सारा अली खान, वरुण धवन, शाहिद कपूर के देसी फैशन से जगमगाई जैकी भगनानी की दिवाली पार्टी!
- मार्टीनी शॉट्स
- अपडेट:
- लेखक: Subodh Mishra (एडिटोरियल टीम)
दिवाली आ चुकी है और पार्टियों का मौसम भी। बॉलीवुड में दिवाली पार्टियाँ शुरू हो चुकी हैं और बॉलीवुड सेलेब्स सज धज के टशन में इन पार्टियों का हिस्सा बन रहे हैं। एक्टर और प्रोड्यूसर जैकी भगनानी ने शुक्रवार शाम दिवाली पार्टी रखी जिसमें सारा अली खान, वरुण धवन, कृति सेनन, शहीद कपूर और वरुण शर्मा जैसे एक्टर्स एकदम देसी अंदाज़ में शाम की रौनक बढ़ाने पहुंचे। इस मौके पर सारा अली खान ने अपने स्टाइल से सबका दिल जीत लिया। उन्होंने एक खूबसूरत यलो बांधनी साड़ी पहनी थी। आइए आपको दिखाते हैं इस पार्टी में सेलेब्स की तस्वीरें:
- 1/19
शाहिद कपूर और मीरा राजपूत
शाहिद और उनकी पत्नी बहुत शालीन तरीके से ड्रेस अप होकर पहुंचे!
- 2/19
सारा अली खान
सारा की साड़ी ने सबका दिल जीत लिया!
- 3/19
करण जौहर
करण का फैशन और उनका स्वैग एवरग्रीन है!
- 4/19
तापसी पन्नू
तापसी इस ड्रेस में बेहद खूबसूरत लग रही थीं!
- 5/19
वरुण धवन और वरुण शर्मा
दोनों वरुण बहुत मस्ती में नज़र आए वरुण धवन ने तो अपनी कोल्हापुरी चप्पल की अलग से फोटो भी खिंचवा डाली!
- 6/19
अर्जुन कपूर
अर्जुन कपूर एकदम 'सोणा मुंडा' बनके पार्टी में पहुंचे!
- 7/19
नुशरत भरुचा और ताहिरा कश्यप
आयुष्मान की वाइफ और उनकी लास्ट फिल्म की एक्ट्रेस की बॉन्डिंग बहुत अच्छी लग रही थी!
- 8/19
राजकुमार राव और पत्रलेखा
जहाँ राजकुमार जल्दी में तैयार हुए लग रहे थे, वहीँ पत्रलेखा बहुत खूबसूरत लग रही थीं!
- 9/19
सेनन बहनें और तिवारी कपल
कृति सेनन और उनकी बहन के साथ, डायरेक्टर कपल नितेश और अशिनी अय्यर तिवारी!
- 10/19
भूमि और समीक्षा पेडनेकर
दोनों बहनें काफी सुन्दर नज़र आ रही थीं!
- 11/19
एकता कपूर
टीवी क्वीन एकता भी इस पार्टी में मेहमान थीं!
- 12/19
गुरु रंधावा
सिंगर गुरु रंधावा काफी सादे से अंदाज़ में पार्टी का हिस्सा बने!
- 13/19
जैकी भगनानी
पार्टी के होस्ट जैकी खुद भी बहुत जानदार तैयार हुए थे!
- 14/19
कुणाल खेमू
कुणाल खेमू भी कम हैण्डसम नहीं लग रहे थे!
- 15/19
मनीष मल्होत्रा
डिज़ाइनर मनीष मल्होत्रा भी पार्टी का हिस्सा था!
- 16/19
सोफी चौधरी
सोफी काफी अलग तरीके से तैयार होकर आई थीं!
- 17/19
प्रीती जिंटा
प्रीती बड़े दिनों बाद किसी पार्टी में नज़र आईं!
- 18/19
करण टैकर
टीवी एक्टर करण भी पार्टी में थे!
- 19/19
मिलाप मिलन ज़वेरी
'मरजावां' के डायरेक्टर भी इस पार्टी में मौजूद थे!
- share
- Tweet
रिलेटेड कंटेंट
The White Tiger रिव्यू
मैंने कई सालों पहले अरविंद अडिगा की ‘द व्हाइट टाइगर’ पढ़ी थी। ‘मैन बुकर प्राइज़’ विनिंग ये नॉवेल तब भ... और देखें
Wonder Woman 1984 रिव्यू
कहते हैं न ‘बी केयरफुल व्हाट यू विश फॉर’ (यानि सोच समझकर मांगें)... मेरे खयाल से वंडरवुमन के सीक्वल... और देखें
Shakeela रिव्यू
ऋचा चड्ढा और पंकज त्रिपाठी जैसे धांसू परफॉर्मर, साउथ की एडल्ट फिल्म स्टार के संघर्ष की रियल लाइफ कहानी औ... और देखें