90s के समय में हुए बॉलीवुड के ये 18 ज़बरदस्त बॉक्स-ऑफिस क्लैश किसी को याद नहीं है !
- फोटो गैलरी
- अपडेट:
- लेखक: Pallavi Jaiswal (एडिटोरियल टीम)
बॉलीवुड में बॉक्स-ऑफिस पर होने वाले क्लैश से बच पाना काफी मुश्किल बात है। हर साल बड़े पर्दे पर लगभग 100 से ज़्यादा फ़िल्में रिलीज़ होती हैं और सिर्फ 52 हफ़्तों के समय में अपनी अलग जगह पाना सभी के मुमकिन नहीं होता। हालांकि हम सभी ने बतौर दर्शक बॉलीवुड के कुछ क्लैश को आइकॉनिक होने का दर्जा दिया है। जैसे कि हम कभी भी दिल बनाम घायल, कुछ कुछ होता हा बनाम बड़े मियां छोटे मियां आदि के आगे बढ़े ही नहीं और कभी इनसे ज़्यादा ज़बरदस्त क्लैश के बारे में सोचने की कोशिश ही नहीं की।
हमें नहीं लगता कि अच्छी फिल्मों के साथ ऐसा करना जायज़ बात है। सिर्फ एक अच्छा और सच्चा बॉलीवुड फैन, जो कभी कोई बॉलीवुड फिल्म मिस नहीं करता, हमारी इस बात को समझ सकता है। जहां आज के समय में फ़िल्मकार और प्रोड्यूसर अपनी फिल्मों को अच्छे से अच्छा स्लॉट दिलाने में लगे हैं वहीं 90 के दशक में ऐसा करना आसान नहीं हुआ करता था।
इसी बारे में हम आज बात करने वाले हैं! क्या आपको पता है कि सलमान खान की फिल्म 'हम आपके हैं कौन' सोलो रिलीज़ नहीं थी? इस फिल्म का क्लैश अजय देवगन की फिल्म 'विजयपथ' के साथ हुआ था, जो कि बॉक्स-ऑफिस पर हिट भी हुई थी। आइये आपको बताते हैं 90s के समय रिलीज़ हुई उन फिल्मों के क्लैश के बारे में, जो शायद किसी को याद नहीं है।
- 1/18
हम आपके हैं कौन Vs विजयपथ (5 अगस्त1994)
जहां सलमान की फिल्म हम आपके हैं कौन उस समय की सबसे बड़ी मल्टी स्टारर फिल्म थी वहीं अजय की फिल्म बढ़िया एक्शन से भरी हुई थी! हालांकि इस क्लैश में सलमान की फिल्म जीती थी!
- 2/18
राजा बाबु Vs ऐलान (21 जनवरी 1994)
अक्षय कुमार अमरीश पुरी स्टारर फिल्म 'ऐलान' की शुरुआत काफी अच्छी हुई थी हालांकि बाद में फिल्म राजा बाबु ने लीड ले ली थी!
- 3/18
सुहाग Vs अंदाज़ अपना अपना (4 नवम्बर1994)
चौंकाने वाली बात ये है कि फिल्म अंदाज़ अपना अपना की शुरुआत बॉक्स-ऑफिस पर काफी खराब हुई थी! वहीं अजय देवगन और अक्षय कुमार की फिल्म सुहाग ने अच्छी कमाई की और आगे चलकर हिट हुई !
- 4/18
रामे जाने Vs अकेले हम अकेले तुम (1 दिसम्बर 1995)
शाहरुख बनाम आमिर की फ़िल्में जब टकराई तब आमिर की फिल्म से काफी उम्मीदें लगाई गयी थीं हालांकि अंत में शाहरुख़ इस क्लैश के विजेता बने!
- 5/18
बैंडिट क्वीन Vs इंग्लिश बाबु देसी मेम (26 जनवरी 1996)
बैंडिट क्वीन का सामना भी शाहरुख़ से हुआ था! हालांकि इस बार किंग खान इस ड्रामा फिल्म के सामने नहीं टिक पाए!
- 6/18
दिल तो पागल है Vs ग़ुलाम-ए-मुस्तफ़ा (31 अक्टूबर 1997)
ये दोनों फ़िल्में बॉक्स-ऑफिस पर हिट हुई थीं और दर्शकों को बॉक्स-ऑफिस पर अलग-अलग तरह की दो बढ़िया फ़िल्में देखने का मौका मिला था!
- 7/18
जुदाई Vs औज़ार (28 फरवरी 1997)
सलमान खान और संजय कपूर स्टारर और सोहेल खान द्वारा निर्देशित फिल्म कोई कमाल नहीं कर पायी और श्रीदेवी की फिल्म 'जुदाई' इस क्लैश की विजेता बनी!
