जब 'शक्तिमान' ने ले ली बॉलीवुड की क्लास, उन्हें कहना पड़ा 'सॉरी शक्तिमान' !
- मार्टीनी शॉट्स
- अपडेट:
- लेखक: Deepali Arya (एडिटोरियल टीम) Subodh Mishra (एडिटोरियल टीम)
‘शक्तिमान’ यकीनन हम सबके बचपन का एक बेहद महत्वपूर्ण हिस्सा रहा है। ‘शक्तिमान’ की सबसे बड़ी खासियत ये थी कि वो हमारे इंडिया का पहला सुपरहीरो था। उसने हमें सिर्फ गोल-गोल घूमना ही नहीं सिखाया बल्कि बहुत सारी अच्छी बातें भी सिखाई। ‘शक्तिमान’ के एंड में एक सेगमेंट आता था जिसका नाम था ‘छोटी-छोटी मगर मोटी बातें।’ इस सेगमेंट में ‘शक्तिमान’ बच्चों को गलतियां करते हुए पकड़ता और उन्हें अच्छी सीख देता। बच्चे आपनी गलती मानकर, प्यार से कहते ‘सॉरी शक्तिमान।’
‘शक्तिमान’ तो पूरे इंडिया में खूब पॉपुलर हुआ ही, लेकिन ये ‘सॉरी शक्तिमान’ तो उससे भी ज़्यादा पॉपुलर हो गया। वक़्त के साथ लोग तो ‘शक्तिमान’ को भूलते गए मगर ‘सॉरी शक्तिमान’ वक़्त से भी आगे निकाल गया और आज तक बहुत ज़्यादा पॉपुलर है। तो हमने सोचा कि कैसा रहे अगर बॉलीवुड वाले अपनी गलती मानें और कहें ‘सॉरी शक्तिमान’ !
आइए आपको दिखाते हैं बॉलीवुड के ‘सॉरी शक्तिमान’ मीम, जिन्हें देखकर आप हंसी से लोटपोट हो जाएंगे-
'रेस 3' ने ऑडियंस के साथ जो किया है, वो बुरा है... नहीं, बहुत बुरा है। इस टॉर्चर से हमें सिर्फ एक ही आदमी बचा सकता है 'शक्तिमान !'

'रेस 3' से हमारे दिमाग की इतनी बुरी हालत हुई है कि हमने उसे एक बार नहीं, दो-दो बार 'शक्तिमान' के हवाले कर दिया।

'वीरे दी वेडिंग' में सोनम कपूर जाने क्यों बहुत गुस्से में थीं, इतना गुस्सा 'शक्तिमान' को नहीं पसंद आया !

हनी सिंह के गानों के बिना पार्टी पूरी नहीं होती, लेकिन इस बार हनी की किस्मत ख़राब थी और पार्टी के बीच में 'शक्तिमान' आ गया !

फिल्म 'गैंग्स ऑफ़ वासेपुर' के सरदार खान यानी मनोज बाजपाई का स्वैग ही अलग है। उन्हें बिना गाली-गलौज के बात करने में मज़ा ही नहीं आता, लेकिन जब 'शक्तिमान' घूम रहा हो तो भाईसाहब... आपको हर बात सोच समझ के बोलनी चाहिए।

'शक्तिमान' बहुत एडवांस है, इतना एडवांस कि उसने फिल्म 'संजू' रिलीज़ होने से पहले ही 'संजू' यानी रणबीर कपूर को धर लिया। अब 'संजू' और कर भी क्या सकता था ! उसे बोलना ही पड़ा- सॉरी शक्तिमान !

तो आपके लिए भी सलाह यही है कि भैया सावधान रहो, होश में रहो और 'रेस 3' जैसे स्यापे मत करो। वर्ना कहीं 'शक्तिमान' आ गया तो आपको चुपचाप कान पकड़कर 'सॉरी शक्तिमान' बोलना पड़ जाएगा।
- share
- Tweet
रिलेटेड कंटेंट
Wonder Woman 1984 रिव्यू
कहते हैं न ‘बी केयरफुल व्हाट यू विश फॉर’ (यानि सोच समझकर मांगें)... मेरे खयाल से वंडरवुमन के सीक्वल... और देखें
Shakeela रिव्यू
ऋचा चड्ढा और पंकज त्रिपाठी जैसे धांसू परफॉर्मर, साउथ की एडल्ट फिल्म स्टार के संघर्ष की रियल लाइफ कहानी औ... और देखें
AK vs AK रिव्यू
अनुराग कश्यप ने सालों अनिल कपूर को दो फिल्में ऑफर की थीं, लेकिन बात नहीं बनी, इस बार बात बन गई है औ... और देखें