मिलिए बॉलीवुड के पॉपुलर विलेन्स के इन बच्चों से !

    मिलिए बॉलीवुड के पॉपुलर विलेन्स के इन बच्चों से !

    हमारी फिल्म इंडस्ट्री में अब पहले जैसी फिल्में नहीं बनती हैं, जब फिल्मों में खूंखार डाकू हुआ करते थे, एक चालाक दिमाग वाला विलेन होता था और कुछ ऐसे विलेन्स होते हैं जिससे परदे के बाहर तक लोग उनसे डरने लगे थे। इन विलेन्स ने परदे पर हीरों को पीछे छोड़ दिया था। इनकी एक्टिंग के लोग इतने दीवाने होते थे कि घर के बच्चों तक को इन्हीं के नाम से डराया जाता है। सिर्फ इतना ही नहीं इनके एक लाइन के डायलॉग ने फिल्मों में डायलॉग्स लेखन की कला को ही बदल दी। इन विलेन्स के बिना ये बेमिसाल फिल्में अधूरी होतीं।

    लेकिन क्या हम इन विलेन्स के परिवार और बच्चों के बारे में जानते हैं। नहीं ना? चलिए हम आपको मिलवाते हैं इन फेमस विलेन्स की बच्चों से-

    अमरीश पुरी और राजीव पुरी

     अमरीश पूरी उन विलेन्स में शामिल हैं जिन्होंने अपने अलग अलग अवतार से सालों तक लोगों को एंटरटेन किया है। वहीं उनके बेटे राजीव पुरी ने बॉलीवुड से दूरी बना कर रखी है। राजीव के बारे में बहुत कम जानकरी प्राप्त हो पाई है। वो अभी मरीन नेविगेटर के तौर पर काम कर रहे हैं।

    रजा मुराद और अली मुराद

    रजा मुराद को आपने नेगेटिव किरदार के साथ अच्छे रोल में भी देखा होगा। उनके बेटे अली मुराद फ़िलहाल बॉलीवुड की दुनिया से दूर हैं लेकिन वो बॉलीवुड में एंट्री लेना चाहते हैं। उन्होंने लंदन से थिएटर की ट्रेनिग भी ली है। वैसे ये हो सकता है की आगे आने वाले समय में आपको अली मुराद फिल्मों में दिखे।

    रंजीत और चिरंजीव

    फिल्मों में रंजीत का इतना खौफ़ था कि असल जिंदगी में भी लड़कियां उनसे दूर भागने लगती थी। अब उनके बेटे चिरंजीव भी फिल्म इंडस्ट्री में आना चाहते हैं लेकिन उनके पास अब तक किसी भी फिल्म का कोई ऑफर आया है। 

    अमजद खान और शादाब खान

    फिल्म ‘शोले’ के गब्बर के किरदार को शायद ही कोई भूल पाए। गब्बर के इस किरदार को अमजद खान ने निभाया था। हालाँकि अमजद खान कई फिल्मों में पॉजिटिव किरदार में भी दिखे हैं। अमजद के बाद उनके बेटे शादाब ने भी बॉलीवुड में कदम रखा, लेकिन वो फिल्मों में कुछ खास कमाल नहीं कर पाए। आपने अमजद के बेटे शादाब को फिल्म ‘राजा की आएगी बारात’ में रानी मुखर्जी के पति के रूप में देखा होगा।

    डैनी डेंजोंगपा और रिंग्जिंग डेंजोंगपा

    डैनी कई फिल्मों में विलेन बन कर अपना खतरनाक रूप दिखा चुके हैं। डैनी ने फिल्म ‘घातक’ में विलेन बन लोगो को इतना डराया था कि बरसों तक फिल्म के डायलॉग लोगों की ज़ुबान से नहीं उतरे थे। वहीं उनका बेटा रिंग्जिंग डेंजोंगपा भी पिता की तरह बॉलीवुड में एंट्री लेने की तैयारी कर रहे हैं। रिंग्जिंग विलेन नहीं बल्कि बतौर हीरो लॉन्च होना चाहते हैं। 

    गुलशन ग्रोवर और संजय ग्रोवर

    बैडमैन गुलशन ग्रोवर को कौन नहीं जानता इन्होने फिल्मों में अपनी अलग ही छाप छोड़ी हैं। वहीं इनके बेटे संजय ग्रोवर का एक्टिंग में कोई खास इंटरेस्ट नहीं है। हालाँकि उन्हें बहुत सी फिल्मों के ऑफर आये लेकिन उन्होंने इन किरदारों में दिलचस्पी नहीं दिखाई। संजय एक्टिंग से ज़्यादा एंटरटेनमेंट में बिज़नेस करने में ज़्यादा इंटरेस्टेड हैं। उन्होंने बिज़नेस ऑफ़ एंटरटेनमेंट में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की हुई है और फ़िलहाल संजय हॉलीवुड में एमजीएम स्टूडियो में बतौर प्रोग्रामिंग और एडमिनिस्ट्रेशन डायरेक्टर काम कर रहे हैं।

    शक्ति कपूर- श्रद्धा और सिद्धांत कपूर शक्ति

    कपूर कई फिल्मों में विलेन का रोल निभा चुके हैं। उनके बाद उनके दोनों बच्चे भी अब बॉलीवुड में एंट्री ले चुके हैं। आपने श्रद्धा को तो कई फिल्मों में देखा होगा। लेकिन अब उनके बेटे सिद्धांत भी फिल्म ‘हसीना पारकर’ में श्रद्धा के भाई के रूप में नज़र आयेंगे। 

    प्रेम चोपड़ा –पुनीता, रकिता और प्रेरणा चोपड़ा

    प्रेम चोपड़ा फिल्म इंडस्ट्री के बड़े वाले विलेन हैं। प्रेम परदे पर बेशक बहुत खतरनाक नज़र आते हो, लेकिन असल जिंदगी में बहुत सरल स्वाभाव के हैं। इनकी टीन बेटियां हैं पुनीता, रकिता और प्रेरणा चोपड़ा। तीनों ने फिल्म इंडस्ट्री से दूरी बनाई रखी है। जिसमें से प्रेरणा पने बॉलीवुड एक्टर सरमन जोशी से शादी की थी।

    किरण कुमार और विकास कुमार 

    एक्टर किरण कुमार के बेटे विकास को देख कर लग रहा है कि उन्हें बॉलीवुड में एंट्री ले लेनी चाहिए !