बॉलीवुड में ट्रेंड बनने से पहले ही देशभक्ति वाली फिल्मों में काम कर चुके हैं ये 10 एक्टर्स !
- मार्टीनी शॉट्स
- अपडेट:
- लेखक: Pallavi Jaiswal (एडिटोरियल टीम)
बॉलीवुड में ये समय देशभक्ति भरी फिल्मों का है। राज़ी, गोल्ड, हॉलिडे, बेबी से लेकर आगे आने वाले समय की कई फिल्मों तक पूरा बॉलीवुड देशभक्ति के रंग में रंगा हुआ है। इसमें सबसे आगे हैं एक्टर अक्षय कुमार, जिन्होंने स्वतंत्रता दिवस के दिन को अपने नाम ही कर लिया है और हर साल हमें एक से बढ़कर एक दे रहे हैं। वहीं जॉन अब्राहम भी इसमें पीछे नहीं हैं।
लेकिन क्या आपको पता है कि बॉलीवुड में ऐसे भी बहुत से एक्टर्स हैं, जिन्होंने देशभक्ति की फिल्मों के ट्रेंड बनने से पहले ही, इनमें काम किया था? गुज़रे ज़माने के सुपरस्टार रहे मनोज कुमार ने बॉलीवुड में देशभक्ति वाली फिल्मों की शुरुआत की थी और इसके बाद कई एक्टर्स आये जिन्होंने हमें कई बढ़िया फ़िल्में दीं। आइये आपको बताते हैं इनके बारे में -
- 1/10
मनोज कुमार
गुज़रे ज़माने के सुपरस्टार मनोज कुमार ने बॉलीवुड को देशभक्ति वाली फिल्मों से रूबरू करवाया था। मनोज ने शहीद, उपकार, करती, पूरब और पश्चिम जैसी फिल्मों में काम किया था।
- 2/10
आमिर खान
आमिर खान ने हम सभी को लगान जैसी फिल्म दी, जो आप भी दर्शकों की फेवरेट है। इसके अलावा उन्होंने मंगल पांडे और सरफ़रोश, फना और रंग दे बसंती में काम किया था।
- 3/10
अजय देवगन
अजय देवगन आज के समय के सबसे बढ़िया एक्टर्स में से एक हैं। उन्होंने फिल्म लेगेंड्स ऑफ़ भगत सिंह, टैंगो चार्ली और अन्य फिल्मों में काम किया था।
- 4/10
अमिताभ बच्चन
अमिताभ बच्चन, बॉलीवुड के शहंशाह माने जाते हैं और उन्होंने अपने करियर की शुरुआत से लेकर अभी तक कई अलग-अलग फिल्मों में काम किया है। अमिताभ ने फिल्म जैसे सात हिन्दुस्तानी, अब तुम्हारे हवाले वतन साथियों जैसी फिल्मों में काम किया था।
- 5/10
बॉबी देओल
बॉबी देओल भले ही आज कुछ खास फ़िल्में ना कर रहे हों लेकिन एक समय में बॉलीवुड पर बॉबी का जादू भी हुआ करता था। उन्होंने भगत, टैंगो चार्ली, चमकू, अब तुम्हारे हवाले वतन साथियों जैसी फिल्मों में काम किया हुआ है।
- 6/10
ऋतिक रोशन
कहो ना प्यार है जैसी फिल्म से अपने करियर की शुरुआत करने वाले ऋतिक ने लक्ष्य, फिजा और मिशन कश्मीर जैसी फिल्मों में काम किया है।
- 7/10
मनोज बाजपाई
मनोज बाजपाई, बॉलीवुड के बेहतरीन एक्टर्स में से एक हैं। उन्होंने कई बड़ी फिल्मों में काम किया है। मनोज बाजपाई भी उन एक्टर्स में से एक हैं जिन्होंने कई देशभक्ति वाली फिल्मों में काम किया था। उन्होंने 1971, चिट्टागोंग, LOC कारगिल आदि फिल्मों में काम किया था।
- 8/10
नाना पाटेकर
नाना पाटेकर अपने समय के बढ़िया एक्टर्स में से एक हैं। उन्होंने भी फ़िल्में जैसे क्रांतिवीर, प्रहार और तिरंगा में काम किया है।
- 9/10
शाहरुख़ खान
शाहरुख़ खान ने अपने करियर की शुरुआत में टीवी सीरियल फौजी में काम किया था। इसके बाद बॉलीवुड में उन्होंने फिर भी दिल है हिन्दुस्तानी, स्वदेस और मैं हूँ ना जैसी फ़िल्में की।
- 10/10
सनी देओल
सनी देओल की फिल्म ग़दर का डायलॉग आपको आज भी याद होगा। सनी ने अपने करियर में कई देशभक्ति वाली फ़िल्में की हैं, जिनके लिए उन्हें आज भी याद किया जाता है। इसमें फिल्म माँ तुझे सलाम, बॉर्डर और हीरो शामिल हैं।
- share
- Tweet
रिलेटेड कंटेंट
The White Tiger रिव्यू
मैंने कई सालों पहले अरविंद अडिगा की ‘द व्हाइट टाइगर’ पढ़ी थी। ‘मैन बुकर प्राइज़’ विनिंग ये नॉवेल तब भ... और देखें
Wonder Woman 1984 रिव्यू
कहते हैं न ‘बी केयरफुल व्हाट यू विश फॉर’ (यानि सोच समझकर मांगें)... मेरे खयाल से वंडरवुमन के सीक्वल... और देखें
Shakeela रिव्यू
ऋचा चड्ढा और पंकज त्रिपाठी जैसे धांसू परफॉर्मर, साउथ की एडल्ट फिल्म स्टार के संघर्ष की रियल लाइफ कहानी औ... और देखें