रिव्यू: जानिए ईशान खट्टर की फ़िल्म 'बियॉन्ड द क्लाउड्स' में क्या है ख़ास !
- मार्टीनी शॉट्स
- अपडेट:
- लेखक: Deepali Arya (एडिटोरियल टीम) Pallavi Jaiswal (एडिटोरियल टीम)
ईशान खट्टर की फिल्म ‘बियॉन्ड द क्लाउड्स’ आज थिएटर्स में रिलीज़ हो रही है। ट्रेलर आने के बाद से ही ये फिल्म चर्चा में है और लोग इस फिल्म का काफ़ी बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं। ‘बियॉन्ड द क्लाउड्स’ को अवार्ड विनिंग ईरानी फिल्म डायरेक्टर माजिद मजीदी ने डायरेक्ट किया है और इसका बैकग्राउंड म्यूजिक ए आर रहमान ने दिया है। ईशान खट्टर इस फ़िल्म से अपना एक्टिंग डेब्यू कर रहे हैं और उनके साथ लीड रोल निभा रही मालविका मोहनन की भी ये पहली फ़िल्म है।
आइए आपको बताते हैं इस फ़िल्म के बारे में-
ईशान खट्टर का किरदार
फिल्म में मुख्य किरदार निभा रहे ईशान खट्टर ने दर्शकों को काफी प्रभावित किया है और उनकी एक्टिंग को क्रिटिक्स ने बहुत पसंद किया है। फिल्म में ईशान ‘आमिर’ का किरदार निभा रहे हैं।

मालविका मोहनन का किरदार तारा
मालविका मोहनन का किरदार ‘तारा’ फिल्म का दूसरा मुख्य किरदार है। ‘तारा’, ‘आमिर’ की बहन है और उसी ने ‘आमिर’ को पाल-पोसकर बड़ा किया है। ट्रेलर में मालविका की परफॉरमेंस बहुत अच्छी लग रही है और उनकी एक्टिंग को भी अभी से ही काफी सराहा जा रहा है।

ये हैं फिल्म की ख़ासियत और कमियां
‘बियॉन्ड द क्लाउड्स’ उस अंधेरी दुनिया की कहानी है, जिसमें लोग गरीबी के चलते फंस जाते हैं और फिर बाहर निकलना बहुत मुश्किल हो जाता है। इस हालात में फंस कर लोग कितने नेगेटिव हो जाते हैं ये इस फिल्म को देखकर समझा जा सकता है।

रेटिंग्स
‘बियॉन्ड द क्लाउड्स’ बहुत अच्छी फ़िल्म है और इसकी कहानी आपके मन पर एक गहरा प्रभाव छोड़ेगी। हालांकि फ़िल्म में कुछ कमियां भी हैं, मगर इसके बावजूद ये फिल्म देखना आपको एक अलग क़िस्म का अनुभव देगा।

तो क्या आप ये फिल्म देखने जा रहे हैं?
- share
- Tweet
रिलेटेड कंटेंट
Wonder Woman 1984 रिव्यू
कहते हैं न ‘बी केयरफुल व्हाट यू विश फॉर’ (यानि सोच समझकर मांगें)... मेरे खयाल से वंडरवुमन के सीक्वल... और देखें
Shakeela रिव्यू
ऋचा चड्ढा और पंकज त्रिपाठी जैसे धांसू परफॉर्मर, साउथ की एडल्ट फिल्म स्टार के संघर्ष की रियल लाइफ कहानी औ... और देखें
AK vs AK रिव्यू
अनुराग कश्यप ने सालों अनिल कपूर को दो फिल्में ऑफर की थीं, लेकिन बात नहीं बनी, इस बार बात बन गई है औ... और देखें