपिका अब भी 'छपाक' के प्रोमोशन में लगी हैं!
- 3/12
मलाइका अरोड़ा
इन्हें दिवा योगा के बाहर देखा गया!
- 4/12
राजकुमार राव
राजकुमार को मैडॉक फिल्म्स के ऑफिस के बाहर एखा गया !
- 5/12
कंगना रनौत
कंगना पिलाटे क्लासेज़ के बाहर नज़र आईं!
- 6/12
यामी गौतम
यामी को मैडॉक फिल्म्स के ऑफिस पर देखा गया!
- 7/12
मीरा राजपूत
मीरा जिम से निकलती दिखीं!
- 8/12
कियारा अडवाणी
इन्हें मैडॉक फिल्म्स के ऑफिस के ऑफिस पर देखा गया!
- 9/12
सान्या मल्होत्रा
सान्या जुहू में नज़र आईं!
- 10/12
सारा अली खान
सारा को जिम के बाहर देखा गया!
- 11/12
अर्जुन कपूर
अर्जुन सादे भी काफी स्टाइलिश लगते हैं!
- 12/12
आयुष्मान खुराना
आयुष्मान खुराना अपने मम्मी-पापा के साथ एअरपोर्ट आर दिखे !
- share
- Tweet
रिलेटेड कंटेंट
The White Tiger रिव्यू
मैंने कई सालों पहले अरविंद अडिगा की ‘द व्हाइट टाइगर’ पढ़ी थी। ‘मैन बुकर प्राइज़’ विनिंग ये नॉवेल तब भ... और देखें
Wonder Woman 1984 रिव्यू
कहते हैं न ‘बी केयरफुल व्हाट यू विश फॉर’ (यानि सोच समझकर मांगें)... मेरे खयाल से वंडरवुमन के सीक्वल... और देखें
Shakeela रिव्यू
ऋचा चड्ढा और पंकज त्रिपाठी जैसे धांसू परफॉर्मर, साउथ की एडल्ट फिल्म स्टार के संघर्ष की रियल लाइफ कहानी औ... और देखें