रणबीर कपूर की ये आने वाली 4 फ़िल्में बॉलीवुड में उनका खेल पलट देंगी !
- मार्टीनी शॉट्स
- अपडेट:
- लेखक: Pallavi Jaiswal (एडिटोरियल टीम)
बॉलीवुड में अपने एक्टिंग टैलेंट का लोहा मनवा चुके एक्टर रणबीर कपूर के पास कई फिल्मों के ऑफर पड़े हैं। अपने किरदारों में जान डालने वाले रणबीर को हमने ज़्यादातर एक दुखी इन्सान के रूप में देख है, जो अपना प्यार पूरा ना होने पर दुनिया से अलग रहता है। लेकिन इसके अलावा भी बहुत से ऐसे रोल्स है, जिनमें रणबीर ने कमाल किया है। अब वे संजय दत्त की बायोपिक 'संजू' में भी कमाल का काम करते नज़र आ रहे हैं। रणबीर की इस फिल्म का टीज़र रिलीज़ होने के चाँद मिनटों में ही हिट हो गया। ऐसे में ये बोलना गलत नहीं है कि बॉलीवुड में उनका भविष्य काफी उज्जल है।
और पढ़े: इन 6 सुपरफ्लॉप फिल्मों में नहीं चला रणबीर कपूर की एक्टिंग का जादू !
लेकिन इसके अलावा भी रणबीर के पास कई फ़िल्में हैं, जो बॉलीवुड में उनका गेम और बेहतर बना सकती हैं। आइये आपको बताते हैं रणबीर कपूर की आने वाली फिल्मों के बारे में -
संजू

जैसा कि हमने बताया संजय दत्त की बायोपिक 'संजू' में रणबीर कपूर मुख्य किरदार निभा रहे हैं। इस फिल्म का टीज़र आ चुका है और रणबीर के लुक्स देखकर आपके होश उड़ जायेंगे। ये एक मल्टी-स्टारर फिल्म है, जिसमें रणबीर के साथ विक्की कौशल, दिया मिर्ज़ा, सोनम कपूर, मनीषा कोइराला और परेश रावल होंगे। डायरेक्टर राजकुमार हिरानी की ये फिल्म 29 जून को रिलीज़ हो रही है।
ब्रह्मास्त्र

डायरेक्टर अयान मुखर्जी की इस फैंटसी फिल्म में रणबीर कपूर और आलिया भट्ट काम कर रहे हैं। ये फिल्म तीन हिस्सों में बनेगी और साल 2019 में रिलीज़ होगी।
और पढ़ें: रणबीर कपूर की ठुकराई इन 5 बॉलीवुड फ़िल्मों में काम कर रणवीर सिंह कमाया बड़ा नाम !
शमशेरा

डायरेक्टर करण मल्होत्रा की फिल्म 'शमशेरा' में रणबीर शमशेर सिंह डाकू का रोल निभा रहे हैं। रणबीर पहली बार किसी पीरियड ड्रामा फिल्म में काम करते नज़र आयेंगे। इस फिल्म में उनके साथ संजय दत्त और एक्ट्रेस वाणी कपूर होंगी। ये फिल्म साल 2019 में रिलीज़ होगी।
और पढ़ें: रणबीर कपूर के इंटिमेट सीन की तस्वीरें हुई वायरल !
डायरेक्टर लव रंजन की फिल्म

फिल्म 'सोनू के टीटू की स्वीटी' के डायरेक्टर लव रंजन के साथ रणबीर कपूर काम करने जा रहे हैं। इस फिल्म में उनके साथ अजय देवगन भी होंगे। अजय और रणबीर दोनों ही साथ काम करने को लेकर उत्साहित हैं और एक-दूसरे को बढ़िया कलाकार मानते हैं।
बकेट लिस्ट

माधुरी दीक्षित की मराठी फिल्म 'बकेट लिस्ट' में रणबीर कपूर कैमियो करते नज़र आयेंगे। इस फिल्म के ट्रेलर में भी रणबीर की झलक देखने को मिली थी। ये फिल्म जल्द रिलीज़ होगी।
- share
- Tweet
रिलेटेड कंटेंट
The White Tiger रिव्यू
मैंने कई सालों पहले अरविंद अडिगा की ‘द व्हाइट टाइगर’ पढ़ी थी। ‘मैन बुकर प्राइज़’ विनिंग ये नॉवेल तब भ... और देखें
Wonder Woman 1984 रिव्यू
कहते हैं न ‘बी केयरफुल व्हाट यू विश फॉर’ (यानि सोच समझकर मांगें)... मेरे खयाल से वंडरवुमन के सीक्वल... और देखें
Shakeela रिव्यू
ऋचा चड्ढा और पंकज त्रिपाठी जैसे धांसू परफॉर्मर, साउथ की एडल्ट फिल्म स्टार के संघर्ष की रियल लाइफ कहानी औ... और देखें