अगर इन एक्टर्स की 100 करोड़ कमाने वाली फिल्मों में खान्स होते, तो क्या होता?
- मार्टीनी शॉट्स
- अपडेट:
- लेखक: Pihu (एडिटोरियल टीम) Pallavi Jaiswal (एडिटोरियल टीम)
बॉलीवुड में पिछले कई सालों में हमने बहुत सी अच्छी फ़िल्में आती देखीं हैं, जिन्हें दर्शकों ने खूब पसंद भी किया। बॉलीवुड में खान्स ऐसे सुपरस्टार हैं, जिनकी फ़िल्में जब भी आती हैं ब्लॉकबस्टर ज़रूर होती हैं। शाहरुख़, आमिर और सलमान को अपने-अपने अलग फ्लेवर और खासियत के लिए जाना जाता है। जहाँ सलमान सबसे बड़े एंटरटेनर हैं, वहीं ये बात मानना मुश्किल नहीं है कि उनकी फ़िल्में नो ब्रेनर होती हैं। वहीं आमिर अपनी फिल्मों में बड़ा मेसेज देने की कोशिश करते हैं और शाहरुख़ की तो बात ही अलग है।
लेकिन पिछले समय में हमने उन फिल्मों को सुपरहिट और ब्लॉकबस्टर होते देखा है, जिसमें खान्स नहीं थे। एक्टर्स जैसे टाइगर श्रॉफ, कार्तिक आर्यन, ऋतिक रोशन और अक्षय कुमार इस समय बॉलीवुड के नए सुपरस्टार्स हैं, जिनकी जनता दीवानी है। ऐसे में क्या आपने कभी सोचा है कि अगर इसकी सुपरहिट फिल्मों में शाहरुख़, सलमान या आमिर खान होते तो क्या होता? और ये फ़िल्में कैसी होती?
- 1/12
पद्मावत में रणवीर सिंह की जगह सलमान खान
हमने जो बहुत हम देखा है वो है सलमान को नेगेटिव रोल निभाते देखना! फिल्म 'पद्मावत' में जहाँ रणवीर सिंह ने अपनी ज़बरदस्त परफॉरमेंस से पूरे बॉलीवुड में तूफ़ान खड़ा कर दिया था वहीं अगर ये रोल सलमान खान ने किया होता तो क्या?
- 2/12
सोनू के टीटू की स्वीटी में कार्तिक आर्यन की जगह शाहरुख़ खान
दो दोस्तों की कहानी पर आधारित फिल्म 'सोनू के टीटू की स्वीटी' में कार्तिक आर्यन को अपने काम के लिए बेहद सराहना मिली, जिसके बाद अब उनके पास फिल्मों और अलग-अलग प्रोजेक्ट्य्स की बाढ़ आ गयी है! ऐसे में सोचिये अगर इस फिल्म में कार्तिक की जगह शाहरुख़ खान होते, जो अपने दोस्त को एक पैसों के पीछे भागने वाली लड़की से बचाने की कोशिश करते तो कैसा होता? क्या तब इस फिल्म में वही बात होती या नहीं?
- 3/12
शिवाय में अजय देवगन की जगह सलमान खान
अजय देवगन की फिल्म शिवाय काफी नो ब्रेनर थी, जिसको झेल पाना दर्शकों के लिए थोडा मुश्किल था! इस फिल्म में भाग-दौड़ के साथ-साथ काफी एक्शन भी भरा हुआ था, जिसकी वजह से जनता ने इस फिल्म को पसनद किया और अजय देवगन की इस फिल्म ने 100 करोड़ रुपये की कमाई की थी! अब सोचिये अगर इस फिल्म में सलमान खान होते तो क्या होता? सिक्स पैक दिखाते सलमान खान गुंडों से लड़ते देखना और अपनी बेटी को बचाने के लिए पहाड़ से कूदते देखना भाई के फैन्स के सपने का सच होने जैसा होता!
- 4/12
अग्निपथ में ऋतिक रोशन की जगह शाहरुख़ खान
अमिताभ बच्चन की फिल्म 'अग्निपथ' के रीमेक में ऋतिक रोशन ने बढ़िया काम किया था और ये फिल्म जनता को पसंद भी आई थी! फिल्म में ऋतिक के साथ ऋषि कपूर, संजय दत्त और प्रियंका चोपड़ा भी थे, जिसका मतलब है कि एक बढ़िया स्टारकास्ट और सॉलिड कहानी! सभी को पता है कि शाहरुख़ का अमिताभ बच्चन की फिल्मों से रिश्ता रहा है! शाहरुख़ ने अमित जी की फिल्म 'डॉन' के रीमेक में काम किया और उसके बाद डॉन 2 भी बनाई! ये दोनों ही फ़िल्में लोगों को पसंद आई थीं, ऐसे में शाहरुख़ अगर अग्निपथ का भी हिस्सा होते तो ज़रूर उनका काम लोगों को पसंद
- 5/12
एम एस धोनी में सुशांत सिंह राजपूत की जगह आमिर खान
भारत के पूर्व कप्तान और क्रिकेटर म एस धोनी के जीवन पर बनी फिल्म 'एम एस धोनी- द अनटोल्ड स्टोरी' के लोग अभी भी दीवाने हैं और एक्टर सुशांत सिंह राजपूत को आज भी धोनी के नाम से जाना जाता है! ऐसे में अगर बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान इस फिल्म को करते तो कैसा होता? आमिर, धोनी के किरदार को कितने बढ़िया तरीके से निभाते और क्या दर्शकों को वो पसंद आते?
