इन फिल्मों में इमरान हाशमी ने किसिंग नहीं, अपनी बेहतरीन एक्टिंग से दिल जीत लिया !
जब भी बॉलीवुड फिल्मों में किसिंग सीन्स की बात की जाती है, लोगों के दिमाग में बस एक ही नाम आता है- इमरान हाशमी। इमरान हाशमी को उनके किसिंग सीन्स की वजह से ‘सीरियल किसर’ भी कहा जाता है। इमरान की पहली फ़िल्म ‘फुटपाथ’ से ही क्रिटिक्स ने ये माना था कि इमरान एक अच्छे एक्टर हैं। इमरान के डेब्यू परफॉरमेंस पर मशहूर फिल्म क्रिटिक तरन आदर्श ने लिखा, ‘डेब्यूटेंट इमरान हाशमी ने बिना लाउड हुए अपना रोल निभाया है। वो पूरी तरह नेचुरल हैं, अगर उन्हें अच्छे रोल्स, डायरेक्टर और फ़िल्में मिलीं, तो वो कमाल कर देंगे।’ लेकिन ‘सीरियल किसर’ के टैग के पीछे इमरान का एक्टिंग टैलेंट दब गया। इमरान ने कुछ बहुत अच्छे रोल्स निभाए हैं और इन रोल्स में इमरान को देखने के बाद आप को भी यकीन हो जाएगा कि इमरान के एक्टिंग में भी बहुत दम है।
आइए आपको बताते हैं इमरान हाश्मी की वो फ़िल्में जिनमें उन्होंने दिखाया कि वो केवल सीरियल किसर ही नहीं, एक बेहतरीन एक्टर भी हैं-
1. शंघाई
2012 में आई इस फिल्म में इमरान ने पार्ट टाइम पोर्नोग्राफर ‘जोगिन्दर परमार’ का रोल निभाया था। इस रोल में इमरान को देखकर लोगों को यकीन ही नहीं हुआ कि ये इमरान हाशमी ही हैं। इस फिल्म में उनकी परफॉरमेंस इतनी बेहतरीन थी कि उन्हें इस फिल्म के लिए फिल्मफेयर में नॉमिनेशन भी मिला। इमरान की इस परफॉरमेंस के बारे में नामी फिल्म क्रिटिक अनुपमा चोपड़ा ने लिखा कि इस फिल्म के बाद लोग ‘किसिंग बॉय’ कहकर इमरान को ख़ारिज करना बंद कर देंगे।
2. आवारापन
‘आवारापन’ को बिना शक़ इमरान की टॉप 3 परफॉरमेंस में से एक कहा जा सकता है। इस फिल्म में इमरान ने बेहद गंभीर और इन्टेंस किरदार निभाया। इस फिल्म में इमरान की परफॉरमेंस के बारे में हिंदुस्तान टाइम्स के फ़िल्म क्रिटिक खालिद मोहम्मद ने लिखा कि इमरान की परफॉरमेंस ‘इन्टेंस है और उसपर यकीन किया जा सकता है।’
3. वन्स अपॉन अ टाइम इन मुंबई
इस फिल्म में अजय देवगन और कंगना रनौत जैसे बड़े-बड़े नाम होने के बावजूद लोग जब हॉल से निकले तो इमरान की एक्टिंग के फैन हो चुके थे। उनकी डायलॉग डिलीवरी इतनी ज़बरदस्त थी कि फिल्म देखकर हॉल से बाहर आते लोग इमरान की नक़ल करने लगे थे। अजय देवगन जैसे शानदार एक्टर के सामने इमरान बड़े आराम से टिके रहे, ये उनके एक्टिंग टैलेंट का शानदार कमाल था।
4. द डर्टी पिक्चर
बॉलीवुड में एक्टिंग के मामले में सबसे ऊपर गिने जाने वाले एक्टर्स विद्या बालन और नसीरुद्दीन शाह के साथ रहकर भी अगर किसी एक्टर का इम्प्रेशन ऑडियंस पर रह जाए, तो इससे अपने आप साबित हो जाता है कि वो एक्टर कितना टैलेंटेड है। इस फिल्म में इमरान की परफॉरमेंस देखकर केवल दर्शक ही नहीं, क्रिटिक्स भी उनके फैन हो गए थे।
5. एक थी डायन
विशाल भारद्वाज बॉलीवुड के सबसे बेहतरीन डायरेक्टर्स में से एक हैं और उनके साथ काम करने के लिए एक एक्टर को बहुत टैलेंटेड होना चाहिए। इस फिल्म में इमरान ने एक जादूगर का किरदार इतने बेहतरीन तरीके से बनाया कि डायरेक्टर विशाल भारद्वाज आज भी इमरान की तारीफ़ करते नहीं थकते।
6. गैंगस्टर
महेश भट्ट की इस शानदार फिल्म में इमरान का किरदार लोगों को बहुत पसंद आया था। उनकी बेहतरीन एक्टिंग देखकर फिल्म क्रिटिक्स भी उनकी तारीफ़ करने लगे थे। इमरान की परफॉरमेंस पर राजा सेन ने लिखा, ‘उन्होंने कोई गैरज़रूरी मेलोड्रामा नहीं दिखाया और बड़े रियल तरीके से अपना किरदार निभाया।’