हीरो के मरने के बावजूद हिट हो गईं ये बॉलीवुड फ़िल्में !
- मार्टीनी शॉट्स
- अपडेट:
- लेखक: Subodh Mishra (एडिटोरियल टीम)
बॉलीवुड फिल्मों में हीरो सबसे बड़ा होता है और बाकी सब उसके मुकाबले थोड़े छोटे। हालांकि बाकी सब किरदार भी महत्वपूर्ण तो होते ही हैं, लेकिन भई हीरो तो हीरो हैं ! और सब लोगं फिल्म देखने इसीलिए जाते हैं कि अपने हीरो को जीतता हुआ देख सकें और उसकी ख़ुशी में खुश हो सकें। लेकिन ऐसा ज़रूरी नहीं कि हर बार हीरो जीते ही। बॉलीवुड फिल्मों में बहुत बार ऐसा हुआ है जब फिल्म का हीरो मर जाता है।
आइए आपको बताते हैं बॉलीवुड की उन फिल्मों के बारे में जब हीरो तो मर गया लेकिन फिल्म हिट हो गई-
- 1/14
धनुष- राँझणा
राँझणा में धनुष का किरदार कुंदन, फिल्म के अंत में मर जाता है !
- 2/14
शाहरुख़ खान- देवदास
ये फिल्म शाहरुख़ खान की सबसे बेहतरीन फिल्मों में से एक है !
- 3/14
जे डी चक्रवर्ती- सत्या
सत्या फिल्म में मुंबई के गैंग वार को दिखाया गया था, फिल्म के अंत में मुख्य किरदार 'सत्या' भी मर जाता है !
- 4/14
सुशांत सिंह राजपूत- काई पो छे
इस फिल्म से सुशांत सिंह ने अपना बॉलीवुड डेब्यू किया था !
- 5/14
राजकुमार राव- शाहिद
इस फिल्म में राजकुमार का किरदार मर जाता है मगर इसे उनकी सबसे बेहतरीन फिल्मों में से एक माना जाता है !
- 6/14
अमिताभ बच्चन- दीवार
इस फिल्म को हिंदी सिनेमा की सबसे आइकॉनिक फिल्म माना जाता है !
- 7/14
अमिताभ बच्चन- शोले
शोले में अमिताभ बच्चन और धर्मेन्द्र का किरदार बिल्कुल बराबरी का था, लेकिन मर जाने की वजह से अमिताभ को इस फिल्म से ज़्यादा पॉपुलैरिटी मिली थी !
- 8/14
अजय देवगन- ओमकारा
अजय ने इस फिल्म में पश्चिमी के एक गैंगस्टर का रोल किया था !
- 9/14
अजय देवगन- वन्स अपॉन अ टाइम इन मुंबई
इस फिल्म में अजय के किरदार को लोगों ने बहुत पसंद किया था !
- 10/14
राजेश खन्ना- आनंद
इस फिल्म को इंडिया की क्लासिक फिल्मों में से एक मन जाता है !
- 11/14
मनोज बाजपाई- गैंग्स ऑफ़ वासेपुर
अनुराग कश्यप की इस फिल्म ने मनोज को नई पहचान दिलाई थी !
- 12/14
जॉन अब्राहम- धूम
इस फिल्म में जॉन का रोल नेगेटिव होने के बावजूद लोगों को बहुत पसंद आया था !
- 13/14
शाहरुख़ खान- कल हो न हो
शाहरुख़ खान की कई हिट फिल्मों में उनका किरदार अंत में मर जाता है !
- 14/14
इमरान हाशमी- जन्नत
ये फिल्म इमरान हाशमी के सबसे हिट फिल्मों में से एक है !
- share
- Tweet
रिलेटेड कंटेंट
The White Tiger रिव्यू
मैंने कई सालों पहले अरविंद अडिगा की ‘द व्हाइट टाइगर’ पढ़ी थी। ‘मैन बुकर प्राइज़’ विनिंग ये नॉवेल तब भ... और देखें
Wonder Woman 1984 रिव्यू
कहते हैं न ‘बी केयरफुल व्हाट यू विश फॉर’ (यानि सोच समझकर मांगें)... मेरे खयाल से वंडरवुमन के सीक्वल... और देखें
Shakeela रिव्यू
ऋचा चड्ढा और पंकज त्रिपाठी जैसे धांसू परफॉर्मर, साउथ की एडल्ट फिल्म स्टार के संघर्ष की रियल लाइफ कहानी औ... और देखें