इन 5 मौकों पर फिर से करण-अर्जुन बन गए शाहरुख़ और सलमान !
- मार्टीनी शॉट्स
- अपडेट:
- लेखक: Subodh Mishra (एडिटोरियल टीम)
सलमान खान और शाहरुख़ खान बॉलीवुड के दो सबसे ज़बरदस्त एक्टर हैं, इस बात में किसी भी शक़ की कोई गुंजाईश नहीं है। एक तरफ सलमान बॉलीवुड के ‘सुल्तान’ हैं, तो दूसरी तरफ शाहरुख़ बॉलीवुड के ‘बादशाह।’ जब इन दोनों सुपरस्टार्स ने एक साथ फिल्म ‘करण अर्जुन’ में काम किया तो लोगों ने इन दोनों की जोड़ी को बहुत प्यार दिया और ये फिल्म ज़बरदस्त हिट रही। लेकिन फिर एक वक़्त ऐसा भी आया कि सलमान और शाहरुख़ में पंगा हो गया और इन दो बड़े बॉलीवुड स्टार्स की वजह से पूरा बॉलीवुड दो हिस्से में बंट गया।
बहुत दिनों तक एक दूसरे के लिए इन दोनों की नाराजगी इतनी खतरनाक रही कि लोग इनमे से किसी भी एक के आगे दूसरे का नाम लेने से बचने लगे। सलमान और शाहरुख़ के बीच लड़ाई की कई सारी वजहें रहीं, लेकिन एक बात तय थी कि ये दोनों अब एक दूसरे को पसंद नहीं करते। लेकिन बॉलीवुड में इन दोनों की पकड़ की इतनी ज़बरदस्त है कि इन दोनों की एक दूसरे के लिए नाराजगी से बहुत सारे डायरेक्टर्स और प्रोड्यूसर्स की फिल्मों को नुकसान होने लगा। और फिर हाल के कुछ सालों में ऐसा हुआ कि सलमान और शाहरुख़ फिर से करीब आने लगे। इन दोनों की नजदीकी देखकर पूरा बॉलीवुड खुश है और सब उम्मीद करते हैं कि ये दोनों ऐसे ही दोस्त बने रहें।
आइए आपको बताते हैं हाल ही के वक़्त के वो 5 मोमेंट्स जब सलमान और शाहरुख़ ने अपनी दोस्ती का जलवा लोगों को दिखाया-
सलमान की फिल्म के सेट पर शाहरुख़

सलमान खान की ‘सुल्तान’ की शूटिंग में एक दिन अचानक शाहरुख़ खान पहुंच गए। जहां सलमान अपनी फिल्म के गाने ‘बेबी को बेस पसंद है’ की शूटिंग कर रहे थे, शाहरुख़ भी वहीं पास में अपनी एक फिल्म की शूटिंग कर रहे थे। जब शाहरुख़ को पता चला कि सलमान पास में ही शूट कर रहे हैं तो वो तुरंत सलमान के शूट पर पहुंचे और उन्हें एक अच्छी सी जादू की झप्पी दे डाली। दोनों के गले लगने की ये तस्वीर बहुत पॉपुलर हुई और दोनों के फैन्स को ये लम्हा बहुत पसंद आया।
सलमान और शाहरुख़ की साइकिल राइड

एक ऐड की शूटिंग के बाद शाहरुख़ का साइकिल चलाने का मन किया और उन्होंने सलमान को भी फोन मिला दिया। सलमान वैसे भी साइकिलिंग बहुत पसंद करते हैं और शाहरुख़ ने जब उन्हें बुलाया तो वो भी अपनी साइकिल से साथ तुरंत हाज़िर हो गए। दोनों ने मुम्बई की सड़कों पर काफी देर साइकिल चलाई और साथ में एक बहुत अच्छी फोटो भी क्लिक करवाई।
बिग बॉस पर शाहरुख़ खान

अपनी फिल्म ‘फैन’ के प्रोमोशन के लिए शाहरुख़ सलमान के टीवी रियलिटी शो ‘बिग बॉस’ पर पहुंचे। यहां पर उन दोनों की केमिस्ट्री बहुत ही जमी। यहीं पर इन दोनों ने बताया कि सलमान की फिल्म ‘ट्यूबलाइट’ का ट्रेलर, शाहरुख़ की फिल्म ‘फैन’ के साथ दिखाया जाएगा।
अवार्ड्स शो पर सलमान और शाहरुख़ साथ

‘टाइम्स ऑफ़ इंडिया फिल्म अवार्ड्स’ में शाहरुख़ और सलमान ने एक साथ परफॉर्म किया। रिहर्सल के दौरान दोनों की बॉन्डिंग बहुत अच्छी थी। अवार्ड्स फंक्शन की रिहर्सल से दोनों की एक फोटो बहुत वायरल हुई थी, जिसमें इन दोनों की बॉन्डिंग बहुत अच्छी नज़र आ रही थी।
सोनम की शादी में शाहरुख़ और सलमान

हाल ही में सोनम कपूर की शादी में पूरा बॉलीवुड उमड़ पड़ा, लेकिन बहुत रात तक सलमान नहीं पहुंचे। जब लोगों को लगा कि सलमान नहीं आ रहे, ठीक उसी वक़्त सलमान ने एंट्री मारी और पार्टी में जान डाल दी। इतना ही नहीं, सलमान ने माइक पकड़ा और शाहरुख़ को अपने साथ बुला लिया। इसके बाद उन्होंने सोनम की मम्मी के सामने अपनी और शाहरुख़ की सुपरहिट फिल्म ‘करण अर्जुन’ का गाना ‘ये बंधन तो प्यार का बंधन है’ गाना शुरू कर दिया। शाहरुख़ ने भी इसमें सलमान का पूरा साथ दिया और इन दोनों की दोस्ती के अच्छे दिन लोगों को याद आ गए।
यहां देखिए सोनम कपूर के रिसेप्शन में सलमान और शाहरुख़ का ज़बरदस्त डांस-
- share
- Tweet
रिलेटेड कंटेंट
The White Tiger रिव्यू
मैंने कई सालों पहले अरविंद अडिगा की ‘द व्हाइट टाइगर’ पढ़ी थी। ‘मैन बुकर प्राइज़’ विनिंग ये नॉवेल तब भ... और देखें
Wonder Woman 1984 रिव्यू
कहते हैं न ‘बी केयरफुल व्हाट यू विश फॉर’ (यानि सोच समझकर मांगें)... मेरे खयाल से वंडरवुमन के सीक्वल... और देखें
Shakeela रिव्यू
ऋचा चड्ढा और पंकज त्रिपाठी जैसे धांसू परफॉर्मर, साउथ की एडल्ट फिल्म स्टार के संघर्ष की रियल लाइफ कहानी औ... और देखें