- #Trending
Now
इन कारणों से विवादों में पड़ सकती है 'खलनायक' संजय दत्त की बायोपिक !
बॉलीवुड में ढेर सारे नायक हुए हैं, कुछेक महानायक भी हुए। लेकिन ‘खलनायक’ सिर्फ़ एक हुआ- संजय दत्त। लेकिन संजय दत्त बड़े अजीब किस्म के खलनायक हुए, आप ही सोचिए क्या कोई खलनायक भी ऐसा हो सकता है जिसे लोग दिल से खूब प्यार करते हों? सोचने से लगता है कि ये नहीं हो सकता, लेकिन असल में ऐसा ही है ! संजय दत्त को बॉलीवुड का ऑरिजिनल ‘बैड बॉय’ कहा जाता है। इसके कई कारण हैं, जिसमें से सबसे बड़ा कारण ये है कि वो हमेशा किसी न किसी तरह कानूनी पचड़े में फंसे ही रहे।
उनकी जिंदगी का शायद ही कोई ऐसा दौर हो जब वो क़ानून के सामने न खड़े हों। लेकिन तभी याद आता है वो संजय दत्त जिसका दिल एकदम खरा सोना है, मन में आ जाए तो किसी कि मदद के लिए अपनी सांसें तक गिरवी रख दे। ‘3 इडियट’ और ‘मुन्नाभाई एम बी बी एस’ जैसी फ़िल्में बनाने वाले डायरेक्टर राजकुमार हिरानी, 80-90 के दशक में बॉलीवुड के सुपरस्टार्स में से एक संजय दत्त पर बायोपिक बना रहे हैं। इस फिल्म में रणबीर कपूर संजय दत्त का किरदार निभा रहे हैं। फ़िल्म की शूटिंग पूरी हो चुकी है और ये फिल्म जल्द ही रिलीज़ के लिए तैयार होगी। लेकिन संजय दत्त जैसे कंट्रोवर्सियल स्टार की जिंदगी पर बनी फिल्म इतनी शांति से रिलीज़ हो पाएगी, ये मुश्किल है।आइए आपको बताते हैं कि क्यों विवादों में पड़ सकती है संजय दत्त की बायोपिक-
1. ड्रग्स की लत
ये बात किसी से छुपी नहीं है कि किसी समय संजय दत्त ड्रग्स के नशे में बुरी तरह डूबे हुए थे। ड्रग्स के लत के वजह से संजय कई सारे विवादों और कानूनी पचड़ों में भी पड़े। लेकिन संजय पर कभी भी इन सब बातों का असर पड़ता नहीं दिखा। एक तरह से देखा जाए तो उन्होंने क्राइम को ‘कूल’ सा बना दिया था। संजय दत्त दर्शकों के पसंदीदा अभिनेताओं में से एक हैं। ऐसे में अगर उनकी बायोपिक में ये हिस्सा रखा जाता है तो यंग ऑडियंस पर इसका कैसा असर होगा, इस बात के कारण विवाद की स्थिति बन सकती है।
2. अंडरवर्ल्ड कनेक्शन
1993 में मुम्बई में हुए सीरियल बम बलास्ट की जांच में सामने आया कि संजय का कनेक्शन मुंबई के अंडरवर्ल्ड माफिया से है। संजय पर आरोप था कि उन्होंने मुंबई बम धमाकों के आरोपी अबू सलेम और रियाज़ सिद्दीकी से हथियारों की एक डिलीवरी रिसीव की थी। संजय को टाडा क़ानून की अंतर्गत अरेस्ट भी किया गया। पुलिस से अपना गुनाह क़ुबूल करते हुए संजय ने अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के ख़ास सहयोगी अब्दुल क़यूम का नाम लिया, उनकी गवाही के दम पर पुलिस ने क़यूम को अरेस्ट भी किया। मुंबई बम ब्लास्ट मामले में संजय दत्त कई बार जेल गए, उनपर कई मुक़दमे चले और इस मुक़दमे के चलते उनके पिता, लीजेंड बॉलीवुड एक्टर सुनील दत्त भी बहुत परेशान रहे। संजय दत्त की बायोपिक से मुंबई बम ब्लास्ट मामले का भूत एक बार फिर सामने खड़ा हो सकता है।
3. संजय के कई सारे प्रेम सम्बन्ध
किसी वक़्त संजय का नाम बॉलीवुड एक्ट्रेस टीना मुनीम के साथ जोड़ा जाता था, वही टीना मुनीम जो आज अनिल अम्बानी की पत्नी हैं। इसके बाद उनकी पहली पत्नी ऋचा शर्मा के साथ उनका रिश्ता बहुत बेतरतीब रहा। पहले प्यार, फिर शादी, ऋचा का कैंसर से पीड़ित होना और आख़िरकार इस दुनिया को अलविदा कह जाना, ये सब संजय की जिंदगी का दुःख भरा हिस्सा रहा है। उनकी दूसरी पत्नी रिया पिल्लई के साथ उनका रिश्ता भी कुछ ख़ास खुशगवार नहीं रहा। काफी समय तक संजय का नाम बेहद पॉपुलर एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित के साथ भी जोड़ा गया। एक बार इन दोनों कलाकारों को डायरेक्ट करने वाले एक डायरेक्टर ने कहा था कि संजय सेट पर माधुरी के पीछे-पीछे ही लगे रहते थे और उन्हें ‘आई लव यू’ कहा करते थे। अगर उनके प्रेम संबंधों को फिल्म में दिखाया जाए तो बहुत पॉसिबल है कि किसी को ऐतराज़ हो आए।