- 8/18
दीवाना मस्ताना Vs मिस्टर और मिसेस खिलाड़ी (10 अक्टूबर 1997)
जहां ये दोनों ही फ़िल्में डेविड धवन द्वारा निर्देशित थीं वहीं मिस्टर और मिसेस खिलाड़ी उस समय पॉपुलर होने के बावजूद कोई ख़ास कमाल नहीं कर पाई थी! इसी के साथ गोविंदा और अनिल कपूर स्टारर फिल्म दीवाना मस्ताना हिट साबित हुई!
- 9/18
जुड़वाँ Vs येशवंत (7 फरवरी 1997)
एक और मेनस्ट्रीम एक्शन कॉमेडी फिल्म जो एक अच्छी कॉp ड्रामा फिल्म से जीत गयी थी! इसमें कोई चौंकाने वाली बात नहीं थी!
- 10/18
प्यार तो होना ही था Vs अंगारे (24 जुलाई 1998)
जब अजय देवगन ने अपने आप को एक्शन के जाल में फंसा पाया तो उन्होंने अपनी रोमांटिक फिल्म को अक्षय की फिल्म के साथ क्लैश करने के लिए चुना! और इसका नतीजा हुआ कि अक्षय ये लड़ाई हार गए!
- 11/18
ताल Vs कोहराम (13 अगस्त 1999)
ये उन्हाफ्तों में से एक था जब दर्शकों को दो अलग अलग तरह की फ़िल्में परोसी गयीं और दर्शकों एन दोनों को चुना! हालांकि सुभाष घई की ताल ने ज़्यादा पैसे कमाए थे!
- 12/18
आ अब लौट चले Vs हु तू तू (22 जनवरी 1999)
जहां 'आ अब लौट चले' ने शुरुआत में लोगों को काफी उम्मीद दी थी लेकिन ये फिल्म कुछ ख़ास नहीं कर पायी! इस फिल्म का क्लैश सुनील शेट्टी की फिल्म से हुआ था लेकिन इसका कोई फायदा नहीं हुआ क्योंकि ये दोनों ही फ़िल्में फ्लॉप हुई थीं!
- 13/18
दिल क्या करे Vs हम तुम पे मरते हैं (24 सितम्बर 1999)
इन दोनों फिल्मों के फ्लॉप होने के बावजूद, दर्शक इन दोनों फिल्मों के कंटेंट से नाराज़ नहीं थे! बाद में इन दोनों फ़िल्मों को सेटेलाइट से दर्शक ज़रूर मिले थे!
- 14/18
हम साथ साथ हैं Vs शूल (5 नवम्बर 1999)
इस बात में कोई शक नहीं है कि फिल्म 'हम साथ साथ हैं' ये क्लैश जीती थी लेकिन अच्छी बात ये है कि फिल्म 'शूल' ने भ अपनी अच्छी जगह बनाई थी और वो आसानी से ये लड़ाई नहीं हारी!
- 15/18
हेलो ब्रदर Vs 1947 अर्थ (10 सितम्बर 1999)
सलमान बनाम आमिर के बारे में आपको लगता होगा कि ये बहुत बड़ी बात है लेकिन ऐसा नहीं है! क्योंकि ये दोनों ही फ़िल्में फ्लॉप हुई थीं!
- 16/18
धड़कन Vs दीवाने (11 अगस्त 2000)
ये दोनों फ़िल्में एक ही जॉनर की थीं लेकिन इस बार अक्षय नहीं हारे! भले ही धडकन सुपरहिट ना हुई हो लेकिन ये फिल्म अक्षय की फिल्म दीवाने से काफी बेहतर थी!
- 17/18
राजू चाचा Vs खिलाड़ी 420 (29 दिसम्बर 2000)
ये दोनों ही फ़िल्में फ्लॉप हुई थीं!
- 18/18
चाची 420 Vs अफ़लातून (19 दिसम्बर1997)
कमल हासन ने बड़ी आसानी से अक्षय कुमार को हर दिया था और ये फिल्म उस साल की सबसे ज़्यादा पसंद की गयी फिल्म थी!
- share
- Tweet
Pati Patni Aur Woh(2019) रिव्यू
कार्तिक आर्यन की फिल्मों के बारे में एक सेट पैटर्न है, जिसे देखकर बहुतों को हंसी आती है, मज़ा आता है..... और देखें
Panipat रिव्यू
हिस्ट्री प्लस ग्रैंड, इस वक़्त बॉलीवुड का काफी पॉपुलर फ्लेवर है। लेकिन डायरेक्टर आशुतोष गोवारिकर ने ‘पानी... और देखें
Commando 3 रिव्यू
विद्युत जामवाल एक बार फिर 'कमांडो' फ्रेंचाइजी का तीसरा भाग लेकर हाजिर हैं। फिल्म में अदा शर्मा दोबारा... और देखें