तस्वीरें: दीपिका पादुकोण ने अबु जानी और संदीप खोसला के फैशन शो में दिखाया जबरदस्त जलवा!

फिल्म इंडस्ट्री की कमाल की एक्ट्रेस होने के साथ साथ दीपिका पादकोण एक फैशल आइकॉन भी हैं। उनके फैशन सेंस सोशल मीडिया पर भी वायरल हो जाता है। गुरुवार की शाम की दीपिका एक फैशन शो में छा गईं। दरअसल फैशन डिजाइनर अबु जानी और संदीप खोसला के इंडस्ट्री में 33 साल पूरे होने की खुशी में एक फैशन शो रखा गया था। इसमें फिल्म इंडस्ट्री के कई बड़े बड़े सितारे आए थे लेकिन सबकी नजरें दीपिका पर ही टिकी रहीं। देखिए रैंपवॉक पर दीपिका के फैशन का जलवा।
Updated : September 06, 2019 11:56 AM IST
Please Subscribe us OnGoogle News