ये 7 फ़िल्में सबूत हैं शाहरुख़ खान फ्लॉप देने के बाद कमबैक नहीं, ब्लॉकबस्टर कमबैक करते हैं !

    ये 7 फ़िल्में सबूत हैं शाहरुख़ खान फ्लॉप देने के बाद कमबैक नहीं, ब्लॉकबस्टर कमबैक करते हैं !

    शाहरुख़ खान भले ही बॉलीवुड के बादशाह हैं लेकिन इस बात में कोई शक नहीं है कि उनकी पिछली कई फ़िल्में खराब रही हैं। शाहरुख़ को लम्बे समय तक फ्लॉप फ़िल्में देने की आदत नहीं है और हाल के समय में आई उनकी फिल्मों की नाकामयाबी के चलते उन्हें ज़रूर तंग कर रही होगी। अब जब उनकी फिल्म जीरो जल्द ही बॉक्स ऑफिस पर रिलीज़ होने वाली है। सभी दर्शकों के साथ-साथ शाहरुख़ को भी अपनी इस फिल्म के हिट होने की काफी उम्मीद होगी। शाहरुख़ की फिल्म जीरो को काफी अच्छा रिस्पांस मिल रहा है और इसके हिट होने से किंग खान दोबारा बॉक्स ऑफिस के गेम्स की लिस्ट में शामिल हो जायेंगे।

    शाहरुख़ के फ़िल्मी इतिहास पर नज़र डाले तो आपको पता चलेगा कि वे हमेशा ही नीचे जाने के बाद बड़ी छलांग मारते हैं और गेम में वापस आ जाते हैं। अगर आप उनके रिकॉर्ड को देखेंगे तो आप जानेंगे कि शाहरुख़ सिर्फ कमबैक नहीं करते बल्कि ब्लॉकबस्टर कमबैक करते हैं।

    आइये आपको बताते हैं कैसे लगातार फ्लॉप देने के बाद शाहरुख़ खान ने दी ब्लॉकबस्टर फ़िल्में !

    1. कभी हां कभी ना - फ्लॉप

    7 Times SRK Made Blockbuster Comebacks After Delivering Flops!

    अंजाम - फ्लॉप

    7 Times SRK Made Blockbuster Comebacks After Delivering Flops!

    करण अर्जुन - ब्लॉकबस्टर

    7 Times SRK Made Blockbuster Comebacks After Delivering Flops!

    शाहरुख़ ने दो बैक टू बैक फ्लॉप फ़िल्में- कभी हां कभी ना और अंजाम दी थीं। इसके बाद उन्होंने साल 1995 में फिल्म करण अर्जुन के साथ एक ज़बरदस्त वापसी की और दर्शकों का दिल जीत लिया। 

    2. ज़माना दीवाना - फ्लॉप

    7 Times SRK Made Blockbuster Comebacks After Delivering Flops!

    गुड्डू - फ्लॉप

    7 Times SRK Made Blockbuster Comebacks After Delivering Flops!

    ओह डार्लिंग ये है इंडिया - फ्लॉप

    फ्लॉप को वितरित करने के बाद 7 टाइम्स एसआरके मेड ब्लॉकबस्टर कमबैक!

    दिलवाले दुल्हनिया ले जायेंगे- ब्लॉकबस्टर

    7 Times SRK Made Blockbuster Comebacks After Delivering Flops!

    जब एक ही साल में शाहरुख़ ने लगातार तीन फ्लॉप फ़िल्में दी थीं और सभी को परेशान कर दिया था। उसी साल में शाहरुख़ दिलवाले दुल्हनिया ले जायेंगे के साथ आये, जो उनके करियर की सबसे सफल फिल्म बनी। 

    3. चाहत - फ्लॉप

    7 Times SRK Made Blockbuster Comebacks After Delivering Flops!

    कोयला - फ्लॉप

    7 Times SRK Made Blockbuster Comebacks After Delivering Flops!

    येस बॉस - हिट

    7 Times SRK Made Blockbuster Comebacks After Delivering Flops!

    जब चाहत और कोयला जैसी बड़ी बजट वाली फ़िल्में बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप हुई तब शाहरुख़ एस बॉस जैसी फिल्म के साथ बड़े परदे पर आये। इस फिल्म ने उनकी जगह उन्हें वापस लौटाने में मदद की। 

