ये होने चाहिए इन बॉलीवुड स्टार्स के न्यू ईयर रिज़ोल्यूशन !
- लिस्टिकल्स
- अपडेट:
बॉलीवुड स्टार्स अपनी एक्टिंग से लोगों को खूब एंटरटेन करते हैं। लेकिन कभी-कभी वो ऑफ़-स्क्रीन ऐसे काण्ड कर बैठते हैं कि उन्हें खुद रोना पड़ जाता है। अभी न्यू ईयर की शुरुआत ही हुई है और सब लोग न्यू ईयर रिज़ोल्यूशन ले रहे हैं। तो हमनेे सोचा कि क्यों न हम अपने बॉलीवुड स्टार्स को न्यू ईयर रिज़ोल्यूशन के लिए कुछ आईडिया दे डालें। आईए आपको बताते हैं-
1. सोनू निगम

सोनू निगम ने पिछले साल अपने एक ट्वीट में कहा था 'मैं मुस्लिम नहीं हूं लेकिन मुझे अज़ान की आवाज़ से जागना पड़ता है।' इसके लिए सोनू को ट्विटर ट्रोलिंग ही नहीं, बल्कि मीडिया और नेताओं का क्रिटिसिज्म भी झेलना पड़ा था। तो सोनू को दुबारा ऐसे पंगों में ना फँसना पड़े इसलिए उन्हें इस साल ये न्यू ईयर 'रिज़ोल्यूशन' लेना चाहिए कि वो अब से कानों में 'ईयर बड्स' लगा के सोएंगे।
2. कपिल शर्मा

टी. वी. कॉमेडी के बादशाह कपिल शर्मा ने एक बार अपने ट्वीट में लिखा था- 'ये हैं आपके अच्छे दिन ?' और इसके बाद बीजेपी सपोर्टर्स ने कपिल की जो खिंचाई की, उसके मज़े शाहरुख खान तक ने लिए। इसलिए कपिल को इस साल ये कसम खा लेनी चाहिए कि अब से वो सुबह सिर्फ़ योगा ही किया करेंगे... ट्वीट नहीं!
3. ऋतिक रौशन

पिछले साल कंगना रनौत ने अपने और ऋतिक के रिलेशनशिप पर चुप्पी तोड़ी और पूरे साल अलग-अलग इंटरव्यूज़़ में ऋतिक की खूब बुराई की। बात यहीं खत्म नहीं हुई, कंगना की बहन ने ऋतिक के भेजे हुए ई-मेल भी लीक कर दिए। इन दोनों की लड़ाई ने इस साल इतनी हद कर दी कि लोग भी इन दोनों के झगड़े से पक गए। ऋतिक रौशन को इस साल लोगों को ई-मेल न भेजने का रिज़ोल्यूशन ज़रूर लेना चाहिए । और वैसे भी, आजकल ई-मेल पर कौन चैट करता है यार!
4. संजय लीला भंसाली

पिछले साल जिस फ़िल्म का लोगों ने सबसे ज़्यादा इंतज़ार किया वो है संजय लीला भंसाली की फ़िल्म- पद्मावती। लेकिन इस फ़िल्म के चक्कर में भंसाली साहब को राजस्थान में थप्पड़ खाना पड़ा। इतना ही नहीं, उन्हें जान से मारने की धमकियां भी मिलीं। इस पर भी भंसाली को राहत नहीं मिली और उनकी फ़िल्म अब तक रिलीज़ नहीं हो पाई है। इससे पहले भी भंसाली की फ़िल्म रामलीला को 'राजस्थान॑॑' के राजपूतों का गुस्सा झेलना पड़ा था। इसलिए भंसाली को इस साल से राजस्थान जाना छोड़ देना चाहिए।
5. शिल्पा शेट्टी

शिल्पा शेट्टी को अब एक्टिंग के लिए कम, मगर योगा वीडियोज़ और परफ़ेकट फ़िगर के लिए ज़्यादा लाईमलाईट मिलती है। लेकिन शिल्पा को शायद ये बात याद नहीं रही और उन्होंने अपने यूट्यूब चैनल पर 'टर्की' पकाने की रेसिपी शेयर कर डाली। इसके लिए उन्हें फ़ैन्स का गुस्सा झेलना पड़ा। उन्हें ट्विटर पर खूब ट्रोल किया गया। तो शिल्पा शेट्टी को इस साल ये न्यू ईयर रिज़ोल्यूशन लेना चाहिए कि वो आब नॉन-वेज नहीं खाएंगी। और खाएंगी भी तो कम से कम उसकी रेसिपी नहीं शेयर करेंगी...
- 1/1
- share
- Tweet
रिलेटेड कंटेंट
Pati Patni Aur Woh(2019) रिव्यू
कार्तिक आर्यन की फिल्मों के बारे में एक सेट पैटर्न है, जिसे देखकर बहुतों को हंसी आती है, मज़ा आता है..... और देखें
Panipat रिव्यू
हिस्ट्री प्लस ग्रैंड, इस वक़्त बॉलीवुड का काफी पॉपुलर फ्लेवर है। लेकिन डायरेक्टर आशुतोष गोवारिकर ने ‘पानी... और देखें
Commando 3 रिव्यू
विद्युत जामवाल एक बार फिर 'कमांडो' फ्रेंचाइजी का तीसरा भाग लेकर हाजिर हैं। फिल्म में अदा शर्मा दोबारा... और देखें