40 मिनट की इस शॉर्ट फिल्म से शुरू हुआ था आमिर खान का एक्टिंग करियर !

    40 मिनट की इस शॉर्ट फिल्म से शुरू हुआ था आमिर खान का एक्टिंग करियर !

    बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं। आमिर की फिल्म ‘दंगल’ दुनिया भर में कमाई के नए रिकॉर्ड बना रही है और उनके चर्चे आज बॉलीवुड ही नहीं दुनिया भर में हो रहे हैं। लेकिन एक फिल्मी परिवार से होने के बावजूद आमिर का फिल्मों में आना उतना आसान नहीं रहा जितना कि लोग सोचते हैं। आमिर ने एक बार खुद अपने इंटरव्यू में बताया था कि एक वक़्त लोन चुकाने के लिए उनके पापा के पास दिन भर में करीब 30 फोन आते थे। दरअसल, आमिर के पापा ताहिर खान ने कई ऐसी फिल्मों में पैसा लगाया था जो बॉक्स-ऑफिस पर नहीं चलीं। 

    40 मिनट की इस शॉर्ट फिल्म से शुरू हुआ था आमिर खान का एक्टिंग करियर !

    लोन के बोझ तले दबे आमिर के पापा चाहते थे कि आमिर अच्छे से पढ़ाई करें और कोई अच्छी सी नौकरी चुनें जिससे उनका भविष्य सुरक्षित रहे। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि खुद आमिर की दिलचस्पी भी पढ़ाई और एक्टिंग दोनों में नहीं, बल्कि खेलों में थी। आमिर को लॉन टेनिस खेलना बहुत पसंद था और उन्होंने स्टेट लेवेल तक इस खेल को खेला भी है। 

    आमिर के साथ स्कूल में पढ़ चुके उनके दोस्त आदित्य भट्टाचार्य ने एक शॉर्ट फिल्म लिखी, इस फिल्म का नाम था  ‘पैरानोया’ (Paranoia)। जिस दौरान आदित्य इस फिल्म की प्लानिंग कर रहे थे, उस वक़्त आमिर ने थिएटर ज्वाइन कर लिया था। इस तरह आमिर ने पहली बार जिस फिल्म के लिए एक्टिंग की, वो थी 40 मिनट की एक शॉर्ट फिल्म ‘पैरानोया।’ इस फिल्म के लिए आमिर ने केवल एक्टिंग ही नहीं की, बल्कि फिल्म के सेट पर आमिर ने प्रोडक्शन मैनेजर, असिस्टेंट डायरेक्टर और यहां तक कि स्पॉट बॉय का काम भी खुद ही किया। 

    आमिर का परिवार नहीं चाहता था कि वो एक्टिंग में आएं, इसलिए इस फिल्म के दौरान आमिर घर से ये बोलकर निकला करते थे कि वो हॉकी खेलने जा रहे हैं। जब यह फिल्म बनकर तैयार हुई तो आदित्य ने बॉलीवुड की शानदार एक्ट्रेस शबाना आज़मी को बड़ी मुश्किल से यह फिल्म दिखाने के लिए तैयार किया। फिल्म देखने के बाद शबाना ने कहा कि उन्हें फिल्म समझ नहीं आई, लेकिन उन्होंने आदित्य से पूछा कि ये नया एक्टर कौन है? 

    40 मिनट की इस शॉर्ट फिल्म से शुरू हुआ था आमिर खान का एक्टिंग करियर !

    जब शबाना को पता लगा कि ये एक्टर ताहिर खान का बेटा है तो उन्होंने कहा कि वो जाकर ताहिर को बताएंगी कि उनका बेटा बहुत अच्छा एक्टर है। इसपर आमिर ने शबाना से ये रिक्वेस्ट की कि ये बात उनके घर पर न बताई जाए। दरअसल आमिर को डर था कि उनका परिवार उन्हें एक्टिंग नहीं करने देगा।

    उस वक़्त शायद आमिर को छोड़कर, शबाना और आदित्य दोनों को ये एहसास हो गया था कि आमिर आगे चलकर बॉलीवुड को सबसे बड़ी फिल्में देने वाले हैं। आदित्य ने फ़िर कुछ सालों बाद आमिर को लेकर फिल्म ‘राख’ बनाई, इस फिल्म को उस साल 3 नेशनल अवार्ड मिले थे। ये आमिर खान नहीं, बॉलीवुड के ‘मिस्टर परफेक्शनिस्ट’ की शुरुआत थी।