- 6/12
बाग़ी 2 में टाइगर श्रॉफ की जगह सलमान खान
टाइगर श्रॉफ हमारे नए स्टार हैं, जिन्हें सभी पसंद करते हैं! अगर सलमान खान 'बाग़ी 2' के हीरो होते तो ये फिल्म लोगों को पसंद आती? हो सकता है कि फिल्म 'बाग़ी 2' और भी ज्यादा कमाई करते लेकिन एक्शन सीन्स करते सलमान भाई को देखना आपको कैसा लगता?
- 7/12
टॉयलेट: एक प्रेम कथा में अक्षय कुमार की जगह आमिर खान
बॉलीवुड में सोशल मेसेज का ज़िम्मा अक्षय कुमार ने उठाया हुआ है वहीं आमिर खान भी दर्शकों को अच्छी सीख देने के लिए जाने जाते हैं! ऐसे में सोचिये अगर आमिर फिल्म 'टॉयलेट: एक प्रेम कथा' का हिस्सा होते तो क्या होता? इसके साथ ही एक्ट्रेस भूमि पेद्नेकर के साथ उनकी जोड़ी कैसी लगती?
- 8/12
ये जवानी है दीवानी में रणबीर कपूर की जगह शाहरुख़ खान
रणबीर कपूर एक ऐसे एक्टर हैं, जो अपने किरदार के साथ पूरी मेहनत करते हैं और दर्शकों को अपना दीवाना अब्ना लेते हैं! और बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख़ का भी कुछ ऐसा ही अंदाज़ है! जिसकी वजह से हमें लगता है कि फिल्म 'ये जवानी है दीवानी में शाहरुख़ होते तब भी ये फिल्म अच्छी होती!
- 9/12
सिंघम रिटर्न्स में अजय देवगन की सलमान खान
एक और एक्शन से भरी फिल्म, जिसमें मुख्य किरदार पुलिसवाला है! सलमान खान की हर फिल्म में लगभग यही होता है कि सलमान पुलिसवाले होते हैं, या फिर अंडरकवर पुलिसवाले होते हैं! ऐसे में फिल्म 'सिंघम रिटर्न्स' में उन्हें ना देखने का कारण हमें तो नज़र नहीं आता!
- 10/12
बैंग बैंग में ऋतिक रोशन की जगह सलमान खान
ऋतिक और कैटरीना की जोड़ी उतनी ही बढ़िया है जितनी की सलमान और कैटरीना की! हम सभी ने सलमान और कैटरीना को 'टाइगर जिंदा है' और 'एक था टाइगर' में बढ़िया काम करते देखा है! असी में सोचिये अगर फिल्म 'बैंग बैंग' में भी सलमान और कैट साथ होते तो कितना मज़ा आता!
- 11/12
गोलमाल अगेन में अजय देवगन की जगह सलमान खान
साल 2017 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में से एक 'गोलमाल अगेन' में अगर अजय देवगन की जगह सलमान खान होते तो फन डबल होता या नहीं?
- 12/12
क्रिश 3 में ऋतिक रोशन की जगह शाहरुख़ खान
शाहरुख़ लोगों के दिलों में बसते हैं और उन्हें सुपर हीरो बना कौन नहीं देखा चाहेगा? अगर क्रिश 3 में ऋतिक और प्रियंका की जगह शाहरुख़ और प्रियंका होते तो कितना मज़ा आता!
- share
- Tweet
रिलेटेड कंटेंट
The White Tiger रिव्यू
मैंने कई सालों पहले अरविंद अडिगा की ‘द व्हाइट टाइगर’ पढ़ी थी। ‘मैन बुकर प्राइज़’ विनिंग ये नॉवेल तब भ... और देखें
Wonder Woman 1984 रिव्यू
कहते हैं न ‘बी केयरफुल व्हाट यू विश फॉर’ (यानि सोच समझकर मांगें)... मेरे खयाल से वंडरवुमन के सीक्वल... और देखें
Shakeela रिव्यू
ऋचा चड्ढा और पंकज त्रिपाठी जैसे धांसू परफॉर्मर, साउथ की एडल्ट फिल्म स्टार के संघर्ष की रियल लाइफ कहानी औ... और देखें