जानिए फिल्म 'ऑक्टोबर' में वरुण धवन की हीरोइन बनी बनिता संधू के बारे में सबकुछ यहां !
- मार्टीनी शॉट्स
- अपडेट:
- लेखक: Pallavi Jaiswal (एडिटोरियल टीम)
वरुण धवन को आखिरकार अपनी फिल्म 'ऑक्टोबर' के लिए जिस लड़की तलाश मिल ही गयी। वरुण धवन की इस नयी फिल्म को 'पिकू' के डायरेक्टर शूजित सिरकार बना रहे हैं। वरुण ने फिल्म 'अक्टूबर' की अपनी हीरोइन के चेहरे से पर्दा उठाया और अब हम सभी का उत्साह रोके नहीं रुक रहा है। वरुण की लीडिंग लेडी बनी इस नयी एक्ट्रेस का नाम बनिता संधू है और ये असल में कोई नयी एक्ट्रेस नहीं है। बनिता पहले से कई ब्रांड्स के लिए काम कर चुकी हैं और आइये हम आपको बताते हैं कि उन्होंने इंडस्ट्री में और इस फिल्म में अपनी जगह कैसे बनाई !
- 1/11
क्या आपको पिछले साल डबलमिन्ट के विज्ञापन में नज़र आई मॉडल याद है? जो एक सेंसेशन बन गयी थी?
- 2/11
वहीं मॉडल वरुण की 'अक्टूबर' गर्ल बनिता संधू है !
- 3/11
बनिता का डबलमिन्ट का विज्ञापन बेहद मशहूर हुआ था और उसे यूट्यूब पर 6 मिलियन व्यूज़ मिले थे।
- 4/11
बनिता अभी सिर्फ 18 साल की हैं।
- 5/11
वे एक पंजाबी परिवार से आई हैं और लन्दन में रहती हैं।
- 6/11
बनिता 11 साल की उम्र से एक्टिंग कर रही हैं।
- 7/11
बनिता वरुण के साथ शूजित सिरकार की फिल्म 'अक्टूबर' में अपना बॉलीवुड डेब्यू करने के लिए तैयार हैं!
- 8/11
डायरेक्टर शूजित ने बताया कि सभी को बबल गम की ऐड में बनिता पसंद आई थीं और उस ऐड को शूजित ने ही बनाया था।
- 9/11
इस ऐड को बनाते समय शूजित अपनी राईटर जूही चतुर्वेदी के साथ फिल्म 'अक्टूबर' के लिए बात कर रहे थे।
ऐड खत्म होने के बाद शूजित ने जूही को बनिता की एक तस्वीर भेजी और कहा कि उन्हें बनिता में हीरोइन बनने की योग्यता दिखती है। शूजित ने बनिता को नहीं बताया था कि वे उन्हें अपनी फिल्म में लेने का सोच रहे हैं। क्योंकि उस समय वे फिल्म की स्क्रिप्ट पर काम कर रहे थे।
- 10/11
स्क्रिप्ट ख़त्म होने के बाद उन्होंने वरुण को इस फिल्म में लिया और उनकी हीरोइन की खोज करने लगे।
लेकिन एक दिन शूजित ने बनिता को कॉल किया और उन्हें बताया कि हो सकता है वो उन्हें अपनी फिल्म में ले ले और उन्हें फिल्म की वर्कशॉप का हिस्सा बनना चाहिए।
- 11/11
'अक्टूबर' में बनिता और वरुण की जोड़ी को साथ देखने के लिए हम सभी बेताब हैं!
- share
- Tweet
The White Tiger रिव्यू
मैंने कई सालों पहले अरविंद अडिगा की ‘द व्हाइट टाइगर’ पढ़ी थी। ‘मैन बुकर प्राइज़’ विनिंग ये नॉवेल तब भ... और देखें
Wonder Woman 1984 रिव्यू
कहते हैं न ‘बी केयरफुल व्हाट यू विश फॉर’ (यानि सोच समझकर मांगें)... मेरे खयाल से वंडरवुमन के सीक्वल... और देखें
Shakeela रिव्यू
ऋचा चड्ढा और पंकज त्रिपाठी जैसे धांसू परफॉर्मर, साउथ की एडल्ट फिल्म स्टार के संघर्ष की रियल लाइफ कहानी औ... और देखें