    4. डुप्लीकेट - फ्लॉप

    7 Times SRK Made Blockbuster Comebacks After Delivering Flops!

    दिल से - फ्लॉप

    7 Times SRK Made Blockbuster Comebacks After Delivering Flops!

    कुछ कुछ होता है - ब्लॉकबस्टर

    7 Times SRK Made Blockbuster Comebacks After Delivering Flops!

    फिल्म डुप्लीकेट और दिल से से सभी को बड़ी-बड़ी उम्मीदें थीं लकिन दुर्भाग्य से ये दोनों ही फ़िल्में बॉक्स ऑफिस पर डूब गयीं। हालाँकि इसके बाद शाहरुख़ ने कुछ कुछ होता है जैसी फिल्म दर्शकों को दी, जिसने ना सिर्फ शाहरुख़ को बल्कि साड़ी इंडस्ट्री को बचा लिया था। 

    5. बादशाह - फ्लॉप

    7 Times SRK Made Blockbuster Comebacks After Delivering Flops!

    फिर भी दिल है हिंदुस्तानी - फ्लॉप

    फ्लॉप को वितरित करने के बाद 7 टाइम्स एसआरके मेड ब्लॉकबस्टर कमबैक!

    मोहब्बतें - सुपर हिट

    7 Times SRK Made Blockbuster Comebacks After Delivering Flops!

    अगले साल में जब शाहरुख़ की बादशाह और फिर भी दिल है हिन्दुस्तानी भी बॉक्स ऑफिस पर नहीं चली तो ट्रेड पंडितों ने उन्हें बड़े खिलाड़ियों की लिस्ट से ही निकाल दिया था। हालाँकि शाहरुख़, डायरेक्टर आदित्य चोपड़ा की डेब्यू फिल्म से उड़ते हुए वापस आये और उन्होंने इस फिल्म के बेस्ट एक्टर इन लीडिंग रोल का क्रिटिक अवार्ड भी जीता। 

    6. वन 2 का 4 - फ्लॉप

    फ्लॉप को वितरित करने के बाद 7 टाइम्स एसआरके मेड ब्लॉकबस्टर कमबैक!

    अशोका- फ्लॉप

    7 Times SRK Made Blockbuster Comebacks After Delivering Flops!

    कभी खुशी कभी गम - ब्लॉकबस्टर

    7 Times SRK Made Blockbuster Comebacks After Delivering Flops!

    आने वाले समय में भी शाहरुख़ की फिल्मों का फ्लॉप होना बंद नहीं हुआ लेकिन उन्होंने ब्लॉकबस्टर फिल्मों से कमबैक करना अपनी आदत बना ली। अशोका और वन 2 का 4 के बाद कभी ख़ुशी कभी ग़म उनकी ब्लॉकबस्टर कमबैक फिल्म बनी। 

    7. स्वदेस - फ्लॉप

    7 Times SRK Made Blockbuster Comebacks After Delivering Flops!

    पहेली - फ्लॉप

    7 Times SRK Made Blockbuster Comebacks After Delivering Flops!

    कभी अलविदा ना कहना - एवरेज

    7 Times SRK Made Blockbuster Comebacks After Delivering Flops!

    डॉन - हिट

    7 Times SRK Made Blockbuster Comebacks After Delivering Flops!

    अपने करियर के पीक पर आकर भी शाहरुख़ खान अपनी फिल्म पहेली और स्वदेस से कुछ ख़ास कमाल नहीं कर पाए थे। यहाँ तक कि उनकी बड़ी फिल्म कभी अलविदा ना कहना भी बड़े परदे पर कोई ख़ास कमाल नहीं दिखा पायी। हालाँकि कुछ महीनों बाद उन्होंने एक बार फिर फिल्म डॉन : द चेस बिगिन' से ज़बरदस्त वापसी की।

    तो जितने भी शाहरुख़ खान के फैन्स हैं और फिल्म फैन और जब हैरी मेट सेजल के फ्लॉप होने से मायूस हैं। उम्मीद मत छोड़ो, शायद शाहरुख़ आपके लिए आनंद एल राय की फिल्म जीरो के रूप में आप सभी के लिए एक ब्लॉकबस्टर फिल्म लेकर आ रहे हो? जैसा कि हमने कहा शाहरुख़ कमबैक नहीं करते, ब्लॉकबस्टर कमबैक करते हैं।