ये हैं अभी तक की सबसे ज़्यादा रिजेक्ट की गयी बॉलीवुड फ़िल्में !
- मार्टीनी शॉट्स
- अपडेट:
- लेखक: Pallavi Jaiswal (एडिटोरियल टीम)
बॉलीवुड की ऐसी कई फ़िल्में हैं जिनसे जुड़ने से आप खुदको नहीं रोक सकते हैं। ये फ़िल्में पुरानी हो सकती है, जिन्हें हमने कई बार देखा हुआ है लेकिन फिर भी हमें उन्हें बार-बार देखना बहुत पसंद होता है। इतना ही नहीं बल्कि हम इन फ़िल्मों से जुड़ी बातों, जैसे उनके डायलॉग, स्क्रिप्ट और स्टार्स की बेहतरीन परफॉरमेंस की प्रशंसा करने से भी खुदको नहीं रोक पाते हैं।
लेकिन एक बात जो आपको जानकर हैरानी होगी वो ये कि कई एक्टर्स ने इन फिल्मों को करने के ऑफर को ठुकराया है। अगर फिल्म 'कुछ कुछ होता है' का उदाहरण ले तो बॉलीवुड के 7 एक्टर्स ने इस फिल्म को ठुकराया था।
झटका लगा न? इसीलिए आज हम आपको बता रहे हैं बॉलीवुड की अभी तक सबसे ज़्यादा रिजेक्ट की गयी 15 फिल्मों के बारे में -
- 1/14
कुछ कुछ होता है
रानी मुखर्जी के किरदार को ऐश्वर्या, ट्विंकल, तब्बू, उर्मिला और रवीना ने रिजेक्ट किया था! वहीं अजय देवगन और सैफ अली खान ने शाहरुख़ का किरदार ठुकराया था!
- 2/14
दिल धड़कने दो
करीना, रणबीर, दीपिका पादुकोण और रवीना टंडन ने फिल्म में प्रियंका, रणवीर, अनुष्का और शेफाली शाह के किरदार को ठुकराया!
- 3/14
कपूर एंड संस
मेकर्स के मुताबिक 6 एक्टर्स ने फवाद का किरदार ठुकराया था!
- 4/14
दिलवाले दुल्हनिया ले जायेंगे
सैफ अली खान और हॉलीवुड एक्टर टॉम क्रूज ने शाहरुख़ का किरदार ठुकराया था!
- 5/14
दिल तो पागल है
करिश्मा कपूर ने 'दिल तो पागल है' में निशा का किरदार निभाया था। ये किरदार यशराज ने करिश्मा से पहले 4 एक्ट्रेसेज़ - जूही चावला, मनीषा कोइराला, उर्मिला मातोंडकर और काजोल को ऑफर किया था। जहां काजोल को ये रोल ज़्यादा ख़ास नहीं लगा वहीं जूही माधुरी के साथ काम नहीं करना चाहती थीं। वहीं अजय देवगन ने शाहरुख़ खान का रोल निभाया था!
- 6/14
मुन्नाभाई एमबीबीएस
शाहरुख़ ने संजय और ऐश्वर्या, तब्बू और रानी ने ग्रेसी सिंह के किरदार को ठुकराया था!
- 7/14
बाहुबली
बाहुबली बॉलीवुड की फिल्म होती अगर बॉलीवुड स्टार्स ने इसका ऑफर ठुकराया ना होता! जॉन अब्राहम और विवेक ओबेरॉय ने भाल्लालदेव का रोल ठुकराया था! वहीं ऋतिक ने प्रभास, सोनम ने तमन्ना भाटिया का रोल और श्रीदेवी ने राजमाता शिवागामी के किरदार को ठुकराया था!
- 8/14
पद्मावती
फवाद खान और विक्की कौशल ने शाहिद का महारावल रतन सिंह का किरदार ठुकराया था!
- 9/14
डर
अजय और आमिर ने शाहरुख़ के किरदार को ठुकराया था!
- 10/14
बाज़ीगर
सलमान और अक्षय ने शाहरुख़ का ठुकराया था!
- 11/14
हम तुम
अगार ऋतिक और सैफ ने ये किरदार ना ठुकराया होता तो शायद सैफ को अपना नेशनल अवार्ड ना मिलता !
- 12/14
कभी अलविदा ना कहना
अजय और काजोल ने शाहरुख़ और रानी के किरदारों को ठुकराया था!
- 13/14
किक
प्रियंका चोपड़ा और दीपिका पादुकोण ने जैकलीन का किरदार ठुकराया था!
- 14/14
वीर ज़ारा
काजोल और ऐश्वर्या ने ज़ारा के किरदार को ठुकरा दिया था!
- share
- Tweet
रिलेटेड कंटेंट
Ajeeb Daastaans रिव्यू
लस्ट स्टोरीज, घोस्ट स्टोरीज के बाद करण जौहर की प्रोडक्शन कंपनी 'अजीब दास्तांस' ले आई है। और यकीन मानिए ह... और देखें
The Big Bull रिव्यू
अभिषेक बच्चन स्टारर ‘द बिग बुल’ रिलीज़ हो चुकी है और इस फिल्म के डायरेक्टर कुकी गुलाटी ने जिस हिम्मत (य... और देखें
Hello Charlie रिव्यू
आदर जैन लंबे समय से अपनी फिल्म 'हेलो चार्ली' को लेकर सुर्खियों में बने हुए थे। पिछले दिनों फिल्म का ट्... और देखें