जब बॉलीवुड के बड़े खानदानों के कम फेमस लोगों से की इन 12 सितारों ने शादी !
- मार्टीनी शॉट्स
- अपडेट:
- लेखक: Pallavi Jaiswal (एडिटोरियल टीम)
बॉलीवुड में कई बड़े परिवार काम कर रहे हैं। बॉलीवुड के सभी सितारों को हम सभी नहीं जानते हैं लेकिन ये भी सच है कि फ़िल्मी परिवार किसी ना किसी तरह से जुड़े होते हैं। हम कई ऐसे सितारों को जानते हैं जिन्होंने अपने को-स्टार या फिर इंडस्ट्री के किसी और सदस्य से शादी की है। लेकिन क्या आपको पता है कि बॉलीवुड में कई ऐसे भी सितारे हैं, जिन्होंने बॉलीवुड के कुछ बड़े खानदानों के कम फेमस लोगों से शादी की है? आइये हम आपको बताते हैं इनके बारे में -
- 1/12
कुणाल कपूर और नैना बच्चन
अमिताभ बच्चन के भाई के अजिताभ बच्चन की बेटी नैना बच्चन ने एक्टर कुणाल कपूर से शादी से की है!
- 2/12
शक्ति कपूर और शिवांगी
शिवांगी एक्ट्रेस पद्मिनी कोहलापुरी की बहन हैं!
- 3/12
कुमार और नम्रता दत्त
नम्रता सुनील और नरगिस दत्त की बेटी और संजय दत्त की बहन हैं! इसका मतलब संजय दत्त और कुमार गौरव जीजा साले हैं!
- 4/12
शर्मन जोशी और प्रेरणा चोपड़ा
प्रेरणा एक्टर प्रेम चोपड़ा की बेटी हैं!
- 5/12
ऋतिक रोशन और सुज़ैन खान
भले ही अब इन दोनों का डिवोर्स हो गया है लेकिन ऋतिक ने एक्टर संजय खान की बेटी और एक्टर ज़ायेद खान की बहन सुज़ैन से शादी की थी, जो खुद एक इंटीरियर डिज़ाइनर हैं!
- 6/12
राज कपूर और कृष्णा मल्होत्रा
कृष्णा के भाई प्रेम नाथ और राजेंद्र नाथ एक्टर्स थे!
- 7/12
फरदीन खान और नताशा माधवानी
नताशा गुज़रे ज़माने की एक्ट्रेस मुमताज़ की बेटी हैं!
- 8/12
अतुल अग्निहोत्री और अलवीरा खान
एक्टर और डायरेक्टर अतुल अग्निहोत्री ने सलमान खान की बहन और सलीम खान की बड़ी बेटी अलवीरा खान से शादी की है!
- 9/12
केतन देसी और कंचन कपूर
तूफ़ान और कूली जैसी फिल्मों के डायरेक्टर केतन ने शामी कपूर और गीता बाली की बेटी कंचन से शादी की है!
- 10/12
विकास भल्ला और पुनीता चोपड़ा
प्रेम चोपड़ा की दूसरी बेटी पुनीता ने एक्टर और सिंगर विकास भल्ला से शादी की है!
- 11/12
देवेन वर्मा और रूपा गांगुली
कॉमेडियन और एक्टर देवेन ने मशहूर एक्टर अशोक कुमार की बेटी से शादी की है!
- 12/12
राकेश रोशन और पिंकी
राकेश की पत्नी पिंकी फ़िल्मकार जे ओमप्रकाश से शादी की है!
- share
- Tweet
रिलेटेड कंटेंट
The White Tiger रिव्यू
मैंने कई सालों पहले अरविंद अडिगा की ‘द व्हाइट टाइगर’ पढ़ी थी। ‘मैन बुकर प्राइज़’ विनिंग ये नॉवेल तब भ... और देखें
Wonder Woman 1984 रिव्यू
कहते हैं न ‘बी केयरफुल व्हाट यू विश फॉर’ (यानि सोच समझकर मांगें)... मेरे खयाल से वंडरवुमन के सीक्वल... और देखें
Shakeela रिव्यू
ऋचा चड्ढा और पंकज त्रिपाठी जैसे धांसू परफॉर्मर, साउथ की एडल्ट फिल्म स्टार के संघर्ष की रियल लाइफ कहानी औ... और देखें